MPPSC 2024 Admit Card: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) द्वारा आयोजित की जा रही राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड (MPPSC Exam Admit Card) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा का एडमिट कार्ड (MPPSC State Service Exam Admit Card) और राज्य वन सेवा परीक्षा का एडमिट कार्ड (MPPSC State Forest Service Exam Admit Card) आज 12 जून 2024 को जारी कर गया है. कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र डाउनलोड (MPPSC Admit Card Download) करनें में परेशानी न हो, इसके लिए हमनें नीचे डायरेक्ट लिंक (MPPSC Admit Card Direct Link) दे दिया है.
MPPSC Admit Card 2024 Direct Link
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रीलिम्स एग्जाम 2024 के एडमिट कार्ड (MPPSC 2024 Admit Card) परीक्षार्थी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड (MPPSC Admit Card 2024 Download) कर सकते है. एमपीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2024 के एडमिट कार्ड (MPPSC Prelims Admit Card 2024) मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट- mppsc.mp.gov.in पर रिलीज हुए है.
एमपीपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड (MPPSC Admit Card Download) करनें के लिए जरुरी एप्लीकेशन नंबर उम्मीदवारों को फॉर्म भरते समय प्राप्त हुए थे, ऐसे में अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर अपने फॉर्म की फोटोकॉपी से प्राप्त हो जाएंगे.
MPPSC Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download MPPSC Admit Card 2024)
- MPPSC Admit Card Download करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- mppsc.mp.gov.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर आ रहें ‘Admit Cards’ सेक्शन पर प्रेस करें.
- यहां MPPSC SSE/SFS Admit Card Link पर क्लिक करें.
- फिर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड ‘Login’ करें.
- स्क्रीन पर MPPSC 2024 Admit Card ओपन होगा.
- ‘Print’ पर क्लिक करकें MPPSC Admit Card 2024 Download कर लें.
MPPSC Exam 2024 Schedule
एमपीपीएससी स्टेट सर्विस और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा 23 जून 2024, रविवार को आयोजित होगी. परीक्षा में 2 प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन यानि जनरल स्टडीज और सामान्य अभिरुचि परिक्षण यानि जनरल एप्टीट्युड टेस्ट के होंगे. सुबह की प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन का पेपर होगा, जिसका समय प्रातः 10.00 बजे का रहेगा. इस पेपर के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 09.30 बजे का होगा.
सामान्य अभिरुचि परिक्षण के पेपर का टाइम दोपहर 02.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक का है. इस पेपर के लिए रिपोर्टिंग टाइम यानि उपस्थिति समय 01.45 बजे का है, लिहाजा परीक्षार्थी निर्धारित समय पर सेंटर पर उपस्थित होंगे.
Prelims Exam Schedule | ||
Paper | Exam Time | Reporting Time |
General Studies | 10:00 AM To 12:00 Noon | 09:30 AM |
General Aptitude Test | 02:15 PM To 04:15 PM | 01:45 PM |
MPPSC Admit Card 2024 Kab Aayega ? MPPSC Admit Card 2024 Release Date
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्टेट सर्विस और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस के पदों पर निकलीं भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा के प्रवेश-पत्र 2024 (MPPSC Pre Admit Card 2024) का इंतजार कर रहें उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. एमपीपीएससी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश-पत्र (MPPSC Pre Admit Card) आज 12 जून 2024 को जारी कर दिया गया है. एमपीपीएससी एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि (MPPSC Admit Card Release Date) 12 जून 2024 रहीं है.
MPPSC Admit Card 2024 Details
एमपीपीएससी राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड (MPPSC Prelims Exam Admit Card 2024) में परीक्षा केंद्र का नाम, पता और परीक्षा केंद्र का कोड लिखा होगा. साथ ही साथ प्रीलिम्स एग्जाम के प्रवेश-पत्र (MPPSC Admit Card) में परीक्षा तिथि, समय, रिपोर्टिंग टाइम और पेपर नेम लिखा रहेगा. एडमिट कार्ड (MPPSC Prelims 2024 Admit Card) से ही परीक्षार्थी को रोल नंबर प्राप्त होंगे. रोल नंबर के साथ एप्लीकेशन नंबर भी प्रवेश-पत्र (MPPSC Pre Admit Card) में लिखा होगा. इसके अलावा एडमिट कार्ड (MPPSC Pre Admit Card 2024) में कैंडिडेट का नाम, फादर का नाम, जन्म तिथि, कैटेगरी, जेंडर, दिव्यांगजन कैटेगरी, भूत-पूर्व सैनिक कैटेगरी, अभ्यर्थी का पता लिखा होगा. एडमिट कार्ड में परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश लिखे होंगे.
MPPSC Exam 2024 Guidelines
- परीक्षार्थी सेंटर पर प्रवेश-पत्र के साथ एक मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पासपोर्ट, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि में से कोई एक लेकर जाएंगे.
- अभ्यर्थी परीक्षा-कक्ष में उपस्थिति-पत्रक पर हस्ताक्षर करेंगे एवं निर्धारित स्थान पर अपने बाएँ हाथ के अँगूठे का निशान लगाएंगे. बाएँ हाथ का अँगूठा न होने पर दाएँ हाथ के अँगूठे का निशान अवश्य लगाएंगे.
- परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के संचार उपकरण जैसे- मोबाइल-फोन, पेजर तथा केलक्यूलेटर (किसी भी प्रकार का) आदि पूर्णतः प्रतिबंधित है.
- परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी के पास पेन्सिल, रबर, व्हाइटनर, मोबाइल, किसी भी प्रकार का संचार उपकरण होने पर अनुचित साधन के प्रयोग का प्रकरण दर्ज किया जाएगा.
- परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग रोकने के लिए परीक्षा-कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा.
- अभ्यर्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते हैं.
- चेहरे को ढककर परीक्षा-कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा.
- एसेसरीज जैसे :- बालों को बांधने का क्लचर या बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मेटेलिक या चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स या वॉलेट, टोपी आदि वर्जित है.
- अभ्यर्थी परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुँचे.
- परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.
- परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश-पत्र को अनिवार्य रूप से साथ में लाएँ.
- परीक्षा-कक्ष में निर्धारित अनुक्रमांक पर ही बैठें.
- प्रवेश-पत्र पर अंकित अनुक्रमांक (रोल नंबर) को ही ओ.एम.आर. शीट के निर्धारित स्थान पर लिखें तथा संबंधित गोले सही भरें.
- ओ.एम.आर. शीट में प्रश्न-पत्र के सेट के गोले को काले पेन से ध्यान से भरें, सेट का गोला न भरने पर या सही गोला न भरने पर मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। समस्त कार्य काले डॉट पेन से ही करें. ओ.एम.आर. शीट में सही उत्तर के गोले को भी काले डॉट पेन से ही भरें.
- अभ्यर्थी अपनी ओ.एम.आर. शीट कक्ष के वीक्षक के हाथ में ही सौंपेंसौं पेंएवं उनकी अनुमति पश्चात् ही कक्ष छोड़ें.
- ऐसे दिव्यांगजन अभ्यर्थी जिन्हें परीक्षा में सहलेखक की पात्रता है, वे सहलेखक के सभी अभिलेखों के साथ आवंटित परीक्षा केन्द्र में परीक्षा के एक दिन पूर्व केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर अनिवार्यत: अनुमति प्राप्त करें. तदनुसार दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु सुविधाजनक व्यवस्था की जा सकेगी.
- अभ्यर्थी अपने साथ पानी की एक पारदर्शी बॉटल साथ में रख सकते है.
MPPSC Admit Card 2024 Important Dates
Important Dates | |
Application Start Date | 19-01-2024 |
Application Last Date | 18-02-2024 |
Correction Date | 22 January To 20 February 2024 |
Exam Date | 23-06-2024 |
Admit Card Release Date | 12-06-2024 |
MPPSC Admit Card 2024 Important Link
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | State Service |
State Forest Service | |
Exam Date Notice | Click Here |
Admit Card | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About MPPSC Admit Card 2024
Ans. MPPSC Admit Card आज 12 जून 2024 को जारी हुआ है.
Ans. MPPSC Admit Card Download ऑफिसियल वेबसाइट- mppsc.mp.gov.in से करें.