MPPSC Prelims Admit Card 2023: यहां से डाउनलोड करें एमपीपीएससी प्री का एडमिट कार्ड

By | December 8, 2023

MPPSC Pre Admit Card 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा भर्ती के प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र (MPPSC Prelims Admit Card 2023) आज 8 दिसम्बर को जारी कर दिया गया है. MPPSC Pre Exam के Admit Card अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- mppsc.mp.gov.in पर अपलोड किये गए है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

MPPSC Pre Admit Card 2023 Direct Link

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (State Service Prelims Exam) का आयोजन रविवार 17 दिसम्बर को ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. MPPSC Prelims में दो प्रश्न पत्र होंगे. प्रथम प्रश्न पत्र (First Paper) 17 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जबकि द्वितीय प्रश्न पत्र (Second Paper) दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से शाम 4 बजकर 15 मिनट तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे (30 Minutes) पहले पहुंचना होगा. परीक्षा से 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे.

  • MPPSC Pre Exam Date : 17 December 2023
  • First Paper Time : 10 AM To 12 PM
    • Reporting Time : 9:30 AM
    • Closing Time : 9:45 AM
  • Second Paper Time : 2:15 PM To 4:15 PM
    • Reporting Time : 1:45 PM
    • Closing Time : 2:00 PM

MPPSC ने राज्य सेवा भर्ती के लिए 227 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर 22 सितम्बर से 8 नवंबर तक आवेदन मांगे थे. वैकेंसी में 70 पद अनारक्षित थे. जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Category) के लिए 55 पद, EWS Category के लिए 22 पद, अनुसूचित जाति (SC Category) के लिए 36 पद और अनसुचित जनजाति (ST Category) के लिए 44 पद आरक्षित थे. वहीं कुल 227 पदों में से महिलाओं (Female Candidates) हेतु 74 पद, भूतपूर्व सैनिकों (Ex-Service Men) के लिए 12 पद और 10 पद दिव्यांगजनों (PH Category) के लिए थे.

MPPSC Category Wise Vacancy Details
Category Number of Posts
General 70
OBC 55
EWS 22
SC 36
ST 44
Total 227

MPPSC Post Wise Vacancy Details

राज्य सेवा भर्ती (State Service Recruitment) में राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष हेतु 27 पद, उप पुलिस अधीक्षक के 22 पद, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के 17 पद, विकास खंड अधिकारी के 16 पद, नायब तहसीलदार के 3 पद, आबकारी उप निरीक्षक के 3 पद और मुख्य नगर पालिका अधिकारी (श्रेणी ग) के 17 पद तथा सहकारी निरीक्षक/सहकारी विस्तार अधिकारी के 122 पद शामिल है.

Post Name Number of Posts
राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष 27
उप पुलिस अधीक्षक 22
अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त 17
विकास खंड अधिकारी 16
नायब तहसीलदार 3
आबकारी उप निरीक्षक 3
मुख्य नगर पालिका अधिकारी (श्रेणी ग) 17
सहकारी निरीक्षक/सहकारी विस्तार अधिकारी 122
कुल 227

MPPSC Pre Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download MPPSC Pre Admit Card 2023)

  • MPPSC Pre Exam Admit Card Download करने के लिए mppsc.mp.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर Admit Card विकल्प का चयन करें.
  • उसके बाद अगले पेज State Service Exam के साइड में लिंक सेक्शन के अन्दर आइकन पर क्लिक करें.
  • अब Application Number, Date of Birth और Verification Code (Captcha Code) भरकर Login करें.
  • लॉग इन करने के बाद MPPSC Prelims Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Print बटन को दबाएं.

MPPSC SSE Selection Process 2023

स्टेट सर्विस भर्ती में अंतिम रूप से चयनित होने के लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC Prelims) में सफल होना होगा. प्रारंभिक परीक्षा में सभी आवेदक शामिल होंगे. प्रारंभिक परीक्षा समाप्त होने के बाद विभाग की ओर से क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की सूची जारी की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा (MPPSC Mains Exam) देंगे. वहीं मेन्स एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को विभाग साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाएगा. साक्षात्कार पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा एवं उनके वरीयता और अंक के अनुसार पद दिए जाएंगे.

  • Prelims Exam : All Applicants Are Eligible To Sit In Prelims Exam.
  • Mains Exam : Only Those Candidates Will Be Eligible Who Will Qualify Prelims Exam.
  • Interview : After Mains MPPSC Will Call Selected Candidates For Their Interview To Panel.

MPPSC Prelims Exam Pattern 2023

MPPSC द्वारा राज्य सेवा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा (SSE Prelims) का आयोजन ऑफलाइन ओएमआर शीट के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा में कुल 2 प्रश्न पत्र (Two Papers) होंगे. प्रथम प्रश्न पत्र में सामान्य अध्ययन (General Studies) और दुसरे प्रश्न पत्र में सामान्य अभिरुचि परिक्षण (General Aptitude Test) के सवाल होंगे. प्रत्येक प्रश्न में 200 अंको के 100 सवाल होंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए प्रत्येक पेपर हेतु 2 घंटे (120 Minutes) का समय दिया जाएगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

  • Exam Mode : Offline
  • Exam Type : MCQ Type
  • Total Papers : 2
  • First Paper : General Studies
    • Total Questions : 100
    • Total Marks : 200
    • Marks Per Questions : 2 Marks
    • Negative Marking : Not Applicable
    • Exam Duration : 2 Hours
  • Second Paper : General Aptitude Test
    • Total Questions : 100
    • Total Marks : 200
    • Marks Per Questions : 2 Marks
    • Negative Marking : Not Applicable
    • Exam Duration : 2 Hours

MPPSC SSE 2023 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 22 November 2023
Online Application Last Date 8 November 2023
Application Correction Date 25 October To 10 November 2023
Admit Card Release Date 8 December 2023
Prelims Exam Date 17 December 2023

MPPSC SSE 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
MPPSC Syllabus PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

FAQs About MPPSC Prelims 2023

Q. When Will Be MPPSC Prelims Admit Card 2023 Released?

Ans. MPPSC Prelims Admit Card Released On 8th December 2023.

Q. How To Download MPPSC Prelims Admit Card 2023?

Ans. Download MPPSC Prelims Admit Card From mppsc.mp.gov.in Website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *