MPTET Varg 3 Answer key 2024 Download: एमपीटेट वर्ग 3 आंसर की यहां से चेक करें

By | December 2, 2024

MP Primary School Teacher Eligibility Test Answer key 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MPTET Varg-3) की आंसर शीट 02 दिसंबर को जारी कर दी गई है. एमपीटेट वर्ग 3 आंसर-की (MPTET Varg 3 Answer key 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर अपलोड की गई है. MPTET Answer key 2024 चेक करने के लिए यहां लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी आंसर की एप्लीकेशन नंबर और टीएसी कोड के जरिए चेक कर सकते है.

👉 MPTET Varg 3 Answer key 2024 Check Link

अभ्यर्थियों को एमपीटेट वर्ग 3 की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है. यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न-उत्तर पर आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति 05 दिसंबर तक ऑनलाइन दर्ज कर सकता है. आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी को प्रश्न-उत्तर के लिए 50/- रुपए फीस जमा करवानी होगी.

एमपी एम्प्लॉइज सिलेक्शन बोर्ड की ओर से प्राइमरी स्कूल टीचर के लिए पात्रता परीक्षा (MPTET Varg-3 Exam) का आयोजन 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच किया गया था. शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में ऑनलाइन ली गई. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से 11.30 बजे तक और सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक ली गई.

एमपीटीईटी वर्ग 3 की परीक्षा में 1-1 अंक के कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे, प्रश्न-पत्र में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा-1, भाषा-2, गणित और पर्यावरण अध्ययन के 30-30 प्रश्न थे. प्रश्न-पत्र को हल करने की समयावधि 2.30 घंटे निर्धारित थी. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है.

MPTET Varg 3 Answer key 2024 Kaise Check Kare? (How to Check MPTET Varg 3 Answer key 2024)

  • MPTET Answer key Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर Hindi या English भाषा का चयन करें.
  • फिर अगले पेज पर Latest Updates सेक्शन में Online Question/Answer Objection – Primary School Teacher Eligibility Test – 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अभ्यर्थी अपना Application Number (आवेदन संख्या) और TAC Code (आपकी परीक्षा के प्रवेश पत्र पर अंकित है) दर्ज करके Login पर क्लिक कर दें.
  • एमपीटेट वर्ग 3 आंसर-की स्क्रीन पर ओपन हो हो जाएगी.

MPTET Varg 3 Exam 2024 Passing Marks

एमपीटीईटी वर्ग 3 की परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स कैटेगरी वाइज निर्धारित किए हुए हैं. एमपीईएसबी द्वारा जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक पासिंग मार्क्स निर्धारित है, तो ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांगजन के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत पासिंग मार्क्स निर्धारित है. एमपीटीईटी वर्ग 3 की वैलिडिटी आजीवन रहेगी.

Madhya Pradesh Primary School Teacher Eligibility Test 2024 Important Dates

Important Dates
MPTET 2024 Varg 3 Notification Release Date 27 September 2024
Online Application Form Date 01 October to 15 October 2024
Admit Card Release Date 04 November 2024
Exam Date 10 November to 30 November 2024
Answer Key Release Date 02 December 2024
Answer Key Objection Date 02 to 05 December 2024

MPTET 2024 Varg 3 Answer key Important Links

Important Links
MPTET 2024 Official Website Click Here
MPTET 2024 Varg 3 Notification PDF Download
MPTET Answer Key Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Question About MP TET Answer key 2024 Varg 3

Q. MPTET Varg 3 Answer key 2024 Kab Aayegi?

Ans. MPTET Varg 3 Answer key 02 दिसंबर को रिलीज कर दी गई है.

Q. MP TET Answer key 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. MPTET Varg 3 Answer key 2024 Official Website- esb.mp.gov.in पर रिलीज हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *