NEET UG Exam City Slip 2023: नीट यूजी एग्जाम सिटी यहां से चेक करें

By | April 30, 2023

NEET Exam City Allotment 2023: एनटीए द्वारा नीट यूजी एग्जाम सिटी 30 अप्रैल को जारी कर दी गई है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) की शहर सूचना (NEET UG Exam City Information) ऑफिसियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in उपलब्ध करवाई गई है. NEET Exam City Slip Download करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपनी एग्जाम सिटी डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते है.

NEET Exam City 2023 Direct Link

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG Exam 2023) का आयोजन 07 मई, रविवार को दोपहर 2.00 बजे शाम 5.20 बजे तक किया जाएगा. नीट यूजी परीक्षा का आयोजन भारत सहित विभिन्न देशों के 499 शहरों में ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. इस परीक्षा के पेपर में कुल 200 प्रश्न 720 अंकों के होंगे. जिसमें दो पार्ट A और B में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. पार्ट-A में फिजिक्स सब्जेक्ट के 35 प्रश्न, केमिस्ट्री के 35 प्रश्न और बायोलॉजी सब्जेक्ट के 70 प्रश्न होंगे. पार्ट-A के सभी प्रश्न परीक्षार्थी को हल करने अनिवार्य है. वहीं पार्ट-B में फिजिक्स सब्जेक्ट के 15 प्रश्न में से 10 प्रश्न, केमिस्ट्री के 15 प्रश्न में से 10 प्रश्न और बायोलॉजी सब्जेक्ट के 30 प्रश्न में से 20 प्रश्न हल करने होंगे.

परीक्षार्थी द्वारा प्रत्येक सवाल का सही उत्तर देने पर 04 अंक दिए जाएंगे. वहीं गलत उत्तर देने पर 01 अंक की कटौती की जाएगी. परीक्षा अलग-अलग कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगु ,उर्दू और पंजाबी भाषा शामिल है.

इस साल नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 20 लाख 87 हजार अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करवाया है, जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 9.02 लाख है. वहीं 11.08 लाख महिला अभ्यर्थी शामिल है.

NEET Exam City Kaise Check Kare? (How to Check NEET Exam City 2023)

  • नीट एग्जाम सिटी चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Candidate Activity’ सेक्शन में NEET (UG) 2023 City Display Link पर क्लिक करें.
  • अब अगले पेज अपना एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ डालकर सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • NEET Exam City Slip स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

NTA NEET 2023 Important Dates

NEET 2023 Important Dates
Online Application Start Date 06 March 2023
Online Application Last Date 13 April 2023
Exam City Release Date 30 April 2023
Admit Card Release Date 04 April 2023
Exam Date 07 May 2023

NTA NEET 2023 Important Links

NEET 2023 Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam City Check Click Here
Admit Card Download Available Soon
Telegram Channel Join Now

Question About NEET 2023

Q. NEET Exam City 2023 Kab Release Hogi?

Ans. नीट परीक्षा की शहर सूचना 30 अप्रैल 2023 को जारी कर दी गई है.

Q. NEET Exam City 2023 Kaise Dekhe?

Ans. नीट एग्जाम सिटी ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से या फिर यहां दिए प्रोसेस के अनुसार चेक कर सकते है.

Q. NEET Admit Card 2023 Kab Aayega?

Ans. नीट का एडमिट कार्ड 04 मई को रिलीज किया जाएगा.

Q. NEE 2023 Official Website Kya Hai?

Ans. नीट की ऑफिसियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in है. परीक्षार्थियों को एग्जाम सिटी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट इसी वेबसाइट पर मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *