Punjab Board 12th Result 2023: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट 24 मई, बुधवार को जारी कर दिए गए थे. पीएसईबी की ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in पर पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट (PSEB 12th Result 2023) चेक करने का लिंक आज 25 मई को सुबह 8.00 बजे एक्टिव हुआ हैं. हमने छात्रों की सुविधा के लिए साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट चेक करने हेतु नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया है. छात्र नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
PSEB 12th Result 2023 Direct link
इस साल पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा में छात्र-छात्राओं का कुल रिजल्ट 92.47 फीसदी रहा है, जिसमें 95.14% छात्राएं पास हुई हैं, तो 90.25% छात्र सफल रहे. आपको बता दें कि परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या कुल 2,96,709 थी. इसमें से 2,74,378 विद्यार्थी बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए है. वहीं 1,34,816 लडकियां परीक्षा में शामिल हुई थी, जिसमें से 1,28,266 छात्राएं सफल हुई है तथा 1,61,889 लड़कों में से 1,46,108 पास हुए है.
बोर्ड द्वारा बताया गया है कि गत वर्ष की तुलना में इस बार रिजल्ट में 3.52 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में लड़कों का पास प्रतिशत लडकियों की तुलना में कम रहा है. लड़कों का पास प्रतिशत 90.25 फीसदी रहा है, जबकि लड़कियों का रिजल्ट 95.14 फीसदी रहा है. राज्य की 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 500 में से 500 अंक हासिल कर दशमेश कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सार्दुलगढ़ (मनसा) में पढने वाली सुजान कौर ने किया है.
PSEB 12th Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check PSEB 12th Result 2023)
- PSEB 12th Result Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर ‘Result’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- फिर PSEB 12th Class Result Link पर क्लिक कर दें.
- अब रोल नंबर या नाम भरकर GO पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर Punjab Board Class 12th Result ओपन हो जाएगा.
- Print पर प्रेस करके PSEB 12th Result Download कर लें.
PSEB 12th Exam 2023 Important Dates
Important Dates | |
Exam Date | 20-02-2023 to 21-04-2023 |
Result Release Date | 24-05-2023 |
Result Link Active Date | 25-05-2023 |
PSEB 12th Exam 2023 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Time Table | PDF Download |
Topper List | PDF Download |
Merit List | PDF Download |
Result Stats | PDF Download |
Result Link | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About PSEB 12th Result 2023
Ans. PSEB 12th Result कल 24 मई को जारी हो गया था, आज 25 मई को पीएसईबी ने रिजल्ट चेक करने का लिंक भी एक्टिव कर दिया है.
Ans. PSEB 12th Result Check ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in से करें.