Punjab Board 8th Class Result 2023: पंजाब बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल, शनिवार को जारी कर दिया गया है. पंजाब बोर्ड कक्षा 8 का रिजल्ट (PSEB 8th Class Result 2023) पीएसईबी की ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in पर अपलोड किया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए हमने नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट रोल नंबर या नाम से चेक कर सकते हैं.
PSEB 8th Result 2023 Direct Link
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 8वीं की परीक्षा आयोजन 25 फरवरी से 22 मार्च 2023 तक किया गया था. परीक्षा में इस साल कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में 156491 लड़के और 141630 लडकियां शामिल हुई थी. परीक्षा में लड़के और लडकियों दोनों की कुल संख्या 298127 थीं.
इस साल पंजाब में आठवीं बोर्ड का कुल रिजल्ट 98.01 प्रतिशत रहा. 2 लाख 98 हजार 127 में से 2 लाख 92 हजार 206 लड़के-लडकियां परीक्षा में सफल रहे. आठवीं बोर्ड की परीक्षा में 1 लाख 52 हजार 433 लड़के परीक्षा पास करने में सफल रहे. लडकों का पास प्रतिशत 97.41 प्रतिशत रहा. वहीं 1 लाख 39 हजार 767 लड़कियां परीक्षा में पास हुई, जिनका पास प्रतिशत 98.68 फीसदी रहा.
PSEB 8th Result Kaise Dekhe? (How to Check PSEB 8th Class Result 2023)
- पंजाब बोर्ड आठवीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in पर जाना होगा.
- फिर होम पेज पर ‘Results‘ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- उसके बाद अगले पेज में ‘Middle Examination Result March 2023‘ के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अभ्यर्थी अपना रोल नंबर या फिर नाम दर्ज करके ‘Find Results‘ पर क्लिक कर दें.
- Punjab Board Class 8th Result ओपन हो जाएगा. ई-मार्कशीट प्रिंट करने के लिए Print का बटन दबाकर प्रिंटआउट निकाल सकते है.
FAQs About Punjab 8th Class Result 2023
Ans. पंजाब बोर्ड ने आठवीं क्लास का रिजल्ट 29 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया है.
Ans. पीएसईबी आठवीं का रिजल्ट ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से या फिर यहां बताए प्रोसेस के अनुसार चेक कर सकते है.
Ans. पंजाब कक्षा 8 का रिजल्ट पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in पर अपलोड है.