
Rajasthan PTET Counselling 2025: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा (VMOU) ने इस साल आयोजित हुई दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए. बीएड और बीएसी. बीएड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा पीटीईटी 2025 का रिजल्ट रिलीज करने के बाद काउंसलिंग हेतु शेड्यूल जारी कर दिया है. काउंसलिंग के जरिए अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर बीएड के लिए कॉलेज आवंटित किया जाएगा. पीटीईटी काउंसलिंग का शेड्यूल यहां दे दिया गया है. अभ्यर्थी 04 जुलाई से 16 जुलाई के बीच PTET Counselling Registration करवा सकेंगे.
पीटीईटी 2025 में प्रविष्ट सभी अभ्यर्थियों का बिना किसी कटऑफ के परिणाम जारी किया गया है. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पात्रता रखने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी इस टेस्ट में अपने प्राप्त अंकों के आधार पर 5000/- रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवा कर काउंसलिंग में भाग ले सकता है. अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु उनके द्वारा चयनित विकल्पों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी के संकाय, श्रेणी, उप श्रेणी एवं परीक्षा प्राप्तांक के अनुसार उपलब्ध सीटों पर मेरिट के आधार पर महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा.
अभ्यर्थी पाठ्यक्रम में अपने प्रवेश के अवसर को अधिक सुरक्षित करने की दृष्टि से महाविद्यालय चयन हेतु दिए जाने वाले विकल्प (Choices) मे अधिकतम विकल्प भरें. अभ्यर्थी सभी उपलब्ध महाविद्यालयों को विकल्प के रूप में चयन कर सकता है. महाविद्यालय विकल्प देने की कोई सीमा नहीं है. अभ्यर्थियों को महाविद्यालय चयन हेतु ऑप्शन भरने के लिए निर्धारित तिथि के पश्चात् अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा.
यदि किसी अभ्यर्थी को महाविद्यालय आवंटित नहीं होता है तो, उन्हें काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन फीस- 5000 रुपए में से 200 रुपए की कटौती करके 4800 रुपए रिफंड कर दिए जाएंगे. किन्तु महाविद्यालय आवंटित होने के उपरांत यदि कोई अभ्यर्थी ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करवाएगा या शेष शुल्क जमा नहीं करवाता है तो, उस स्थिति में अभ्यर्थी के 600 रुपए की कटौती करके 4400 रुपए रिफंड किए जाएंगे. रिफंड अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक खाते में ही किए जाएंगे, इसलिए सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के समय अपना बैंक विवरण जैसे- नाम, बैंक खाता संख्या, IFSC Code आदि सही तरीके से दर्ज करवाएं.
PTET Counselling Schedule 2025
दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए. बीएड और बीएसी. बीएड कोर्स के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 04 जुलाई से 16 जुलाई के बीच करवाना होगा. काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए 5000/- फीस निर्धारित की गई है. काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 17 जुलाई से 21 जुलाई के बीच कॉलेज चयन का विकल्प ऑनलाइन भरना होगा. वीएमओयू द्वारा फर्स्ट राउंड की कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 24 जुलाई को जारी की जाएगी.
PTET Counseling 2025 Details | Dates and Fees |
PTET Counseling 2025 Registration Date | 04 July to 16 July 2025 |
PTET College Choice Filling Date | 17 July to 21 July 2025 |
PTET 1st Allotment List 2025 Release Date | 24 July 2025 |
PTET Counselling Registration Fees | 5000/- Rupees |
PTET College Admission Fees | 22000/- Rupees |
PTET College Admission Fees Payment Date | 24 July 2025 to 29 July 2025 |
PTET College Reporting Date | 24 July 2025 to 30 July 2025 |
PTET Upward Movement Application Form Date | Date Not Announced |
PTET Upward Movement Result 2025 Date | Date Not Announced |
College Reporting After Upward Movement Date | Date Not Announced |
Rajasthan PTET Counseling 2025 Registration Process
पीटेट काउंसलिंग 2025 के लिए वीएमओयू ने शेड्यूल जारी करके अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में हिस्सा लेने की प्रक्रिया को अच्छी तरीके से समझाया है. जिन अभ्यर्थियों को पीटेट काउंसलिंग में भाग लेना है, वे नीचे दिए टेबल में काउंसलिंग नोटिस को डाउनलोड करके अच्छी तरीके से जांच लें.
PTET Counselling Registration 2025 Kaise Kare?
- VMOU PTET Counselling 2025 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- ptetvmoukota2025.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर Click Here for B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. 4 Year Course और Click Here for B.A. B.Ed. 2 Year Course दोनों अलग-अलग विकल्प दिए हुए हैं. अभ्यर्थी अपने कोर्स के अनुसार विकल्प का चयन करें
- उसके बाद ‘Register For Counselling‘ के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज में अपने रोल नंबर, काउंसलिंग आई-डी, अभ्यर्थी का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके पेमेंट का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
- फिर ‘Login‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- नेक्स्ट में पासवार्ड सेट करें और मांगी जाने वाली पर्सनल डिटेल्स भरें.
VMOU PTET 2025 Important Links
Important Links | |
PTET Counselling 2025 VMOU Official Website | Click Here |
PTET 2025 Counselling Schedule and Guidelines | PDF Download |
PTET Result 2025 | Click Here |
Question About VMOU PTET Counseling 2025
Ans. PTET Counselling 04 जुलाई से 16 जुलाई के बीच की जाएगी.
Ans. Official Website- ptetvmoukota2025.in अभ्यर्थी PTET Counselling Registration कर सकते है.