PSEB 12th Result 2024: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट कल 30 अप्रैल को जारी कर दिया था. पंजाब बोर्ड द्वारा बारहवीं क्लास के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ रिलीज किए गए हैं. पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (Punjab Board 12th Result 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in पर अपलोड किया गया है. पजांब 12th क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. रिजल्ट का लिंक आज 01 मई को एक्टिव हो गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट रोल नंबर या नाम से चेक कर सकते है.
इस साल पंजाब 12वीं बोर्ड का रिजल्ट ओवरऑल 93.04 प्रतिशत रहा है. इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 95.74% और लड़कों का पास प्रतिशत 90.74% रहा है. पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी 2024 से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की हुई थी. 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 2 लाख 84 हजार 452 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिनमें से 2 लाख 64 हजार 662 लड़के-लड़कियों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास की है.
Punjab Board 12th Result 2024 Kaise Dekhe? (How to Check Punjab Board 12th Result 2024)
- Punjab Board 12th Result Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर Results सेक्शन में जाएं.
- उसके बाद 12th Result पर क्लिक करें.
- अगले पेज में अपना रोल नंबर या नाम डालकर Find Result पर क्लिक कर दें.
- स्क्रीन पर Punjab Board 12th Class Result 2024 ओपन हो जाएगा.
- Print पर क्लिक करके PSEB 12th Marksheet Download कर लें.
Punjab Board 8th Class Result 2024 (PSEB 8th Result 2024)
पीएसईबी ने 8वीं बोर्ड का रिजल्ट भी 30 अप्रैल को जारी कर दिया है. इस साल आठवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 2 लाख 91 हजार 917 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 2 लाख 86 हजार 987 लड़के-लड़कियों ने 8वीं क्लास की परीक्षा पास कर ली है. पंजाब बोर्ड की 8th क्लास का ओवरऑल रिजल्ट 98.31 प्रतिशत रहा है. पंजाब बोर्ड 8वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां लिंक दिया हुआ है. नीचे दिया 8th बोर्ड रिजल्ट का लिंक आज 01 मई को एक्टिव हो गया है.
PSEB 8th Result 2024 Kaise Check Kare? (How to Check Punjab Board 8th Class Result 2024)
- पंजाब 8वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टेप टू स्पेप फॉलो करें-
- स्टेप-1. Punjab Board 8th Ka Result Check करने के लिए पंजाब बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in पर जाना होगा.
- स्टेप-2. होम पेज पर Results सेक्शन में जाएं.
- स्टेप-3. 8th Class Result पर क्लिक करें.
- स्टेप-4.अगले पेज में अपना रोल नंबर या नाम डालकर Find Result पर क्लिक कर दें.
- स्टेप-5. Punjab 8th Board Result 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
- स्टेप-6. PSEB 8th Class Marksheet Download करने के लिए Print का बटन दबाएं.
Punjab Board 12th Exam Result 2024 Important Dates
PSEB Result 2024 Important Dates | |
12th Board Exam Date | 13 February to 30 March 2024 |
12th Result Release Date | 30 April 2024 |
Result Link Active Date | 01 May 2024 |
Punjab Board Result 2024 Important Links
PSEB Result 2024 Important Links | |
PSEB Official Website | Click Here |
12th Class Result | Click Here |
8th Class Result | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Question About Punjab Board Class 12th Result 2024
Ans. PSEB Class 12 Ka Result 30 अप्रैल को रिलीज हो गया है.
Ans. Punjab Board 12th Class Result ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in से चेक कर सकते है.