Rajasthan 5th Board Result 2023: राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें

By | June 1, 2023

Rajasthan Board 5th Result 2023: शिक्षा विभागीय पंजीयक परीक्षाएं की ओर से आयोजित की गई 5वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज 01 जून को दोपहर 1.30 बजे जारी कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट (5th Class Result 2023) शाला दर्पण पोर्टल- rajshaladarpan.nic.in पर अपलोड किया गया है. हमने छात्रों की सुविधा हेतु 5वीं परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया है. छात्र अपना रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं.

👉 5th Class Result 2023 Direct Link

प्रदेश में 5वीं बोर्ड के एग्जाम 13 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया गए थे. इस साल 14,60,130 छात्रों ने पांचवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड 5th क्लास रिजल्ट में छात्रों को मार्क्स की जगह ग्रेड दिए जाने का प्रावधान है. बोर्ड द्वारा छात्रों को मार्क्स के अनुसार ग्रेड- A, B, C, D और ग्रेड- E दिया जाता है. किसी भी सब्जेक्ट में यदि छात्र को 33% से कम मार्क्स हासिल होते हैं तो, उसे ग्रेड- E दिया जाता है. बोर्ड एग्जाम में अगर किसी छात्र को एक या दो सब्जेक्ट में 33 फीसदी से कम मार्क्स आते हैं तो, उस सब्जेक्ट में सप्लीमेंट्री दी जाती. वहीं दो से अधिक सब्जेक्ट में 33 फीसदी से कम मार्क्स प्राप्त होने पर अनुत्तीर्ण यानी फेल कर दिया जाता है. यदि आपको ग्रेड वाइज मार्क्स चेक करने हैं, तो नीचे सारणी में दिए गए हैं.

बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन के लिए न्यूनतम 60 फीसदी मार्क्स की जरूरत होती है, वहीं सेकंड डिवीजन हेतु 45% से 59% मार्क्स और थर्ड डिवीजन पास होने के लिए 33% से 44% अंमार्क्स की आवश्यता रहती है.

5वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें? (How to Check 5th Class Result 2023)

  • 5वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने हेतु राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट- rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा.
  • फिर कक्षा 5th (प्राथमिक शिक्षा अधिगम) और अपना जिला सिलेक्ट करें.
  • अब अपने रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Search’ पर क्लिक कर दें.
  • सर्च पर क्लिक होते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए ‘Print’ का बटन दबाएं.

5th Board Result Grade System: 5वीं बोर्ड रिजल्ट ग्रेड वाइज मार्क्स

ग्रेड मार्क्स
E 0-32
D 33-50
C 51-70
B 71-85
A 86-100

Rajasthan Board 5th Class Result 2023 Important Dates

Exam Date 13 April to 21 April 2023
Result Release Date 01 June 2023

Rajasthan Board 5th Class Result 2023 Important Links

Official Website Click Here
Result Check Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Question About 5th Result 2023

प्रश्न: 5वीं का रिजल्ट कब आएगा?

उत्तर: राजस्थान बोर्ड पांचवीं का रिजल्ट 01 जून को जारी हो गया है.

प्रश्न: राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट कैसे देखें?

उत्तर: 5वीं कक्षा का रिजल्ट शाला दर्पण पोर्टल- rajshaladarpan.nic.in से या फिर यहां दिए डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *