Rajasthan CET 12th Level Result 2025 Score Card Download Link: राजस्थान सीईटी रिजल्ट 12th लेवल यहां से चेक करें

By | February 21, 2025

Rajasthan CET 12th Level Result 2025: सीनियर सेकंडरी लेवल सीईटी का स्कोर कार्ड 21 फरवरी को जारी कर दिया गया है. समान पात्रता परीक्षा परिणाम के मार्क्स (CET 12th Level Score Card 2025) ऑफिसियल वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in और राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. CET 12th Level Marks चेक करने के लिए यहां लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड एप्लीकेशन नंबर, और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से चेक कर सकते हैं

👉 CET 12th Level Score Card 2025 Download Link

👉 CET Result 12th Level 2024 Link

सीनियर सेकंडरी लेवल का सीईटी रिजल्ट गत 17 फरवरी को जारी हो गया था. जो अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए थे, वे शोर्टलिस्टेड किए गए. अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर पीडीएफ में दर्शाए गए थे.

सीनियर सेकंडरी लेवल की सीईटी परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से 22, 23 और 24 अक्टूबर को डबल पारी में ली गई थी. सीईटी की यह परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर आधारित थी. 05 दिसंबर को 12th लेवल सीईटी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी हो गई थीं. प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को दो दिन का समय भी दिया गया.

CET 12th Level Score Card 2025 Kaise Check Kare? (How to Check CET 12th Level Marks 2025)

  1. CET Score Card 2024 Check करने के लिए रिक्रूटमेंट पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर विजिट करनी होगी.
  2. होम पेज पर ‘Get Result’ का ऑप्शन चुनें.
  3. अगले पेज में एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर ‘Get Result’ पर क्लिक कर दें.
  4. CET Score Card 12th Level 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  5. ‘Print’ पर क्लिक करके CET 12th Level Score Card Download कर लें.

Final Answer Key CET 12th Level Download PDF

CET 12th Level Final Answer Key Links
Final Answer Key (S17) Exam Date 22-10-2024 1st Shift PDF Download
Final Answer Key (Q13) Exam Date 22-10-2024 2nd Shift PDF Download
Final Answer Key (R15) Exam Date 23-10-2024 1st Shift PDF Download
Final Answer Key (T19) Exam Date 23-10-2024 2nd Shift PDF Download
Final Answer Key (P12) Exam Date 24-10-2024 1st Shift PDF Download
Final Answer Key (V23) Exam Date 24-10-2024 2nd Shift PDF Download

Rajasthan CET 12th Level 2025 Passing Marks

CET Passing Marks: सीनियर सेकंडरी लेवल सीईटी एग्जाम पास करने के लिए अभ्यर्थियों की कैटेगरी के अनुसार मार्क्स निर्धारित किए गए हैं. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 300 अंकों में से कम से कम 120 अंक हासिल करने होंगे. वहीं एससी और एसटी के लिए न्यूनतम 105 अंक जरुरी है.

Candidates of CategoryMinimum Marks Out of 300
General, OBC and EWS120 Marks
SC, ST 105 Marks

Rajasthan CET 2025 Passing Percentage 12th Level Exam

CET Passing Percentage: सीईटी 12th लेवल के लिए पासिंग परसेंटेज कैंडिडेट्स की कैटेगरी के अनुसार निर्धारित है. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत और एससी, एसटी के कैंडिडेट्स को 35 प्रतिशत मिनिमम मार्क्स प्राप्त करने होते हैं.

Candidates of CategoryMinimum Percentage
General, OBC and EWS40%
SC, ST 35%

Rajasthan CET 12th Level Score Card 2025 Validity

CET 2025 Certificate Validity: 12th लेवल सीईटी स्कोर कार्ड की वैधता एक साल के लिए रहेगी. सीनियर सेकंडरी स्तर की सीईटी परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स स्कोर कार्ड जारी होने की तिथि से एक साल तक 12th लेवल की सीईटी के अंतर्गत होने वाली विभिन्न सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Rajasthan CET 12th Level Vacancy 2025-26

12th लेवल सीईटी अंतर्गत वर्ष 2025-26 में 12 सरकारी विभागों की विभिन्न पदों के लिए होने वाली भर्ती का विवरण यहां टेबल में दर्शाया हुआ है.

विभाग पद के लिए भर्ती
राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा विभाग वनपाल भर्ती
राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा विभाग छात्रावास अधीक्षक भर्ती
राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा विभाग लिपिक ग्रेड-II भर्ती
राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा विभाग कनिष्ठ सहायक भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग लिपिकवर्गीय सेवा विभागलिपिक ग्रेड-II भर्ती
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा) जमादार ग्रेड-II भर्ती
राजस्थान पुलिस विभाग कांस्टेबल भर्ती
राजस्थान पंचायती राज विभाग कनिष्ठ सहायक भर्ती
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा) कनिष्ठ सहायक भर्ती
राजस्थान कृषि उपज मंडी (मंडी समिति कर्मचारी) सेवा कनिष्ठ सहायक भर्ती
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कर्मचारी (संशोधन)लिपिक ग्रेड – II भर्ती
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा कनिष्ठ सहायक भर्ती

Rajasthan CET Result 12th Level 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Date 01 September to 01 October 2024
12th Level CET Exam Date 22, 23 And 24 October 2024
CET 12th Level Admit Card Release Date 14 October 2024
Provisional Answer Key Release Date 05 December
Objection Date Provisional Answer Key 07 December to 09 December 2024
CET Result 12th Level Release Date 17 February 2025
Final Answer Key Release Date 18 February 2025
CET 12th Level Score Card Release Date 21 February 2025

RSSB CET 12th Level Result 2025 Important Links

Important Links
Rajasthan CET Result 2025 Official Website RSMSSB
RSSB
Notification 12th Level CET PDF Download
Exam Schedule 12th Level CET 2024 PDF Download
CET 12th Level 2025 Result Link Click Here
Score Card Download CET 12th Level 2025 Click Here
Final Answer Key CET 12th Level Click Here
Telegram Channel Join Now

Question About Rajasthan CET Result 2025 Senior Secondary Level

Q. Rajasthan CET 12th Level Result 2025 Kab Aayega?

Ans. 12th Level CET Result 17 फरवरी को जारी कर दिया गया है.

Q. CET 12th Level Score Card 2025 Kab Aayega?

Ans. Rajasthan CET 12th Level Score Card 21 फरवरी को जारी कर दिया गया है.

Q. Rajasthan CET Result 2025 Official Website Kya Hai?

Ans. CET Senior Secondary Level Result 2025 Official Website- www.rssb.rajasthan.gov.in और राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर रिलीज होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *