Rajasthan CET Answer Key 2024 for Graduation Level: ग्रेजुएशन लेवल की सीईटी आंसर की यहां से चेक करें

By | November 20, 2024

RSMSSB CET Answer Key 2024 Graduation Level: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा इस साल ग्रेजुएशन लेवल के लिए आयोजित की गई सीईटी परीक्षा की आंसर-की आज 20 नवंबर 2024 को जारी कर दी गई है. ग्रेजुएशन लेवल सीईटी आंसर-की और मास्टर प्रश्न पत्र (CET Graduation Level Answer Key and Question Paper) ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए है. आंसर-की और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड के लिंक यहां टेबल में दे रखे हैं. अभ्यर्थी प्रारंभिक आंसर की और मास्टर प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

CET Answer Key Download Links
27 September 2024 (1st Shift) Answer Key
Question Paper
27 September 2024 (2nd Shift) Answer Key
Question Paper
28 September 2024 (1st Shift) Answer Key
Question Paper
28 September 2024 (2nd Shift) Answer Key
Question Paper

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ऑफिसियल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को 26 नवंबर से 28 नवंबर तक तीन दिन का समय दिया गया है. अभ्यर्थी मास्टर प्रश्न पत्र में शामिल प्रश्नों को आंसर की से मिलान कर लें. यदि किसी अभ्यर्थी को आंसर-की पर ऑब्जेक्शन हो तो, वह अपना ऑब्जेक्शन निर्धारित अवधि में दर्ज कर सकेंगे. ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न और प्रति उत्तर के लिए निर्धारित शुल्क 100/- जमा करवानी होगी. प्रारंभिक आंसर-की पर अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज करवाई जाने वाली आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज की जाएगी.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से ग्रेजुएशन लेवल की सीईटी परीक्षा 27 एवं 28 सितंबर को आयोजित की गई थी. सीईटी की यह परीक्षा दोनों दिन डबल पारी में ली गईं. पहली पारी की परीक्षा सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3.00 से शाम 6.00 बजे के बीच ली गई. समान पात्रता परीक्षा (Graduation Level CET 2024) ऑफलाइन ओएमआर शीट आधारित थी. स्नातक स्तर की इस सीईटी परीक्षा के लिए कुल 13,04,142 अभ्यर्थी पंजीकृत थे.

Rajasthan CET Answer Key Kaise Dekhe? (How to Check CET Answer Key 2024)

  1. CET Graduation Level Answer Key Check करने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. उसके बाद होम पेज पर ‘News Notification’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में ‘Candidate Corner‘ सेक्शन में Answer Key का ऑप्शन चुनें.
  4. अब यहां Common Eligibility Test (Graduation Level) Answer Key के लिंक Date & Shift Wise दिए हुए हैं.
  5. अभ्यर्थी CET Answer Key Date & Shift के अनुसार डाउनलोड कर सकते है.

CET Question Paper Kaise Download Kare? (How to Download CET Graduation Level Question Paper 2024)

  1. CET Graduation Level Question Paper Check करने के लिए आरएसएमएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. उसके बाद होम पेज पर ‘News Notification’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  3. अगले पेज में ‘Candidate Corner‘ सेक्शन में Question Paper का ऑप्शन चुनें.
  4. अब यहां Common Eligibility Test (Graduation Level) Master Question Paper के लिंक Date & Shift Wise दिए हुए हैं.
  5. अभ्यर्थी CET Graduation Level Question Paper Date & Shift के अनुसार डाउनलोड कर सकते है.

Rajasthan Graduation Level CET 2024 Post Details

राजस्थान सीईटी 2024 (Common Eligibility Test-Graduation Level) के अंतर्गत प्रदेश में विभागवार भर्ती पदों का विवरण इस प्रकार हैं-

विभाग का नामपोस्ट नाम
गृह रक्षा विभाग प्लाटून कमांडर
जल संशाधन विभाग जिलेदार और पटवारी
कोष एवं लेखा विभाग कनिष्ठ लेखाकार
राजस्व मंडल पटवारी और तहसील राजस्व लेखाकार
महिला अधिकारिता विभाग महिला पर्यवेक्षक
समेकित बाल विकास सेवा पर्यवेक्षक
कारागार विभाग उप जेलर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागछात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II
राजस्थान पंचायती राज विभाग ग्राम विकास अधिकारी
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड कनिष्ठ लेखाकार

Rajasthan CET 2024 Graduate Level Important Dates

Important Dates
Online Form Start Date 09 August 2024
Online Form Last Date 07 September 2024
Admit Card Release Date 19 September 2024
Exam Date 27 and 28 September 2024
Answer Key Release Date 20-11-2024
Answer Key Challenge Date 26 to 28 November 2024

RSMSSB CET Answer Key 2024 Important Links for Graduate Level

Important Links
Rajasthan CET 2024 Official Website RSMSSB Link
RSSB Link
Graduate Level CET 2024 Official Notification PDF Download
Exam Schedule PDF Download
Answer Key Objection Date Notice Click Here
Telegram Channel Join Now

Question About Rajasthan CET Graduate Level Answer Key 2024

Q. CET Answer Key 2024 Kab Aayegi?

Ans. RSSB CET Answer Key 2024 आज 20 नवंबर 2024 को रिलीज हुई है.

Q. Rajasthan CET Answer Key 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. CET Answer Key 2024 Official Website- rsmssb.rajasthan.gov.in और rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *