Rajasthan Chatrawas Adhikshak 15 Guna List 2024 PDF Download: यहां से राजस्थान छात्रावास अधीक्षक की 15 गुना लिस्ट देखें

By | May 31, 2024

Chatrawas Adhikshak 15 Guna List 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board- RSSB) ने 31 मई 2024 को स्नातक स्तरीय छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 की 15 गुना लिस्ट जारी कर दी थी. वहीं आज 5 जून को विभाग द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्तरीय छात्रावास अधीक्षक की 15 गुना लिस्ट भी जारी कर दी गई है. RSSB द्वारा 15 गुना लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है. हालांकि पीडीएफ डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

Hostel Superintendent 15 Guna List 2024 Direct Link
Graduation Level Click Here
12th Level Click Here

राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती की 15 गुना लिस्ट पीडीएफ में रिलीज की गई है. पीडीएफ में छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन नंबर अंकित है. छात्रावास अधीक्षक के एग्जाम में शामिल होने के लिए भर्ती पदों के 15 गुना कैंडिडेट लिस्ट का निर्धारण सीईटी में मिलें अंको के आधार पर हुआ है. छात्रावास अधीक्षक ग्रेड- II, जो कि ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट्स के लिए है, उसकी 15 गुना कैंडिडेट की लिस्ट की कट-ऑफ सीईटी स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 के आधार पर बनाई गई है.

वहीं छात्रावास अधीक्षक रिक्रूटमेंट 2024, जिसके लिए 12वीं पास युवक-युवतियों ने अप्लाई किया है, उसकी 15 गुना कैंडिडेट लिस्ट व कट ऑफ सीईटी सीनियर सेकेंडरी 2022 एग्जाम के आधार पर बनाई गई है. अर्थात् सीईटी में मिलें अंको के आधार पर बनाई गई है. छात्रावास अधीक्षक 2024 की 15 गुना लिस्ट आरएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in पर जारी हुई है.

Rajasthan Chatrawas Adhikshak 15 Guna List 2024 Kaise Dekhe ? (How To Check Rajasthan Chatrawas Adhikshak 15 Guna List 2024)

  1. Chatrawas Adhikshak 15 Guna List 2024 PDF Download करनें के लिए सबसे पहले- rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Latest News सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब Hostel Superintendent 15 Guna List पर क्लिक करें.
  4. स्क्रीन पर Chatrawas Adhikshak 15 Guna List ओपन हो जाएगी, तथा Rajasthan Chatrawas Adhikshak 15 Guna List Download हो जाएगी.
  5. Chatrawas Adhikshak 15 Guna List PDF में एप्लीकेशन नंबर सर्च करकें अपना नाम देख लें.

Rajasthan Chatrawas Adhikshak Total Form Fill Up 2024

राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती स्नातक एवं सीनियर सेकेंडरी लेवल पर करवाई जा रही है. स्नातक स्तरीय छात्रावास अधीक्षक (Graduation Level Hostel Superintendent) हेतु कुल 1 लाख 58 हजार आवेदन किए गए थे. वहीं सीनियर सेकेंडरी स्तरीय छात्रावास अधीक्षक (12th Level Hostel Superintendent) के लिए करीब 1 लाख 45 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

  • Chatrawas Adhikshak (Graduation Level) : Approx 1,58,000
  • Chatrawas Adhikshak (12th Level) : Approx 1,45,000

Rajasthan Chatrawas Adhikshak 15 Guna List 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 20-02-2024
Application Last Date 20-03-2024

Chatrawas Adhikshak Grade-II (335 Posts) Exam Date

28-07-2024

Chatrawas Adhikshak (112 Posts) Exam Date

01 And 02 August 2024

15 Guna List Release Date -Chatrawas Adhikshak Grade-II (335 Posts)

31-05-2024

15 Guna List Release Date -Chatrawas Adhikshak (112 Posts)

5 June 2024

Rajasthan Chatrawas Adhikshak 15 Guna List 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Chatrawas Adhikshak Grade- II
Chatrawas Adhikshak
Exam Date Notice Click Here
15 Guna List Chatrawas Adhikshak Grade- II
Chatrawas Adhikshak
Telegram Channel Join Now

FAQs About Chatrawas Adhikshak 15 Guna List 2024

Q. Chatrawas Adhikshak 15 Guna List Kab Aayegi?

Ans. छात्रावास अधीक्षक स्नातक स्तरीय भर्ती की 15 गुना लिस्ट जारी कर दी गई थी. जबकि सीनियर सेकेंडरी स्तरीय (12th Level) छात्रावास अधीक्षक की 15 गुना लिस्ट 5 जून को जारी कर दी गई है.

Q. Chatrawas Adhikshak 15 Guna List Kaise Check Kare?

Ans. छात्रावास अधीक्षक 15 गुना लिस्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in से चेक कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *