Rajasthan ECG Technician Vacancy 2023: राजस्थान में निकली ईसीजी तकनीशियन के पदों पर बम्पर भर्ती

By | June 22, 2023

Rajasthan ECG Technician Bharti 2023: राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शिफू), जयपुर द्वारा ई.सी.जी. तकनीशियन के पदों पर भर्ती करवाने का विज्ञापन (Rajasthan ECG Technician Notification) जारी कर दिया गया है. शिफू द्वारा कुल 241 पदों पर भर्ती करवाने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. फॉर्म भरने के इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई (Rajasthan ECG Technician Vacancy 2023 Apply) ऑनलाइन माध्यम में 22 जून 2023 से कर सकते है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि (Rajasthan ECG Technician Last Date) 21 जुलाई 2023 तय की गई है.

18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार इस भर्ती में फॉर्म भर सकते है. फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार न्यूनतम 12वीं पास विज्ञान वर्ग से होना चाहिए. विज्ञान वर्ग के बायोलॉजी और मैथमेटिक्स दोनों स्ट्रीम के अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए योग्य है. 12वीं पास के साथ उम्मीदवार के ई.सी.जी. तकनीशियन का 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और बोनस अंको के आधार पर होगा. अनुभव के आधार पर 10 से 30 बोनस मार्क्स उम्मीदवारों को दिए जाएंगे. लिखित परीक्षा में 12वीं साइंस स्तर और ई.सी.जी. तकनीशियन डिप्लोमा कोर्स स्तर के सवाल पूछे जाएंगे.

Rajasthan ECG Technician Bharti 2023 Overview

Recruitment Organization Board State Institute of Health & Family Welfare (SHIFU) Rajasthan
Recruitment Name Rajasthan ECG Technician Recruitment 2023
Advt No. ECG/2023/5614
Post Name ECG Technician
Total Post 241
Last Date to Apply 21 July 2023
Mode of Apply Online
Job Location Rajasthan
Official Website sihfwrajasthan.com
Telegram Channel Join Now

Rajasthan ECG Technician Bharti 2023 Post Details- पद संख्या की जानकारी

Category Non TSP TSP Backlog Vacancies
UR 70 09 --
EWS 18 -- --
OBC 38 -- --
MBC 09 -- --
SC 29 -- 16
ST 21 06 25
Total 185 15 41
241 Post

Rajasthan ECG Technician Bharti 2023 Important Dates- महत्वपूर्ण तिथियां

ई.सी.जी. तकनीशियन भर्ती में आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि 22 जून 2023 है. इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2023 है. 21 जुलाई ही आवेदन फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि रखी गई है.

  • Application Start Date: 22-06-2023
  • Application Last Date: 21-07-2023
  • Fee Payment Last Date: 21-07-2023

Rajasthan ECG Technician Bharti 2023 Application Fees- आवेदन शुल्क

राजस्थान ई.सी.जी तकनीशियन भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी क्रीमी लेयर और एमबीसी क्रीमी लेयर वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी क्रीमी लेयर और एमबीसी नॉन क्रीमी लेयर कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 350 रुपए एप्लीकेशन फीस भरनी होगी. इसके अलावा एससी और एसटी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 250 रुपए है.

  • General: Rs. 500/-
  • OBC Creamy Layer: Rs. 500/-
  • MBC Creamy Layer: Rs. 500/-
  • EWS: Rs. 350/-
  • OBC Non Creamy Layer: Rs. 350/-
  • MBC Non Creamy Layer: Rs. 350/-
  • SC: Rs. 250/-
  • ST: Rs. 250/-

Rajasthan ECG Technician Bharti 2023 Eligibility- योग्यता

राजस्थान ई.सी.जी. तकनीशियन भर्ती 2023 में भारत के किसी भी राज्य के महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता विज्ञान संकाय में 12वीं पास के साथ 2 वर्ष का ई.सी.जी. तकनीशियन डिप्लोमा कोर्स रखी गई है. अभ्यर्थी यदि 12वीं पास है और उसके पास किसी राज्य, केन्द्रीय या राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल से 2 वर्ष का ई.सी.जी. तकनीशियन डिप्लोमा कोर्स किया है, तो वह फॉर्म भरने के लिए योग्य है. इसी के साथ फॉर्म भरने हेतु अभ्यर्थी के लिए राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है. उम्मीदवार को राजस्थानी संस्कृति तथा देवनागरी लिपि का ज्ञान भी होना चाहिए.

  • Education Qualification:
    • 12th Pass in Science Stream (PCM/PCB) with 2 Years Diploma in ECG Technician.
    • अभ्यर्थी राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए.
    • देवनागरी लिपि और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान अभ्यर्थी को होना चाहिए.

Rajasthan ECG Technician Bharti 2023 Age Limit- आयु सीमा

राजस्थान ई.सी.जी. तकनीशियन भर्ती 2023 में 18 से 40 वर्ष के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. जनरल कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के अलावा अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छुट दी जाएगी. जनरल वर्ग की महिला तथा ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एमबीसी, एससी और एसटी वर्ग के पुरुष कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी. वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एमबीसी, एससी और एसटी की फीमेल कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी. विगत 3 वर्षों में भर्ती न होने के कारण सभी वर्गो को अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की और छूट दी जाएगी.

Category Gender Age Limit Age Relaxation
General Male 18-43 Years 3 Years
Female 18-48 Years 8 Years
EWS/ OBC/ MBC/ SC/ ST Male 18-48 Years 8 Years
Female 18-53 Years 13 Years

Rajasthan ECG Technician Bharti 2023 Salary- वेतन

ई.सी.जी. तकनीशियन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-8 के तहत सैलरी दी जाएगी. वेतन के अलावा अन्य भत्ते व सरकारी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी.

Rajasthan ECG Technician Bharti 2023 Selection Process- चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा होगी. यह परीक्षा भर्ती की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के स्तर पर होगी यानि ई.सी.जी. तकनीशियन व 12वीं स्तर के सवाल प्रश्न पत्र में पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र के कुल अंक को फाइनल मेरिट लिस्ट में 70% किया जाएगा. 30% अंक ई.सी.जी. तकनीशियन के काम के अनुभव के आधार पर बोनस अंक के रूप में मिलेंगे. यदि अभ्यर्थी ने किसी राज्य या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त प्राइवेट या सरकारी संस्था में ई.सी.जी तकनीशियन के पद पर कार्य किया है, तो वहां पर जितने साल काम किया है, उसी के आधार पर बोनस अंक मिलेंगे. यदि उम्मीदवार ने 1 वर्ष कार्य किया है तो 10 बोनस अंक दिए जाएंगे. 2 वर्ष कार्य किया है, तो 20 बोनस अंक मिलेंगे. और 3 वर्ष कार्य किया है, तो 30 बोनस मार्क्स मिलेंगे. अधिकतम 30 नंबर ही बोनस के रूप में दिए जाएंगे. फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और बोनस के आधार पर बनाई जाएगी. लिखित परीक्षा के कुल अंको को 70 प्रतिशत और बोनस अंको को 30 प्रतिशत किया जाएगा तथा फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी.

Rajasthan ECG Technician Bharti 2023 Important Documents- महत्वपूर्ण दस्तावेज

ई.सी.जी. तकनीशियन भर्ती का फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित महवपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता रहेगी.

  • Jan-Aadhar Card (जन-आधार कार्ड), Aadhar Card (आधार कार्ड), वोटर आईडी कार्ड (Voter Card), Pan Card (पेन कार्ड) या Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस) में से कोई एक.
  • Experience Certificate (अनुभव प्रमाण-पत्र) 1 से 3 वर्ष का उपलब्ध हो तो.
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण-पत्र).
  • Birth Certificate (जन्म प्रमाण-पत्र).
  • Character Certificate (चरित्र प्रमाण-पत्र)
  • Marriage Certificate (विवाह प्रमाण-पत्र).
  • 10th Marksheet (दसवीं मार्कशीट).
  • 12th Marksheet (बारहवीं मार्कशीट).
  • ECG Technician 2 Year Diploma Certificate (ईसीजी तकनीशियन 2 वर्ष डिप्लोमा प्रमाण-पत्र)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर).
  • Email ID (ई-मेल आईडी).
  • Widow Certificate (विधवा प्रमाण-पत्र या पति की मृत्यु का प्रमाण-पत्र).
  • Divorced Certificate (विवाह विच्छेद प्रमाण पत्र).
  • Ex-Serviceman Certificate (भूतपूर्व सैनिक प्रमाण-पत्र)

Rajasthan ECG Technician Bharti 2023 Form Kaise Bhare- आवेदन कैसे करें?

  1. राजस्थान ई.सी.जी. तकनीशियन का आवेदन फॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- rajswasthya.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ECG Technician Apply Online पर क्लिक करें.
  3. अब Mobile Number भरें तथा रजिस्ट्रेशन करें.
  4. अगले पेज में अन्य सामान्य जानकारी नाम, पता इत्यादि भरें.
  5. फिर महत्वपूर्ण दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें साथ ही फोटो, सिग्नेचर इत्यादि भी अपलोड करें.
  6. अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट अवश्य निकाल लें.

Rajasthan ECG Technician Bharti 2023 Important Links- महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
Official Website Click Here
Short Notification PDF Download
Full Notification PDF Download
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Rajasthan ECG Technician Bharti 2023

Q. Rajasthan ECG Technician Salary Kya Hai?

Ans. Rajasthan ECG Technician Ki Salary पे मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत दी जाएगी.

Q. Rajasthan ECG Technician Bharti Ki Last Date Kya Hai?

Ans. राजस्थान ई.सी.जी. तकनीशियन भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2023 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *