Rajasthan High Court Admit Card 2023: राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

By | February 24, 2023

Rajasthan high court LDC admit card 2023: राजस्थान उच्च न्यायालय ने लिपिक ग्रेड-II (Clerk Grade II), कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) और कनिष्ठ न्यायिक सहायक (Junior Judicial Assistant) की भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र 24 फरवरी को जारी कर दिया है. राजस्थान हाई कोर्ट एडमिट कार्ड (high court LDC admit card 2023) अधिकारिक वेबसाइट- hcraj.nic.in पर अपलोड है. Rajasthan High Court LDC Admit Card Download करने हेतु नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया है. अभ्यर्थी यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

High Court LDC Admit Card Direct Link

राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (JJA), लिपिक ग्रेड द्वितीय (Clerk Grade II) और जूनियर असिस्टेंट (JA) की भर्ती परीक्षा 12 मार्च एवं 19 मार्च को दोपहर 12.00 बजे 2.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के पेपर में तीन पार्ट में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. पार्ट-A में 50 प्रश्न हिंदी के, पार्ट-B में 50 प्रश्न अंगेजी के और पार्ट-C में 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान (GK) के होंगे.

हाई कोर्ट एलडीसी की यह लिखित परीक्षा पास करने बाद अभ्यर्थियों को कंप्यूटर टेस्ट देना होगा. जिसमें हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग हेतु पेपर-1 लिया जाएगा. कंप्यूटर में हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट 25-25 नंबर का रहेगा. वहीं Efficiency Test (दक्षता परिक्षण) के लिए 50 नंबर का पेपर-2 होगा.

हाई कोर्ट की इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को दो वर्ष तक यानी परिवीक्षाकाल अवधि में प्रतिमाह 14 हजार 600 रुपए पारिश्रमिक के रूप में दिए जाएंगे. वहीं जो अभ्यर्थी परिवीक्षाकाल अवधि को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेंगे, उनका बाद में नियमानुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या L-5 के अनुसार पे-स्केल 20 हजार 800 से 85 हजार 900 रुपए वेतन होगा.

Rajasthan High Court Vacancy 2023 Post Wise Details

राजस्थान हाई कोर्ट की इस भर्ती परीक्षा के जरिए अलग-अलग विभागों में लिपिक ग्रेड द्वितीय, कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ न्यायिक सहायक के कुल 2756 पद भरे जाएंगे. राजस्थान उच्च न्यायालय की इस भर्ती के विभागवार पदों का विवरण नीचे सारणी में दे दिया गया है.

Rajasthan High Court LDC Vacancy Details
विभाग पद पद संख्या
राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट 320
राजस्थान ज्यूडिशियल अकेडमी क्लर्क ग्रेड-II 4
राजस्थान स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी जूनियर असिस्टेंट 18
राजस्थान डिस्ट्रिक्ट कोर्ट क्लर्क ग्रेड-II 2054
राजस्थान डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी जूनियर असिस्टेंट 360
टोटल पोस्ट 2756

Rajasthan High Court Admit Card 2023 Kaise Download Kare

  • High Court LDC Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- hcraj.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Recruitment‘ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • अगले पेज में ‘Admission Card‘ पर क्लिक करें.
  • फिर ‘Login’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Login’ पर कर दें.
  • अब ‘Admission Card‘ पर क्लिक करें.
  • RHC LDC Admit Card 2023 Download हो जाएगा.

Rajasthan High Court LDC Vacancy 2023 Important Dates

Rajasthan High Court Vacancy Important Dates
Online Application Start Date 22 August 2022
Online Application Lastt Date 22 September 2022
Admit Card Release Date 24 February 2023
Exam Date 12 & 19 March 2023

Rajasthan High Court LDC Vacancy 2023 Important Links

Rajasthan High Court Vacancy Important Links
RHC Official Website Click Here
RHC LDC Vacancy Official Notification PDF Download
RHC Admit Card Download Click Here

Questions About RHC LDC Admit Card 2023

Q. High Court LDC Admit Card Kab Aayega?

Ans. राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी का एडमिट कार्ड 24 फरवरी को रिलीज हो गया है.

Q. Rajasthan High Court Admit Card 2023 kaise download kare?

Ans. राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी का एडमिट कार्ड ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से या फिर यहां बताए प्रोसेस के अनुसार डाउनलोड करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *