Rajasthan LDC 15 Guna List 2024: एलडीसी भर्ती की 15 गुणा लिस्ट यहां से चेक करें

By | June 7, 2024

Clerk Grade-II and Junior Assistant Direct Recruitment 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्तर की लिपिक ग्रेड- II और कनिष्ठ सहायक भर्ती की 15 गुणा लिस्ट 07 जून को जारी कर दी गई है. एलडीसी भर्ती की 15 गुणा लिस्ट (LDC 15 Guna List 2024) ऑफिसियल वेबसाइट-rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है. LDC 15 Guna List 2024 Download करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी लिस्ट में अपने सेकंडरी लेवल सीईटी रोल नंबर चेक कर सकते है.

LDC 15 Guna List 2024 Direct Link

राज्य में लिपिक ग्रेड 2 & Jr Asst भर्ती परीक्षा के लिए कुल 4197 पदों हेतु लगभग 3 लाख अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए गए हैं. भर्ती परीक्षा सीनियर सेकंडरी लेवल सीईटी के अंतर्गत होने के कारण तीन लाख में से रिक्त पदों के 15 गुना के हिसाब से लगभग 70,000 आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है.

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) द्वारा लिपिक ग्रेड- II और कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए शासन सचिवालय लिपिक ग्रेड II के 584 पद, राजस्थान लोक सेवा आयोग के लिपिक ग्रेड II हेतु 61 पद और राज्य के अधीनस्थ विभाग/कार्यालय के 3552 कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती की जाएगी.

Rajasthan LDC Vacancy 2024 Post Details

विभाग का नामपद का नामकुल पद
शासन सचिवालयलिपिक ग्रेड II584
राजस्थान लोक सेवा आयोगलिपिक ग्रेड II61
राज्य के अधीनस्थ विभाग/कार्यालयकनिष्ठ सहायक3552

LDC 15 Guna List 2024 Kaise Check Kare?

  • एलडीसी भर्ती की 15 गुना लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट-rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर ‘Latest News’ सेक्शन में ‘LDC Grade II / Junior Assistant 2024 : Roll No. List of Qualifying Candidates for Mains Exam’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • एलडीसी 15 गुना लिस्ट पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • इस लिस्ट में अभ्यर्थी अपने सीनियर सेकंडरी लेवल सीईटी रोल नंबर चेक कर लें.

Rajasthan LDC Recruitment 2024 Important Dates

Important Dates
Application Form Start Date 20 February 2024
Application Form Last Date 20 March 2024
15 Guna List Release Date 07 June 2024
Exam Date 11 August 2024

RSMSSB LDC 15 Guna List 2024 Important Links

Important Links
RSSB Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
15 Guna List PDF Download
Telegram Channel Join Now

Question About Rajasthan LDC 15 Guna List 2024

Q. LDC 15 Guna List 2024 Kab Aayegi?

Ans. RSSB LDC 15 Guna List 07 जून को जारी कर दी गई है.

Q. Rajasthan LDC 15 Guna List 2024 Kaise Download Kare?

Ans. LDC 15 Guna List 2024 Download यहां डायरेक्ट लिंक से कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *