Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 Cut Off Marks: पशु परिचर का रिजल्ट यहां से चेक करें

By | April 3, 2025

Rajasthan Pashu Parichar Result 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा पशु परिचर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 03 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. Rajsthan Animal Attendant Result 2025 Official Website- www.rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. राजस्थान पशु परिचर का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी हुआ है, जिसमें सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के रोल नंबर दर्शाए गए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए यहां लिंक दिया हुआ है, अभ्यर्थी पीडीएफ फॉर्मेट में अपना रोल नंबर और कैटेगरी वाइज कट ऑफ चेक कर सकते है. पशु परिचर भर्ती परीक्षा के मार्क्स (Animal Attendant Score Card 2025) बाद में जारी होंगे.

Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 PDF Download Link

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) की पशु परिचर भर्ती परीक्षा 01, 02 और 03 दिसंबर को आयोजित की गई थीं. यह भर्ती परीक्षा प्रतिदिन डबल शिफ्ट में ली गई. फर्स्ट शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे के बीच लिया गया. वहीं सेकंड शिफ्ट के एग्जाम का टाइम दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक था

पशु परिचर की भर्ती परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट के माध्यम से ली गई. पशु परिचर की इस भर्ती परीक्षा में 1-1 अंक के कुल 150 प्रश्न पूछे गए. प्रश्न पत्र में सेकंडरी स्तर के बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ट प्रकार) के प्रश्न दिए गए. प्रश्न पत्र भाग- ‘अ’ और भाग-‘ब’ दो भागों में विभाजित था. प्रश्न पत्र के भाग- ‘अ’ में 105 प्रश्न थे, जिसमें माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान में दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला और सामदायिक आदि के प्रश्न समाविष्ट थे. वहीं भाग-‘ब’ 45 प्रश्न दिए गए. इनमें पशु पालन से संबंधित – पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, दूध उत्पादन, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारागाह विकास, पशु से संबंधित बीमारियां- रोकथाम के उपाय, पशु टीकाकरण आदि सामान्य ज्ञान के प्रश्न दिए गए.

पशु परिचर की इस भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 24 जनवरी को जारी कर दी गई थीं. अभ्यर्थियों को 28 जनवरी से 30 जनवरी के मध्य तीन दिन तक प्रोविजनल आंसर-की पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने मौका भी दिया गया.

Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 Kaise Check Kare?

  • Pashu Parichar Result and Cut off Marks Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर Latest News सेक्शन में Direct Recruitment Animal Attendant 2023: List of Selected Candidates for Phase-II के लिंक पर क्लिक करें.
  • Animal Attendant Result 2024 PDF ओपन हो जाएगी, जिसमें आप अपना रोल नंबर और कट ऑफ चेक कर सकते है.

Rajasthan Animal Attendant Vacancy 2024-25 Post Details

इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 6 हजार 433 पशु परिचर के पदों भर्ती की जाएगी. इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5 हजार 713 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 720 पद निर्धारित किए हुए हैं.

  • Post Name : Animal Attendant
  • Post of Non TSP Area : 5713
  • Post of TSP Area : 720
  • Total Post : 6433

RSSB Animal Attendant Recruitment 2024-25 Important Dates

Important Dates
Online Application Form Date 19 January to 17 February 2024
Admit Card Release Date 22 November 2024
Exam Date 01 December to 03 December 2024
Answer Release Date 24 January 2025
Answer Key Objection Date 28 January to 30 January 2025
Result Release Date 03 April 2025

RSSB Pashu Parichar Result 2025 Important Links

Important Links
Official Website Link-1
Link-2
Official Notification PDF Download
Exam Schedule PDF Download
Answer Key PDF Download
Question Paper PDF Download
Result and Cut off Marks PDF Download
Telegram Channel Join Now

Question About Rajasthan Animal Attendant Result 2025

Q. Pashu Parichar Result 2025 Kab Aayega?

Ans. RSSB Pashu Parichar Result 03 अप्रैल को जारी कर दिया गया है.

Q. Pashu Parichar Result 2025 PDF Kaise Download Kare?

Ans. Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 Official Website- www.rssb.rajasthan.gov.in या फिर यहां दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *