Rajasthan Roadways Conductor Admit Card 2025: राजस्थान रोडवेज कंडक्टर एडमिट कार्ड यहां से निकालें

By | October 30, 2025

Rajasthan Roadways Conductor Exam City 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा रोडवेज कंडक्टर भर्ती की एग्जाम सिटी 31 अक्टूबर को जारी कर दी गई है. रोडवेज परिचालक की शहर सूचना पर्ची (Rajasthan Conductor Exam City Slip 2025) राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है. RSSB Roadways Conductor City Slip 2025 Download करने के लिए यहां लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपनी एग्जाम सिटी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते है.

Conductor Exam City 2025 Link

रोडवेज परिचालक भर्ती परीक्षा का आयोजन 06 नवंबर को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे के बीच होगा. परिचालक की यह भर्ती परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट आधारित होगी. प्रत्येक प्रश्न के आगे पांच विकल्प/गोले अंकित रहेंगे, जिसमें पहले चार विकल्प/गोले- A, B, C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पांचवां विकल्प/गोला-E जोकि अनुत्तरित प्रश्न से संबंधित होगा. अभ्यर्थी को ओएमआर-उत्तर पत्रक पर संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु पहले चार विकल्प/गोला- A, B, C और D में से किसी एक को बॉल पॉइंट पेन से गहरा करना होगा. यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो, उन्हें पांचवां विकल्प/गोला-E को गहरा करना होगा. इस भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं हैं.

Rajasthan Roadways Conductor Bharti 2025 Exam Pattern

रोडवेज कंडक्टरकी इस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र में 1-1 अंक के कुल 100 प्रश्न होंगे. प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान में राजस्थान का क्षेत्र, स्थिति, जिले, संस्कृति, रीति-रिवाज, इतिहास, भौगोलिक परिस्थितियां, मौसम, खनिज, फसलें एवं प्रमुख उद्योग तथा यातायात नियम, प्राथमिक उपचार और आपातकालीन स्थितियों के बारे में सवाल पूछे जाएंगे. वहीं गणित में जोड़ना, घटाना, गुणा-भाग, लाभ-हानि, औसत, प्रतिशत के सवाल होंगे. साथ ही सामान्य अंग्रेजी और हिंदी के प्रश्न होंगे. ये सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान ही रहेंगे.

Roadways Conductor Exam City 2025 Kaise Check Kare?

  • Conductor City Intimation Slip Download करने के लिए राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Notice Board सेक्शन में ‘Click here to know your Exam District location (Direct Recruitment of Conductor 2024)’ का ऑप्शन चुनें.
  • अगले पेज में अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक कर दें.
  • RSSB Conductor Exam City 2025 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

Roadways Conductor Admit Card 2025 Kaise Download Kare?

  • Conductor Admit Card 2025 Download करने के लिए राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Admit Card‘ का ऑप्शन चुनें.
  • अगले पेज में ‘Direct Recruitment of Conductor 2024के ठीक सामने ‘Get Admit Card‘ के लिंक पर क्लिक करें.
  • नेक्स्ट में अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके Get Admit Card के बटन पर क्लिक कर दें.
  • RSSB Conductor Admit Card 2025 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • Roadways Conductor Admit Card Download करने के लिए Print पर क्लिक करें.

RSSB Roadways Conductor Vacancy 2025 Post Details

इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 500 पदों पर रोडवेज बस परिचालक की भर्ती की जाएगी. इनमें 454 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए और 46 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए निर्धारित है.

Rajasthan Roadways Conductor Bharti 2025 Post Details Category Wise

CategoryPost of Non-scheduled AreaPost of scheduled Area
सामान्य वर्ग General (UR)15523
आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS)450
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)950
अति पिछड़ा वर्ग (MBC)220
अनुसूचित जाति (SC)802
अनुसूचित जनजाति (ST)5421
सहरिया जनजाति (Sahariya)30
कुल पद (Total Post)45446

Roadways Conductor Admit Card 2025 Kab Aayega?

Roadways Conductor Admit Card 2025 Release Date: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा रोडवेज कंडक्टर भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र 03 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट एडमिट कार्ड का लिंक यहां उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

RSSB Roadways Conductor Recruitment 2025 Important Dates

Important Dates
Notification Release Date 11 December 2024
Online Application Form Date 27 March to 25 April 2025
Exam City Release Date 31 October 2025
Admit Card Release Date 03 November 2025
Exam Date 06 November 2025

Rajasthan Roadways Conductor Exam City, Admit Card 2025 Important Links

Important Links
Official Website Link-1
Link-2
Official Notification PDF Download
Exam City Check Link Click Here
Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Question About Roadways Conductor Exam City Admit Card 2025

Q. Rajasthan Roadways Conductor Admit Card 2025 Kab Aayega?

Ans. RSSB Roadways Conductor Admit Card 03 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा.

Q. RSSB Roadways Conductor Admit Card 2025 Official Website Kya Hai.

Ans. Rajasthan Roadways Conductor Admit Card 2025 Official Website- rssb.rajasthan.gov.in या फिर State Recruitment Portal- recruitment.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *