Rajasthan Sanganak Vacancy 2023: कंप्यूटर के 583 पदों पर राजस्थान में निकली बम्पर भर्ती

By | July 13, 2023

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना संजोए होनहार युवक-युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर आई है. प्रदेश में बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए संगणक (कंप्यूटर) की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने संगणक के 583 पदों हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें नॉन टीएसपी के लिए 512 और टीएसपी के लिए 71 पद आरक्षित है.

इस आर्टिकल में राजस्थान संगणक भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता, उम्र, फीस, कैटेगरी वाइज पद, ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म प्रोसेस समेत संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. जिन युवक-युवतियों को इस भर्ती के बारे में जानकारी जुटानी है, वे आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें.

Rajasthan Sanganak Bharti 2023 Overview

Recruitment Name Rajasthan Sanganak Recruitment 2023
Recruitment Organization Board Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur (RSSB)
Advt No. Sanganak Bharti 05/2023
Total Post 583
Post Name Sanganak (Computer)
Last Date to Apply 10 August 2023
Mode of Apply Online
Job Location Rajasthan
Official Website rssb.rajasthan.gov.in
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Sanganak Bharti 2023 Category Wise Post Details- कैटेगरी वाइज पद संख्या की जानकारी

Category Non TSP TSP
General 183 30
EWS 51 --
OBC 107 --
MBC 25 --
SC 81 02
ST 61 39
Sahariya 03 --
Total 512 71
583 Post

Rajasthan Sanganak Bharti 2023 Important Dates- महत्वपूर्ण तिथियां

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा कंप्यूटर (संगणक) भर्ती प्रक्रिया 12 जुलाई 2023 से शुरू कर दी गई है. राजस्थान तथा बाहरी राज्यों के सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा की एग्जाम डेट 14 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

  • Application Start Date: 12-07-2023
  • Application Last Date: 10-08-2023
  • Fee Payment Last Date: 10-08-2023
  • Exam Date: 14-10-2023

Rajasthan Sanganak Bharti 2023 Application Fees- आवेदन शुल्क

संगणक भर्ती हेतु आवेदन शुल्क श्रेणीवार अलग-अलग निर्धारित किया गया है. श्रेणीवार आवेदन शुल्क का विवरण यहां दे दिया गया है-

  • सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क- 600/- रुपए
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क- 400/- रुपए
  • दिव्यांगजन हेतु आवेदन शुल्क- 400/- रुपए

Rajasthan Sanganak Bharti 203 Education Qualification- शैक्षणिक योग्यता

संगणक भर्ती 2023 के लिए पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है-

  • 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में से कम से कम किसी एक विषय के साथ स्नातक उपाधि.
    या
  • भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता द्वारा पार्ट -I (ABC) का प्रमाण पत्र.
    तथा
  • 2. इलेक्ट्रानिक्स विभाग, भारत सरकार के नियन्त्राणाधीन डी.ओ.ई.ए.सी.सी. द्वारा संचालित “ओ” या उच्चतर लेवल प्रमाण पत्र.
    या
  • एन.आइ.ई.एल.आई.टी. नई दिल्ली द्वारा कम्प्यूटर संकल्पना का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम.
    या
  • व्यवसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय/राज्य परिषद् के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिक सहायक (क. ऑ. प्रो.स.)/डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (डा.प्रे.क.सो.) प्रमाणपत्र.
    या
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान/कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र.
    या
  • देश मे से किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से, एक विषय के रूप में कम्प्यूटर विज्ञान/कम्प्यूटर एप्लीकेशन के साथ सीनियर सैकेण्डरी प्रमाण पत्र.
    या
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी में डिप्लोमा.
    या
  • वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन संचालित राजस्थान राज्य सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम। (रा.रा.सू.प्रो.प्र.पा.).
    तथा
  • 3. देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान.

Rajasthan Sanganak Bharti 2023 Age Limit- उम्र सीमा

संगणक पद के लिए आयु सीमा की बात करें तो, सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण होनी जरुरी है. आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक न हो. यदि आवेदनकर्ता की आयु 40 वर्ष से ऊपर हो गई है तो, वह आवेदन का हकदार नहीं होगा. इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 05 से 10 वर्ष की छूट प्रदान की गई है.

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 05 वर्ष तक की और महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष तक की छूट मिलेगी.
  • सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 05 वर्ष तक की छूट दी गई है.

2021 के बाद भर्ती न होने के कारण समस्त आवेदकों (जनरल पुरुष सहित) को अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की और छूट दी जाएगी.

Rajasthan Sanganak Bharti 2023 Salary- वेतन

संगणक के पद पर चयनित कैंडिडेट को पे मैट्रिक्स लेवल- 8 के तहत मासिक वेतन देय होगा. शुरुआती 2 साल अर्थात परिवीक्षा अवधि में सरकार द्वारा समय-समय पर जारी आदेश के अनुसार निर्धारित वेतन दिया जाएगा.

Rajasthan Sanganak Bharti 2023 Exam Pattern- एग्जाम पैटर्न

संगणक भर्ती के एग्जाम पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप 100 प्रश्न रहेंगे, जिसमें जनरल नॉलेज के 30 और स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स और गणित के 70 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का निर्धारित किया गया है. पेपर में 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी तय की गई है. वहीं पेपर हल करने हेतु प्रत्येक कैंडिडेट को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

Subject No. of Questions No. of Marks
General Knowledge 30 30
Statistics, Economics and Mathematics 70 70

Rajasthan Sanganak Bharti 2023 Form Kaise Bhare- आवेदन कैसे करें?

  1. Rajasthan Sanganak Bharti 2023 Form Fill Up करने के लिए सबसे पहले- sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. Home Page पर एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Login करें.
  3. अब Recruitment Portal पर क्लिक करें.
  4. यहां Rajasthan Computer Apply Online पर प्रेस करें.
  5. अगले पेज में मांगी गई बेसिक जानकारी भरकर Next करें.
  6. फिर महत्वपूर्ण दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.
  7. अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

Rajasthan Sanganak Bharti 2023 Important Documents- महत्वपूर्ण दस्तावेज

राजस्थान संगणक भर्ती में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी.

  • Jan-Aadhar Card (जन-आधार कार्ड), Aadhar Card (आधार कार्ड), Voter Card (वोटर आईडी कार्ड), Pan Card (पेन कार्ड) या Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस) में से कोई एक.
  • Domicile Certificate (मूल-निवास प्रमाण पत्र).
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण-पत्र).
  • Birth Certificate (जन्म प्रमाण-पत्र).
  • Character Certificate (चरित्र प्रमाण-पत्र)
  • Marriage Certificate (विवाह प्रमाण-पत्र).
  • 10th Marksheet (दसवीं मार्कशीट).
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर).
  • Email ID (ई-मेल आईडी).
  • Widow Certificate (विधवा प्रमाण-पत्र या पति की मृत्यु का प्रमाण-पत्र).
  • Divorced Certificate (विवाह विच्छेद प्रमाण पत्र).
  • PH Certificate (विकलांग प्रमाण-पत्र).

Rajasthan Sanganak Bharti 2023 Important Links- महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Syllabus PDF Download
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Rajasthan Sanganak Bharti 2023

Q. Rajasthan Sanganak Ki Salary Kya Hai?

Ans. Rajasthan Sanganak Salary पे मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत दी जाएगी.

Q. Rajasthan Sanganak Apply Date Kya Hai?

Ans. राजस्थान संगणक के लिए आवेदन करने की तिथि 12 जुलाई से 10 अगस्त 2023 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *