REET Mains Level 2 Result 2023 Subject Wise PDF Download: राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 2 का रिजल्ट यहां से चेक करें

By | June 14, 2023

REET Mains Level 2 Result 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा रीट मेंस लेवल 2 रिजल्ट सब्जेक्ट वाइज रिलीज कर दिए गए है. थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 2 रिजल्ट (3rd Grade Result Level 2) की विषयवार पीडीएफ आरएसएमएसएसबी की अधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हमने नीचे सारणी में सब्जेक्ट वाइज पीडीएफ डाउनलोड करने हेतु डायरेक्ट लिंक दे दिए है.

REET Mains Level 2 Result Subject Wise PDF Download
Subject Result Link Scorecard Link
Social Studies Result PDF Score Card
Maths & Science Result PDF Available Soon
English Result PDF Available Soon
Sindhi Result PDF Available Soon
Punjabi Result PDF Available Soon
Urdu Result PDF Available Soon
Hindi Result PDF Available Soon
Sanskrit Result PDF Available Soon

नोट: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा 02 जून को सामाजिक अध्ययन (SST), 07 जून को विज्ञान (Science), गणित (Mathematics), 09 जून को अंग्रेजी (English), सिंधी (Sindhi), पंजाबी (Punjabi) और उर्दू (Urdu) का रिजल्ट जारी किया गया था. 14 जून को अब शेष रहे हिंदी (Hindi) और संस्कृत (Sanskrit) सब्जेक्ट के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. वहीं 16 जून को लेवल-2 का स्कोरकार्ड सामाजिक अध्ययन (SST) सब्जेक्ट का जारी किया गया है. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे टेबल में लिंक दिया हुआ है. शेष सब्जेक्ट के स्कोरकार्ड जारी होने पर यहां लिंक दे दिए जाएंगे.

राज्य सरकार द्वारा थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती लेवल-2 के तहत प्रदेश में अलग-अलग सब्जेक्ट के कुल 27 हजार पद भरे जाएंगे. जिसमें अंग्रेजी सब्जेक्ट के 8782, हिंदी के 3176, विज्ञान एवं गणित के 7435, सामाजिक विज्ञान के 4712 और संस्कृत सब्जेक्ट के 1808 शिक्षक पद भरे जाएंगे. वहीं उर्दू के 806, सिंधी के 09 तथा 272 पंजाबी सब्जेक्ट के शिक्षकों नियुक्ति दी जाएगी. यह लेवल-2 के शिक्षक पद अपर प्राइमरी स्कूलों में भरे जाने हैं, जो कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों को पढ़ाने का कार्य करेंगे.

REET Mains Level 2 Result Kaise Check Kare? (How to Check REET Mains Level 2 Result 2023)

  • लेवल-2 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
  • उसके बाद होम पेज पर News Notification का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  • अगले पेज पर सब्जेक्ट के अनुसार Upper Primary School Teacher 2022 Result के लिंक पर क्लिक कर दें.
  • रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी, जिसमें अपना रोल नंबर और कैटेगरी वाइज कट ऑफ चेक कर सकते हैं.

REET Mains Level 2 Score Card Kaise Dekhe (How To Check REET Mains Level 2 Score Card 2023)

  1. रीट मेंस लेवल 2 मार्क्स चेक करने के लिए राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  2. होम पेज पर Get Result पर क्लिक करें.
  3. अब पहले एग्जाम टाइप में Pre Exam को सिलेक्ट करना है, उसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके कैप्चा कोड डालें और GET Result पर क्लिक कर दें.
  4. REET Mains Score Card 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  5. Print का बटन दबाकर REET Mains Score Card Download कर सकते हैं.

REET Mains 2022-23 Important Dates

Application Form Start Date 21 December 2022
Application Form Last Date 30 January 2023
Exam Date 25 February to 01 March 2023
Admit Card Release Date 17 February 2023
Answer Key Release Date 18 March 2023
Result Level 2 Release Date 02, 07, 09 & 14 June 2023
Scorecard Release Date Available Soon

REET Mains Result 2022-23 Important Links

Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Result Click Here
Scorecard Download Available Soon
Telegram Channel Join Now

FAQs REET Mains Result 2023 Level 2

Q. REET Mains Result Level 2 Kaise Check Kare?

Ans. रीट मेंस लेवल 2 का रिजल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in से यहां बताए गए प्रोसेस के अनुसार चेक करें.

Q. REET Mains Level 2 Cut Off 2023 Kaise Dekhe?

Ans. रीट मेंस लेवल 2 की कट ऑफ कैटेगरी वाइज रिजल्ट की पीडीएफ में दी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *