RPSC College Librarian, PTI, Assistant And Professor Admit Card 2024: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) द्वारा कॉलेज एजुकेशन डिपार्टमेंट हेतु लाइब्रेरियन, पीटीआई और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 04 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया है. RPSC College Librarian, Physical Training Instructor (PTI), Assistant Professor (Home Science) Admit Card 2023 RPSC Official Website- rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया जाएगा. RPSC College Librarian, PTI, Assistant Professor Admit Card 2024 Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत रहेगी.
RPSC College Librarian PTI Assistant Professor Admit Card Download Link
सूचना: आरपीएससी ने एडमिट कार्ड से पहले कॉलेज एजुकेशन के लिए लाइब्रेरियन, पीटीआई और असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) की एग्जाम सिटी 31 दिसंबर को रिलीज कर दी थी. RPSC College Librarian, PTI, Assistant Professor Exam City 2023 Check करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपनी एग्जाम सिटी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते है.
RPSC College Librarian PTI Assistant Professor Exam City Slip 2023 Download Link
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से कॉलेज एजुकेशन के लिए लाइब्रेरियन, पीटीआई और असिस्टेंट प्रोफेसर का एग्जाम (Paper-III: General studies of Rajasthan) 07 जनवरी 2024 को दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक लियाजाएगा. कॉलेज एजुकेशन डिपार्टमेंट की इस भर्ती परीक्षा के लिए अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर संभागीय मुख्यालयों पर 602 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. आरपीएससी की इस भर्ती परीक्षा में 1.98 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
आरपीएससी की कॉलेज एजुकेशन की यह परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से 60 मिनट पहले यानी सुबह 11.00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी. ताकि परीक्षार्थी की सुरक्षा जांच और पहचान कार्य समय पर संपादित हो सकें. यदि कोई परीक्षार्थी तय समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचेगा तो, उसे अंदर जाने की एंट्री नहीं दी जाएगी.
परीक्षार्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा अपनी पहचान हेतु आधार कार्ड की मूल कॉपी अपने पास रखनी होगी. यदि किसी परीक्षार्थी के पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होता है तो, वह अन्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र- जैसे पासपोर्ट, मतदाता पहचान-पत्र (Voter Id Card), ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड आदि ले जा सकता है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग की इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 533 पद भरे भरे जानें हैं, जिसमें 247 शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (Physical Training Instructor- PTI) के पद, पुस्तकालयाध्यक्ष (Librarian), के 247 और सहायक आचार्य- गृह विज्ञान (Assistant Professor- Home Science) के 39 पद शामिल है. इन पदों के लिए फिलहाल जीके की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इन तीनों पदों के ऐच्छिक विषयों की परीक्षा के पेपर-1 और पेपर-2 आगामी मार्च 2024 में लिए जाएंगे.
RPSC College Librarian, PTI, Assistant And Professor Vacancy 2023 Category Wise Post Details
Category | Librarian Post | PTI Post | Assistant Professor (Home Science) Post |
Gen. (UR) | 92 | 92 | 16 |
SC | 39 | 39 | 6 |
ST | 29 | 29 | 4 |
OBC | 51 | 51 | 8 |
MBC | 12 | 12 | 2 |
EWS | 24 | 24 | 3 |
Total Post | 247 | 247 | 39 |
RPSC College Librarian, PTI, Assistant Professor Admit Card 2024 Kaise Download Kare?
- RPSC College Librarian PTI Assistant Professor Admit Card Download करने के लिए आरपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर ‘Important Links’ सेक्शन में Admit Card for Asst. Prof,Librarian and PTI (College Education) 2023 पर क्लिक करें.
- अगले पेज में एक बार पुन: Admit Card for Asst. Prof,Librarian and PTI (College Education) 2023 पर क्लिक करें.
- उसके बाद एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके Get Admit Card पर क्लिक कर दें.
- RPSC Assistant Professor Librarian PTI Admit Card 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
- RPSC Librarian PTI Assistant Professor Admit Card 2023 Download करने के लिए Print का बटन दबाएं.
RPSC College Librarian PTI Assistant Professor Exam City 2023 Kaise Check Kare?
- RPSC College Education Librarian, PTI & Assistant Professor Exam City Check करने के लिए सबसे पहले एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें.
- उसके बाद Recruitment Portal पर क्लिक करें.
- फिर Click Here to Know Your Exam District- Location PTI And AP (Home Sci.) (College Education Dept.)-2023 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब Application Number, Date Of Birth और Captcha Code डालकर ‘Submit’ पर क्लिक कर दें.
- RPSC Librarian PTI Assistant Professor Exam City स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
RPSC College Librarian, PTI & Assistant Professor (Home Science) Recruitment 2023 Important Dates
Online Application | 06 September to 05 October 2023 |
Exam Date | 07 January 2024 |
Exam City Release Date | 31 December 2023 |
Admit Card Release Date | 04 January 2024 |
RPSC College Librarian, PTI & Assistant Professor (Home Science) Recruitment 2023 Important Links
RPSC Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Exam Date Notice | PDF Download |
Exam City Slip | Click Here |
Admit Card Doenload | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About RPSC College Librarian, PTI, Assistant Professor Home Science Admit Card 2024
Ans. आरपीएससी कॉलेज लाइब्रेरियन, पीटीआई और होम साइंस असिस्टेंट प्रोफेसर की एग्जाम सिटी 31 दिसंबर को जारी कर दी गई है.
Ans. आरपीएससी कॉलेज लाइब्रेरियन, पीटीआई और असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) का एडमिट कार्ड परीक्षा 04 जनवरी को जारी कर दिया गया है.