RPSC RAS Admit Card 2023 Download: राजस्थान आरएएस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से निकालें

By | September 28, 2023

Rajasthan RAS Admit Card 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा 01 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली आरएएस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र (RPSC RAS Admit Card 2023) आज 28 सितंबर को जारी कर दिया गया है. इससे पहले 24 सितंबर को एग्जाम सिटी रिलीज की गई थी. आरएएस प्रांरभिक परीक्षा का प्री एडमिट कार्ड (RPSC RAS Admit Card 2023) स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड (RPSC RAS/RTS Exam Admit Card) एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते है.

RPSC RAS Admit Card 2023 Direct Link

RPSC RAS Exam City 2023 Direct Link

अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें. एडमिट कार्ड परीक्षार्थी एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, एग्जाम सेंटर और दिशा-निर्देश दिए हुए. एडमिट कार्ड के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.वहीं परीक्षार्थी को परीक्षा के समय एडमिट कार्ड के अलावा अपनी पहचान हेतु एक अन्य फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक पहचान पत्र अपने पास रखना होगा.

RPSC RAS Prelims Exam 2023: आरपीएससी राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 01 अक्टूबर, रविवार को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित करेगा. परीक्षार्थी को परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पहले यानी सुबह 10.00 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि रिपोर्टिंग समय पर की जा सकें.

प्रदेश में साल 2023 की आरएएस की 905 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए कुल 06 लाख 97 हजार 51 अभ्यर्थियों ऑनलाइन आवेदन किए हैं. आरपीएससी आरएएस का यह सिलेक्शन एग्जाम तीन चरणों में करवाएगा. प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में मौका दिया जाएगा. इसके बाद साक्षात्कार (Interview) के लिए आमंत्रित किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में कुल 200 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से जुड़े प्रश्न आएंगे. इस परीक्षा की अवधि तीन घंटे रहेगी. वहीं आरएएस की मुख्य परीक्षा में वर्णात्मक प्रश्नों के 4 पेपर होंगे. पहले तीन पेपर में सामान्य अध्ययन के प्रश्न होंगे, जबकि चौथे पेपर में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के प्रश्न होंगे.

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य सेवाओं के लिए 424 पद और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पद भरेगा. राजस्थान राज्य सेवा परीक्षा 424 पदों हेतु आयोजित की जाएगी, जिसमें सामान्य कैटेगरी के लिए 163 पद आरक्षित है. वहीं ओबीसी के लिए 93 पद, एमबीसी के 23, एससी के 58, एसटी के 47 और ईडब्ल्यूएस के 40 पद आरक्षित है. इसी प्रकार राजस्थान अधीनस्थ सेवा के 481 पदों में से सामान्य कैटेगरी के लिए 194 पद, ओबीसी के 85, एमबीसी के 26, एससी के 73, एसटी के 54 और ईडब्ल्यूएस हेतु 49 पद आरक्षित रखे हुए हैं. इस भर्ती से जुड़े विभागवार पदों का विवरण नीचे टेबल में दर्शाया गया है-

State Services: राज्य सेवाएं – 424 पद

Service Post
राजस्थान प्रशासनिक सेवा 67
राजस्थान पुलिस सेवा 60
लेखा सेवा 130
सहकारी सेवा 46
नियोजन सेवा 03
कारागार सेवा 08
उद्योग सेवा 11
राज्य बीमा सेवा 14
वाणिज्यिक कर सेवा 0
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा 01
राजस्थान पर्यटन सेवा 0
राजस्थान परिवहन सेवा 10
समेकित बाल विकास सेवा 55
देवस्थान सेवा 0
ग्रामीण विकास सेवा 0
महिला विकास सेवा 0
श्रम कल्याण सेवा 13
राजस्थान आबकारी (सामान्य शाखा) सेवा 03
राजस्थान आबकारी (प्रिवेंटिव फोर्स सेवा) 0
अल्पसंख्यक मामलात सेवा 03
राज्य कृषि सेवा (विपणनअधिकारी) 0

Subordinate Services: अधीनस्थ सेवाएं – 481 पद

Service Total Post
राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा 01
सहकारिता अधीनस्थ सेवा 196
सहकारिता अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) 07
तहसीलदार सेवा 102
तहसीलदार सेवा (टीएसपी) 12
आबकारी अधीनस्थ सेवा 0
नियोजन अधीनस्थ सेवा 03
उद्योग अधीनस्थ सेवा 11
वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा 33
वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) 04
खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा 48
खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) 0
समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा 09
समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) 02
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परीवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) 10
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परीवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) टीएसपी 01
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) 0
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा ( जिलापरीवीक्षा एवं सह समाज कल्याण अधिकारी) 0
श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा 13
श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) 01
अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा (प्रोग्राम ऑफिसर) 06
राजस्थान अधीनस्थ सेवा राज्य कृषि विपणन विभाग अनुभाग (कनिष्ठ विपरण अधिकारी) 22

RPSC RAS Admit Card Kaise Download Kare? How to Download RPSC RAS Admit Card 2023)

  • Rajasthan RAS Exam Admit Card Download करने के लिए पहले आरपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट-rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर  ‘Important Links’ सेक्शन में ‘Admit Card Link for Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam (PRE) 2023’ पर क्लिक करना है.
  • फिर अगले पेज में एक बार फिर ‘Admit Card Link for Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam (PRE) 2023’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर ‘Get Admit Card‘ पर क्लिक कर देना है.
  • RPSC RAS Admit Card स्क्रीन पर ओपन जाएगा.
  • Print पर क्लिक करके RAS Admit Card 2023 Download कर सकते है.

RPSC RAS Exam City Kaise Check Kare? How to Check RPSC RAS Exam City 2023)

  • Rajasthan RAS Exam City Intimation Slip Download करने के लिए पहले राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Notification‘ सेक्शन में Click here to know your Exam District location (RAJ. STATE AND SUB. SERVICES COMB. COMP EXAM 2023) के लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अगले पेज में उसके बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर ‘Submit‘ पर क्लिक कर देना है.
  • RPSC RAS Exam City Slip स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

Rajasthan RAS Exam 2023 Important Dates

Important Dates
Online Application Form Date 01 July to 31 July 2023
Pre Exam Date 01 October 2023
Exam City Release Date 24 September 2023
Admit Card Release Date 28 September 2023

Rajasthan RAS Exam 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Notice PDF Download
Admit Card Download Click Here
Exam City Check Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About RPSC RAS Admit Card 2023

Q. RPSC RAS Admit Card 2023 Kab Aayega?

Ans. आरपीएससी आरएएस परीक्षा का एडमिट कार्ड 28 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है.

Q. RPSC RAS Admit Card 2023 Kaise Download Kare?

Ans. आरएएस परीक्षा का एडमिट कार्ड RPSC Official Website- rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते है.

Q. RPSC Official Website Kay Hai?

Ans. राजस्थान लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *