RRB ALP Exam City 2024 Check: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप आज 15 नवंबर 2024 को जारी कर दी है. एएलपी एग्जाम सिटी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर जारी हुई है. आपकी सुविधा के लिए एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है. एग्जाम सिटी को चेक रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से कर सकते है.
RRB ALP Exam City 2024 Direct Link
असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2024 तक होगी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी आज 15 नवंबर 2024 को जारी हुई है, तथा एग्जाम से 4 दिन पहले इनका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
RRB ALP Exam City 2024 Kaise Dekhe ? How To Check RRB ALP Exam City 2024
- आरआरबी एएलपी की एग्जाम सिटी को चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर अपने जोन पर क्लिक करें.
- यहां RRB ALP Exam City Link पर प्रेस कर दें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें.
- अगले पेज पर City Intimation पर क्लिक करकें Here पर प्रेस कर दें.
- स्क्रीन पर आरआरबी एएलपी एग्जाम सिटी ओपन हो जाएगी.
RRB ALP Recruitment 2024 Details
रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट रिक्रूटमेंट 2024 के तहत कुल 18,799 पदों को भरेगा. इस भर्ती में अन-रिजर्वड 8149 पद है. वहीं ईडब्लूएस के लिए 1798, ओबीसी के लिए 4538, एससी के लिए 2735 और एसटी के लिए 1579 पद आरक्षित है.
RRB ALP Recruitment 2024 Exam Pattern
रेलवे की एएलपी भर्ती परीक्षा में कुल 75 सवाल 75 मार्क्स के होंगे. यह प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. इस पेपर में गणित, मेंटल एबिलिटी, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस के सवाल होंगे. पेपर को हल करने का टाइम 1 घंटे का होगा. नेगेटिव मार्किंग 1/3 अंक की होगी.
- Exam Mode: Online (CBT)
- Exam Type: Objective (MCQs)
- Total Questions: 75
- Total Marks: 75
- Time Duration: 1 Hour
- Negative Marking: 1/3 Marks
Exam Pattern | ||
Subject | No. of Questions | No. of Marks |
Mathematics | 75 | 75 |
Mental Ability | ||
General Science | ||
General Awareness | ||
Total | 75 | 75 |
RRB ALP Recruitment 2024 Selection Process
रेलवे भर्ती बोर्ड की एएलपी भर्ती की चयन प्रक्रिया कुल 4 चरण के भीतर संपन्न होगी. प्रथम चरण में सीबीटी-1, द्वितीय चरण में सीबीटी-2, तृतीय चरण में सीबीएटी (कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्युड टेस्ट) और चतुर्थ चरण में दस्तावेज सत्यापन व मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.
- Stage 1: CBT-1
- Stage 2: CBT-2
- Stage 3: CBAT
- Stage 4: Document Verification & Medical Examinations
RRB ALP Exam City 2024 Important Dates
Important Dates | |
Application Start Date | 20-01-2024 |
Application Last Date | 19-02-2024 |
Correction Date | 20 To 29 February 2024 |
Exam Date | 25 To 29 November 2024 |
Exam City Release Date | 15-11-2024 |
RRB ALP Exam City 2024 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Exam Date Notice | Click Here |
Exam City | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About RRB ALP Exam City 2024
Ans. एएलपी एग्जाम सिटी आज 15 नवंबर 2024 को जारी कर दी गई है.
Ans. एएलपी एग्जाम सिटी ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in से देखें.