RRB Junior Engineer Admit Card 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा जूनियर इंजिनियर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 12 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है. RRB JE Admit Card 2024 Official Website- indianrailways.gov.in पर अपलोड किए गए है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से डाउनलोड कर सकते है.
👉 RRB JE Admit Card 2024 Download Link
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जूनियर इंजिनियर भर्ती परीक्षा 16, 17 और 18 दिसंबर 2024 को ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जाएगी. इस भर्ती की फर्स्ट फेज में होने वाली लिखित परीक्षा 1-1 अंक के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम पेपर में गणित के 30, जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग के 25, जनरल अवेयरनेस के 15 और जनरल साइंस के 30 प्रश्न होंगे. अभ्यर्थियों को यह पेपर हल करने के लिए ढाई घंटे यानी 90 मिनट समय दिया जाएगा.
RRB Junior Engineer Exam Pattern
Railway Junior Engineer Selection Process
रेलवे भर्ती बोर्ड की जूनियर इंजिनियर यह भर्ती प्रक्रिया तीन चरण में संपन्न होगी. पहले चरण की लिखित परीक्षा पास पास करने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में एक और लिखित परीक्षा देनी होगी. उसके बाद तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा.
- 1st Stage: Computer Based Test (CBT-I) Written Exam
- 2nd Stage: Computer Based Test (CBT-II) Written Exam
- 3rd Stage: Document Verification (DV) and Medical Examination (ME)
RRB JE Admit Card 2024 Kaise Download Kare? (How to Download RRB JE Admit Card 2024)
- स्टेप-1. Railway Junior Engineer Admit Card 2024 Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट-indianrailways.gov.in पर जाना होगा.
- स्टेप-2. होम पेज पर ‘Recruitment’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
- स्टेप-3. अपना जॉन सिलेक्ट करें.
- स्टेप-4. RRB JE Admit Card Link पर क्लिक करें.
- स्टेप-5. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें.
- स्टेप-6. Admit Card ऑप्शन सिलेक्ट करके Click Here का बटन दबा दें.
- स्टेप-7. आरआरबी जेई एडमिट कार्ड ओपन हो जाने पर Print पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें.
रेलवे की इस भर्ती के अंतर्गत कुल 7 हजार 951 पद भरे जाएंगे, जिसमें कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer), डिपो सामग्री अधीक्षक (Depot Material Superintendent), रसायन एवं धातुकर्म सहायक (Chemical & Metallurgical Assistant), रासायनिक पर्यवेक्षक-अनुसंधान (Chemical Supervisor-Research) और धातुकर्म पर्यवेक्षक-अनुसंधान (Metallurgical Supervisor-Research) के लिए पद है.
Post Name | Total Vacancies (All RRBs) |
Chemical Supervisor / Research and Metallurgical Supervisor/ Research | 17 (RRB Gorakhpur only) |
Junior Engineer, Depot Material Superintendent and Chemical & Metallurgical Assistant | 7934 |
Total Post | 7951 |
RRB Junior Engineer Recruitment 2024 Important Dates
Important Dates | |
Application Form Date | 30 July to 29 August 2024 |
Application Form Correction Date | 30 August to 08 September 2024 |
Application Status Release Date | 23 October 2024 |
Exam Date | 16, 17 and December 2024 |
Exam City Release Date | 06 December 2024 |
Admit Card Release Date | 12 December 2024 |
RRB Junior Engineer Admit Card 2024 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Exam Date Notice | PDF Download |
Exam City Check | Click Here |
Admit Card Download | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About RRB JE Admit Card 2024
Ans. RRB JE Hall Ticket/Admit Card 12 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है.
Ans. Railway JE Admit Card 2024 Official Website-indianrailways.gov.in पर रिलीज हुआ है.