RRB Technician Exam City, Admit Card 2024: आरआरबी टेक्नीशियन का एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

By | December 12, 2024

RRB Technician Admit Card 2024 Download: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा टेक्नीशियन भर्ती की एग्जाम सिटी 10 दिसंबर को जारी की गई है. RRB Technician Exam City 2024 Official Website- www.rrbsiliguri.gov.in पर रिलीज हुई है. एग्जाम सिटी चेक करने के लिए यहां लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी एग्जाम सिटी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से चेक कर सकते है.

👉 RRB Technician Exam City Check Link

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 19 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. यह भर्ती परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जाएगी. इस भर्ती की फर्स्ट फेज में होने वाली लिखित परीक्षा 1-1 अंक के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम पेपर में गणित के 30, जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग के 25, जनरल अवेयरनेस के 15 और जनरल साइंस के 30 प्रश्न होंगे. अभ्यर्थियों को यह पेपर हल करने के लिए ढाई घंटे यानी 90 मिनट समय दिया जाएगा.

RRB Technician Vacancy 2024 Post Details Category Wise

रेलवे भर्ती बोर्ड की इस भर्ती के अंतर्गत टेक्नीशियन के कुल 14 हजार 298 पद भरे जानें हैं. इनमें टेक्नीशियन ग्रेड-I (ओपन लाइन) के 1 हजार 92 पद, टेक्नीशियन ग्रेड-III (ओपन लाइन) के 8 हजार 52 पद निर्धारत है. टेक्नीशियन ग्रेड III (कारखाना और उत्पादन इकाई) के कुल पद 5 हजार 154 हैं.

Post Name Category Wise Post Details Total
UR SC ST OBC EWS
RRB Technician Grade-I Signal (Open Line) 503 148 73 272 95 1092
RRB Technician Grade-III Signal (Open Line) 3482 1127 649 1911 873 8052
RRB Technician Grade-III (Factory and Production Unit)) 2186 739 430 1286 513 5154
Total Post 6171 2014 1152 3469 1481 14298

RRB Technician Admit Card 2024 Kab Aayega?

RRB Technician Admit Card 2024 Release Date: रेलवे टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र 14 दिसंबर को रिलीज कर दिया जाएगा. प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय, तिथि और परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश अंकित होंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड और इसके अलावा दो पासपोर्ट साइज के नवीनतम फोटो एवं अपना एक पहचान पत्र- वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड आदि में से किसी एक की मूल प्रति और एक छायाप्रति अपने साथ रखनी होगी. अन्यथा परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

RRB Technician Admit Card 2024 Kaise Download Kare? (How to Download RRB Technician Admit Card 2024)

  • Railway Technician Admit Card 2024 Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- www.rrbsiliguri.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर ‘CEN No. 02/2024 Recruitment of Technician Admit Card’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  • अगले पेज में अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके ‘Login‘ करें
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • Print के बटन को प्रेस करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Railway RRB Technician Recruitment 2024 Important Dates

Important Dates
Application Form Date 09 March to 08 April 2024
Application Form Correction Date 09 April to 18 April 2024
Exam Date 19 December to 29 December 2024
Exam City Release Date 10 December 2024
Admit Card Release Date 14 December 2024

RRB Technician Admit Card 2024 Important Links

Important Links
RRB Recruitment 2024 Official Website Click Here
RRB Technician Official Notification PDF Download
RRB Technician Vacancy 2024 Increased Notice PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Exam City Check Click Here
Admit Card Download Available Soon
Telegram Channel Join Now

Questions About RRB Technician Admit Card/Hall Ticket 2024

Q. RRB Technician Card 2024 Kab Release Hoga?

Ans. Railway RRB Technician Hall Ticket/Admit Card 14 दिसंबर को रिलीज कर दिया जाएगा.

Q. RRB Technician Admit Card 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. Railway Technician Admit Card 2024 Official Website– www.rrbsiliguri.gov.in पर रिलीज होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *