SBI Clerk Prelims Result 2024: यहां से चेक करें एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट

By | February 16, 2024

SBI Clerk Result 2024: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट (SBI Junior Associate Result 2024) गुरुवार, 15 फरवरी को जारी कर दिया गया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम (SBI Clerk Prelims Result 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- sbi.co.in/careers पर रिलीज हुआ है. SBI Clerk Prelims Result Check करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया है. अभ्यर्थियों को SBI Clerk Prelims Score Card 2024 Download करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत रहेगी.

SBI Clerk Prelims Result 2024 Direct Link

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 05, 06, 11 और 12 जनवरी 2024 को ऑनलाइन (CBT) मोड में आयोजित हुआ था. प्रीलिम्स एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के टोटल 100 क्वेश्चन पूछे गए थे, जिनमें प्रत्येक क्वेश्चन एक अंक का था. प्रीलिम्स पेपर (SBI Clerk Prelims Paper) में नुमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी के 35-35 क्वेश्चन तथा इंग्लिश लैंग्वेज के 30 क्वेश्चन थे. अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया गया. SBI Clerk Pre Exam में किसी क्वेश्चन का गलत आंसर देने पर 1/4 यानी 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग थी.

  • Exam Mode: Online (Computer Based Test)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 1 Hour
  • Negative Marking: 1/4 Marks
SBI Clerk Prelims Exam Pattern 2024
Subject No. of Questions No. of Marks
English language 30 30
Numerical Ability 35 35
Reasoning Ability 35 35
Total 100 100

SBI Clerk Mains Exam Date And Admit Card 2024 Release: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट के साथ मुख्य परीक्षा की तिथि (SBI Clerk Mains Exam Date 2024) जारी कर दी गई है. वहीं एसबीआई क्लर्क मेंस एडमिट कार्ड (SBI Clerk Mains Admit Card 2024) भी आज 15 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है. प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थी SBI Clerk Mains Admit Card Download करने के लिए यहां लिंक दे गया है.

SBI Clerk Mains Admit Card 2024 Download Link

SBI Clerk Recruitment 2023 Post Details

एसबीआई क्लर्क भर्ती के जरिए कुल 8 हजार 283 पद भरे जाएंगे. जिनमें जनरल के लिए 3 हजार 515 पद, ईडब्ल्यूएस के 817 पद और ओबीसी हेतु 1 हजार 919 पद आरक्षित है. वहीं एससी के लिए 1 हजार 284 पद और एसटी हेतु 748 पद रिजर्व हैं.

SBI Clerk Vacancy 2023
Category No. of Vacancies
UR 3515
EWS 817
OBC 1919
SC 1284
ST 748
Total Post 8283

SBI Clerk Result 2024 Kaise Check Kare? (How to Check SBI Clerk Result 2024)

  • SBI Clerk Prelims Result Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- sbi.co.in पर जाएं.
  • होम पेज पर मेन्यु बार में Careers का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  • अगले पेज के मेन्यु बार में Join SBI सेक्शन में Recruitment Result & Archive ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • फिर Select Role में Junior Associate को सेलेक्ट करें.
  • उसके बाद Junior Associate Prelims Result पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Submit‘ का बटन दबाएं.
  • SBI Clerk Prelims Score Card 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

SBI Clerk Mains Exam Pattern 2024

SBI Clerk Mains Exam 2024: एसबीआई क्लर्क भर्ती की मुख्य परीक्षा 25 फरवरी एवं 02 मार्च को आयोजित की जाएगी. SBI Clerk Mains Exam में 190 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे. एसबीआई क्लर्क मेंस का पेपर कुल 200 मार्क्स का होगा. मेंस एग्जाम भी प्रीलिम्स (SBI Clerk Prelims) की भांति ऑनलाइन (CBT) मोड में में होगा. एसबीआई क्लर्क मेंस एग्जाम में जनरल/ फाइनेंसियल अवेयरनेस के 50 क्वेश्चन, जनरल इंग्लिश के 40 क्वेश्चन, क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड के 50 क्वेश्चन और रीजनिंग एप्टीट्युड & कंप्यूटर एप्टीट्युड के 50 क्वेश्चन होंगे. अभ्यर्थियों को इस पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा. मेंस एग्जाम में भी 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.

  • Exam Mode: Online (Computer Based Test)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 190
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 2 Hours 40 Minutes
  • Negative Marking: 1/4 Marks
SBI Clerk Mains Exam Pattern 2024
Subject No. of Questions No. of Marks
General/ Financial Awareness 50 50
General English 40 40
Quantitative Aptitude 50 50
Reasoning Ability & Computer Aptitude 50 60
Total 190 200

SBI Clerk Prelims Result 2024 Important Dates

Online Application Date 17 November to 10 December 2023
Prelims Admit Card Release Date 26 December 2023
Prelims Exam Date 05, 06, 11 And 12 January 2024
Prelims Result Release Date 15 February 2024
Mains Admit Card Release Date 15 February 2024
Mains Exam Date 25 February And 04 March 2024

SBI Clerk Prelims Result 2024 Important Links

Official Website sbi.co.in
Official Notification PDF Download
Prelims Result Click Here
Mains Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About SBI Junior Associate Result 2024

Q. SBI Clerk Prelims Result 2024 Kab Aayega?

Ans. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 15 फरवरी को रिलीज हो गया है.

Q. SBI Clerk Prelims Result 2024 Kaise Dekhe?

Ans. एसबीआई क्लर्क रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- sbi.co.in/careers से चेक कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *