SBI Clerk Vacancy 2023 Online Form Strat: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली क्लर्क पोस्ट के लिए बंपर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 07 दिसंबर तक

By | November 18, 2023

SBI Clerk Vacancy 2023 State Wise Post Details: देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Bank) ने क्लर्क के लिए हजारों पदों पर बंपर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की यह क्लर्क की भर्ती देश के सभी राज्यों में होने जा रही है. एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर से ऑफिसियल वेबसाइट- sbi.co.in से कर सकते है. एसबीआई की इस क्लर्क भर्ती के तहत देश के सभी राज्यों में कुल 8 हजार 283 पदों पर भर्ती की जाएगी. स्टेट वाइज क्लर्क पदों का विवरण नीचे टेबल में दर्शा दिया गया है. एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए अभ्यर्थी का किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना जरुरी है और उसकी उम्र 20 से 28 साल के बीच हों.

SBI Clerk Recruitment 2023 Online Application Date: एसबीआई क्लर्क भर्ती आवेदन तिथि

SBI Clerk Vacancy 2023 Online Form Date: एसबीआई क्लर्क वैकेंसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर से शुरू कर दिए गए हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि (SBI Clerk Vacancy 2023 Application Form Last Date)) 07 दिसंबर निर्धारित है. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के बीच अपना आवेदन कर सकते है.

SBI Clerk Vacancy 2023 Apply Online Date
Application Start Date 17 November 2023
Application Last Date 07 December 2023
Fee Payment Last Date 07 December 2023

SBI Clerk Application Fee 2023: एसबीआई क्लर्क भर्ती आवेदन शुल्क

SBI Clerk Fee Payment: एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 में एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों एवं दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क आवेदन प्रक्रिया रखी गई है. वहीं जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए एकसमान आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है. इन तीनों कैटेगरी केअभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 750/- रुपए जमा करवाने होंगे. अभ्यर्थी फीस का भुगतान ऑनलाइन (SBI Clerk Apply Online Fees) डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है.

Category Application Fees
General 750/-
EWS 750/-
OBC 750/-
SC 00
ST 00
PH 00

SBI Clerk Vacancy 2023 Education Qualification: एसबीआई क्लर्क भर्ती शैक्षणिक योग्यता

एसबीआई की इस क्लर्क भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय में स्नातक या समकक्ष केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त योग्यता होनी जरुरी है. इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जोकि वर्तमान में स्नातक के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन शर्त यह है कि ऐसे अभ्यर्थियों का यदि अंतिम रूप से चयन किया जाता है तो, उन्हें 31 दिसंबर 2023 तक स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.

SBI Clerk Vacancy 2023 Age Limit: एसबीआई क्लर्क भर्ती आयु सीमा

एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 20 वर्ष हों और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना (SBI Clerk Age Count) 1 अप्रैल 2023 से की जाएगी. इसलिए आवेदनकर्ता का जन्म 2 अप्रैल 1995 से पहले नहीं होना चाहिए और 1 अप्रैल 2023 के बाद न हों. हालांकि इस भर्ती में एसी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 से 5 वर्ष तक की छूट प्रदान की गई है.

SBI Clerk Recruitment 2023 Age Relaxation
Category Age Relaxation
SC/ST 5 years
OBC 3 years
PwBD (Gen/ EWS) 10 years
PwBD (SC/ ST) 15 years
PwBD (OBC) 13 years
Ex-Servicemen/ Disabled Ex-Servicemen Actual period of service rendered in defense services + 3 years, (8 years for Disabled ExServicemen belonging to SC/ST) subject to max. age of 50 years
Widows, Divorced women and women judicially separated from their husbands & who are not remarried 7 years (subject to maximum age limit of 35 years for General/ EWS, 38 years for OBC & 40 years for SC/ST candidates)
Trained Apprentices of SBI SC/ST - 6 years, OBC - 4 years, GEN/ EWS - 1 year, PwBD (SC/ST) – 16 years, PwBD (OBC) – 14 years, PwBD (Gen/EWS) - 11 years

SBI Clerk Vacancy 2023 Salary: एसबीआई क्लर्क वेतन

SBI Clerk Salary 2023: एसबीआई क्लर्क के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह वेतन 17,900 से 47,920 रुपए दिया जाएगा. बेसिक पे 19,900 रुपए रहेगा.

SBI Clerk Vacancy 2023 Category Wise Post Details: एसबीआई क्लर्क भर्ती श्रेणीवार विवरण

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न ब्रांचों में 8,283 क्लर्क के पद भरे जाएंगे. इनमें से 3,515 पद सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित है. वहीं 817 पद ईडब्ल्यूएस के और 1919 पद ओबीसी के लिए आरक्षित है. इनके अलावा 1284 पद एससी के लिए और 748 पद एसटी के लिए रिजर्व है.

SBI Clerk Category Wise Vacancy 2023
Category Total Vacancy
UR 3515
EWS 817
OBC 1919
SC 1284
ST 748
Total Post 8283

SBI Clerk Vacancy 2023 Selection Process: एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 में अभ्यर्थियों को चयन हेतु अलग-अलग तीन स्टेप से गुजरना होगा. फर्स्ट स्टेप में अभ्यर्थियों की जनवरी 2024 में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी. उसके बाद फरवरी में मुख्य परीक्षा और थर्ड स्टेप में भाषा प्रवीणता टेस्ट होगा, जिसमें अभ्यर्थी की क्षेत्रीय भाषा का परिक्षण किया जाएगा.

SBI Clerk Prelims Exam Date 2023: एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 की प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित की जानी प्रस्तावित है. प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जाएगी. अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में पेपर हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रीलिम्स एग्जाम में 1-1 नंबर के ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे. प्रीलिम्स पेपर (SBI Clerk Prelims Paper) में नुमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी के 35-35 क्वेश्चन तथा इंग्लिश लैंग्वेज के 30 क्वेश्चन समावेशित होंगे. गलत आंसर देने पर एक चौथाई अंक काटा जाएगा.

SBI Clerk Vacancy 2023 Important Documents- एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • ID Card (पहचान पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
  • 10th Class pass Marksheet (दसवीं अंकतालिका)
  • Bachelor Degree- Graduate Marksheet (स्नातक मार्कशीट)
  • Birth Certificate (जन्म प्रमाण-पत्र)
  • Residence Certificate (निवास प्रमाण-पत्र)
  • Income Certificate (आय प्रमाण-पत्र)
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण-पत्र)
  • Character Certificate (चरित्र प्रमाण-पत्र)
  • Marriage Certificate (विवाह प्रमाण-पत्र)
  • Physical Handicapped Certificate (दिव्यांग प्रमाण-पत्र)
  • Widow/Divorced Certificate (विधवा/तलाकशुदा प्रमाण-पत्र)
  • Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Email Id (ईमेल आईडी)

SBI Clerk Vacancy 2023 Form Kaise Bhre? एसबीआई क्लर्क भर्ती का फॉर्म कैसे भरें

  • SBI Clerk Form Fill Up करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- https://bank.sbi/careers पर जाना होगा.
  • होम पेज पर Join SBI सेक्शन में Current Openings पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर SBI Clerk Vacancy 2023 प्रेस कर Apply Online पर क्लिक कर दें.
  • सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन हो जाएं.
  • फिर बेसिक डिटेल्स फिल करके Next करें.
  • फॉर्म में मांगे गए दस्तावेज (SBI Clerk Form Document) स्कैन कर अपलोड करें.
  • अंत में ऑनलाइन फीस (SBI Clerk Fee) का भुगतान कर Submit कर दें.
  • अब SBI Clerk Form Print कर लें.

SBI Clerk Vacancy 2023 Important Date एसबीआई क्लर्क भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

Online Application Form Start Date 17 November 2023
Online Application Last Date 07 December 2023
Prelims Exam Date January 2024
Mains Exam Date February 2024

SBI Clerk Vacancy 2023 Important Links एसबीआई क्लर्क भर्ती महत्वपूर्ण लिंक

SBI Clerk Recruitment 2023 Official Website Link-1/Click Here
link-2/Click Here
SBI Clerk Recruitment 2023 Official Notification PDF Download
SBI Clerk Recruitment 2023 Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About SBI Clerk Vacancy 2023

Q. SBI Cerk Vacancy 2023 Online Form Date Kya Hai?

Ans. एसबीआई क्लर्क के लिए 17 नवंबर से 07 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Q. SBI Clerk Vacancy 2023 Form Fees Kitni Hai?

Ans. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 750/- रुपए निर्धारित की गई है. वहीं एस और एसटी के लिए आवेदन नि::शुल्क है.

Q. SBI Clerk Vacancy 2023 Exam Date Kya Hai?

Ans. एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम जनवरी 2024 में और मेंस एग्जाम फरवरी 2024 में होना प्रस्तावित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *