SSC GD Answer Key 2023: ऐसे चेक करें SSC GD की आंसर की

By | February 16, 2023

SSC GD Constable Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल (GD Constable) की प्रोविजनल आंसर की 18 फरवरी को जारी कर दी गई है. एसएससी जीडी आंसर की और रिस्पॉन्स शीट (SSC GD Answer Key & Response Sheet 2023) ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर अपलोड की गई है. SSC GD Constable Answer Key PDF Download करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया है. अभ्यर्थी यूजर आईडी ( रोल नंबर) और पासवर्ड के जरिए एसएससी जीडी आंसर की और रिस्पॉन्स शीट चेक कर सकते है.

SSC GD Answer Key Download Link

अभ्यर्थी एसएससी जीडी कांस्टेबल की रिस्पॉन्स शीट का मिलान ऑफिसियल आंसर की से कर लें. यदि किसी अभ्यर्थी को ऑफिसियल आंसर की पर आपत्ति हो तो, वह 18 फरवरी को शाम 5.00 बजे से 25 फरवरी को शाम 5.00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकते है. इसके लिए अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न और प्रति उत्तर के लिए 100 रुपए फीस जमा करवानी होगी.

बता दें कि स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा GD Constable परीक्षा का अयोजन 10 जनवरी से 14 फरवरी तक किया गया था. SSC द्वारा आयोजित CAPF, NIA, SSF और Assam Rifles विभागों में 45 हजार 284 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए 54 लाख 15 हजार 938 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. SSC GD Exam ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कराया गया था.

एसएससी जीडी आंसर की (GD Answer Key 2023) जारी होने के बाद विभाग द्वारा रिजल्ट (SSC GD Result 2023) भी जल्द ही जारी किया जाएगा. SSC GD CBT में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाए जाएंगे. PET के बाद जो अभ्यर्थी शारीरिक मापदंड टेस्ट (PST) और मेडिकल टेस्ट क्वालीफाई करेंगे, उन्हें विभाग की और जोइनिंग लैटर मिलेगा.

SSC GD Answer Key Kaise Download Kare

  • SSC GD Answer Key Download करने के लिए SSC की अधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिख रहे Answer Key विकल्प को सलेक्ट करें .
  • अगले पेज में SSC GD Answer Key PDF को ओपन करें.
  • PDF में उपलब्ध SSC GD Constable Answer Key Link पर क्लिक करें.
  • अब अपनी User ID और Password डालकर Login करें.
  • लॉग इन करते ही SSC GD की Answer Key स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

SSC GD Selection Process

  1. CBT (Computer Based Test) : कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 10 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किया गया था.
  2. PET/PST : लिखित परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा (Physical Exam) के लिए आमंत्रित किए जाएंगे.
  3. Medical Test : शारीरिक परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स मेडिकल परीक्षा देंगे. मेडिकल परीक्षा के बाद फाइनल कट ऑफ तैयार की जाएगी. जिसके आधार पर उम्मीदवारों को कांस्टेबल पद के लिए चुना जाएगा.

SSC GD Important Dates

SSC GD Constable Important Dates
Online Application Start Date 27 October 2022
Online Application Last Date 30 November 2022
Fee Payment Last Date 30 November 2022
Application Status Release Date 23 December 2022
Admit Card Release Date 5 January 2023
Exam Date 10 January To 14 February 2023
Answer Key Release Date 18 February 2023
Answer Key Challenge Date 18 February to 25 February 2023

SSC GD Important Links

SSC GD Constable Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Download
Answer Key Click Here
Answer Key Notice PDF Download
How to Check Answer Key Video Will Available Soon

Questions About SSC GD 2023

Q. How can I check my SSC GD Answer Key?

Ans. Check Answer Key from Official Website of SSC i.e. ssc.nic.in.

Q. When SSC GD Answer Key will be Released?

Ans. SSC GD Answer Key will be released till February Last Week.

Q. What is the official website of SSC GD?

Ans. SSC’s Official Website is ssc.nic.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *