SSC GD Answer Key 2024 PDF Download: एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की यहां से चेक करें

By | April 3, 2024

SSC GD Constable Answer Key 2024 PDF Download: एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की आज 3 अप्रैल को जारी कर दी गई है. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी (SSC GD Answer Key 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर अपलोड की गई है. SSC GD Constable Answer key 2024 Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से आंसर की और रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते है.

SSC GD Answer Key 2024 Direct Link

कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जीडी आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को तीन दिन का समय दिया गया है. ऑफिशियल आंसर की पर यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है, तो वह 10 अप्रैल शाम 6 बजकर 30 मिनट तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकता है. आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न-उत्तर के लिए 100 रुपए शुल्क जमा करवानी होगी.

SSC GD Exam Pattern 2024

एसएससी की जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 20 फरवरी से 07 मार्च तक आयोजित की गई थी. एसएससी की यह भर्ती परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली गई. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य भाषाओं में ली गई, जिसमें असमीया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओड़िया पंजाबी, तमिल, तेलुगु एवं उर्दू भाषा शामिल थी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के 2-2 अंक के कुल 80 प्रश्न पूछे गए थे. परीक्षा में प्रश्न A, B, C और D चार पार्ट में दिए गए थे. Part- A में सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, Part- B में सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, Part- C में प्रारंभिक गणित एवं Part- D में अंग्रजी/ हिंदी के 20-20 प्रश्न थे. परीक्षा में गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग थी.

SSC GD Constable Exam Pattern
Part Subject Number of Questions Maximum Marks
Part-A General Intelligence and Reasoning 20 40
Part-B General Knowledge and General Awareness 20 40
Part-C Elementary Mathematics 20 40
Part-D English/ Hindi 20 40
Total 80 160

SSC GD Constable Selection Process

एसएससी में जीडी कांस्टेबल का चयन चार चरणों में संपन्न होगा. पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा संपन्न हो चुकी है. अब दूसरे चरण में शारीरिक क्षमता परीक्षण (Physical Efficiency Test- PET) होगा. इसके बाद तीसरे चरण शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standards Test- PST) होने के बाद चौथे चरण में स्वास्थ्य परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन (Medical Tests And Document Verification) होगा.

SSC GD Constable Vacancy 2024 Post Details

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के अंतर्गत कुल 26 हजार 146 पद भरे जाएंगे. इनमें बीएसएफ के 6 हजार 174 पद, सीआईएसएफ के 11 हजार 25 पद, सीआरपीएफ के 3 हजार 337 पद, एसएसबी के 635 पद , आईटीबीपी के 3 हजार 189 पद, असम राइफल्स के 1 हजार 490, एसएसएफ के 296 पद हैं. जीडी कांस्टेबल भर्ती में पुरुषों के कुल 23 हजार 347 पद हैं और महिलाओं के कुल 2 हजार 799 पद रिक्त है. सामान्य कैटेगरी में पुरुषों के लिए 9 हजार 626 पद और महिलाओं के लिए 1 हजार 183 पद अनारक्षित हैं. पुरुषों में 3 हजार 334 पद एससी, 2 हजार 354 एसटी, 4 हजार 776 ओबीसी, 3 हजार 257 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं. जबकि महिलाओं में 408 पद एससी, 248 पद एसटी, 584 ओबीसी और 376 ईडब्ल्यूएस के लिए रिजर्व हैं.

SSC GD Constable Recruitment 2024 Post Details
Subject Male Post Female Post Total Post
BSF 5211 963 6174
CISF 9913 1112 11025
CRPF 3266 71 3337
SSB 593 42 635
ITBP 2694 495 3189
AR 1448 42 1490
SSF 222 74 296
Total 23347 2799 26146

SSC GD Answer Key 2024 Kaise Check Kare? (How to Check SSC GD Answer Key 2024)

  • SSC GD Answer Key Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर Quick Links सेक्शन में Answer Key का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  • अगले पेज में SSC GD Constable Answer Key पर क्लिक करें.
  • उसके बाद SSC GD Constable Answer Key Link पर क्लिक करें.
  • फिर अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर Login करें.
  • अब Candidate Response पर क्लिक करके Here पर प्रेस कर दें.
  • SSC GD Answer Key स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • Print पर क्लिक करके SSC GD Answer Key Download कर लें.

SSC GD Answer Key 2024 Important Dates

Application Form Start 24 November 2023
Application Last Date 31 December 2023
Correction Date 04 to 06 January 2024
Exam Date 20 February to 07 March 2024
Application Status Release Date 30 January 2024
Admit Card Release Date 16 February 2024
Answer Key Release Date 3 April 2024

SSC GD Answer Key 2024 Important Links

SSC Official Website ssc.gov.in
Official Notification PDF Download
State Wise Vacancy Notice PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Answer Key Notice PDF Download
Answer Key Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC GD Answer Key 2024

Q. SSC GD Answer Key 2024 Kab Aayegi?

Ans. SSC GD Answer Key 3 अप्रैल को जारी कर दी गई है.

Q. SSC GD Answer Key 2024 Kaise Download Kare?

Ans. SSC GD Exam Answer Key 2024 ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in से डाउनलोड करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *