UP BEd JEE Admit Card 2025 Download: यूपी बीएड एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

By | May 25, 2025

UP BEd JEE Admit Card 2025: यूपी बीएड जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडमिट कार्ड 25 मई को रिलीज कर दिया गया है. यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र (Bachelor of Education Admission Test Admit Card 2025) ऑफिसियल वेबसाइट- bujhansi.ac.in पर अपलोड किया गया है. यूपी बीएड एडमिट कार्ड (UP BEd Admit Card 2025) डाउनलोड करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड यूजर आई-डी और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

UP BEd Admit Card 2025 Direct Link

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 01 जून 2025 को किया जाएगा. परीक्षार्थियों को चित्रकूट, हमीरपुर, कासगंज, ललितपुर, महोबा और श्रावस्ती जिलों में एग्जाम सेंटर आवंटित किए गए है.

यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम में पेपर-1st और पेपर-2nd दो पेपर होंगे. फर्स्ट पेपर के खंड-‘अ’ में 2-2 नंबर के 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान के और खंड-‘ब’ में 2-2 नंबर के 50 प्रश्न भाषा- हिंदी/अंग्रेजी के पूछे जाएंगे. यह फर्स्ट पेपर पहली पाली में सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक लिया जाएगा. वहीं सेकंड पेपर का एग्जाम दूसरी पाली में दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक आयोजित होगा. सेकंड पेपर के खंड-‘अ’ में 2-2 नंबर के 50 प्रश्न सामान्य अभिरुचि परीक्षण के और खंड-‘ब’ में 2-2 नंबर के 50 प्रश्न विषय योग्यता- कला/विज्ञान/वाणिज्य/कृषि के पूछे जाएंगे. अभ्यर्थियों को पेपर-1st और पेपर-2nd में खंड-‘ब’ के प्रश्न अपने सब्जेक्ट से संबंधित ही हल करने हैं.

बीएड प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को शिक्षक प्रशिक्षण हेतु दो वर्षीय कोर्स के लिए कॉलेज आवंटित किया जाएगा. अभ्यर्थियों को कॉलेज का आवंटन काउंसलिंग के जरिए होगा.

यूपी बीएड एडमिट कार्ड कैसे निकालें? (How to Download UP BEd Admit Card 2025)

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ऑफिसियल वेबसाइट- bujhansi.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘UTTAR PRADESH B.ED. JOINT ENTRANCE EXAMINATION 2025का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  • फिर ‘Click Here for Download Admit Card‘ के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर ‘Login‘ करें.
  • अब Admit Card Download पर क्लिक कर दें.
  • UP BEd Admit Card 2025 Download हो जाएगा.

UP BEd Joint Entrance Examination 2025 Important Dates

UP BEd 2025 Important Dates
Notification Release Date 06 February 2025
Application Form Start Date 15 February 2025
Application Form Last Date 30 April 2025
Application Form Last Date With Late Fees 01 May to 05 May 2025
Admit Card Release Date 25 May 2025
Exam Date 01 June 2025

UP BEd JEE Admit Card 2025 Important Links

UP BEd 2025 Important Links
UP BEd Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About UP BEd Admit Card 2025

Q. UP BEd Admit Card 2025 Kab Aayega?

Ans. UP BEd JEE Admit Card 2025 रविवार, 25 मई को जारी कर दिया गया है.

Q. UP BEd Admit Card 2025 Kiase Download Kare?

Ans. UP BEd Joint Entrance Exam Admit Card 2025 ऑफिसियल वेबसाइट से या फिर यहां दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

Q. UP BEd JEE Admit Card 2025 Official Website Kya Hai?

Ans. UP BEd JEE Admit Card 2025 Official Website- bujhansi.ac.in पर अपलोड किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *