WB Madhyamik Result 2023: यहां से चेक करें पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट

By | May 19, 2023

WB Madhyamik 10th Result 2023: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा विभाग (WBBSE) द्वारा माध्यमिक परीक्षा का परिणाम (WB 10th Exam Result 2023) आज 19 मई को जारी कर दिया गया है. वेस्ट बंगाल माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट- wbbse.wb.gov.in पर अपलोड किया गया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से चेक कर सकते है. हालांकि रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

WB Madhyamik Result 2023 Direct Link

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने कक्षा 10वीं की परीक्षा (Class 10th Exam) का आयोजन 23 फरवरी से 4 मार्च तक किया था. 23 फरवरी को प्रथम भाषा, 24 फरवरी को द्वितीय भाषा, 25 फरवरी को भूगोल, 27 फरवरी को इतिहास एवं 28 फरवरी को लाइफ साइंस का एग्जाम कराया गया था और 2 मार्च को गणित और 3 मार्च को फिजिकल साइंस की परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं 4 मार्च को अन्य वैकल्पिक विषय के एग्जाम का आयोजन किया गया था.

West Bengal 10th Result 2023: 86.15 फीसदी विद्यार्थियों ने की माध्यमिक परीक्षा पास

WBBSE 10th Class Result 2023: वेस्ट बंगाल माध्यमिक परीक्षा 2023 में कुल 6 लाख 98 हजार 627 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. जिसमें 3 लाख 6 हजार 253 छात्र और 3 लाख 76 हजार 68 छात्राएं शामिल हैं. इस साल 5 लाख 65 हजार 428 विद्यार्थी पास हुए है यानी 86.15 प्रतिशत विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे हैं. माध्यमिक परीक्षा में देवदत्त माझी ने 99.57 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है और द्वितीय टॉपर रहे शुभम पाल ने 98.61 प्रतिशत अंक हासिल किए है.

WB Madhyamik Result 2023 Kaise Check Kare (How to Check WB Madhyamik Result 2023)

  • West Bengal Madhyamik Exam का रिजल्ट चेक करने के लिए WBBSE की ऑफिसियल वेबसाइट- wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Results के ऑप्शन का चयन करें.
  • अगले पेज में Secondary Exam Result 2023 पर क्लिक करें.
  • अब अपने Roll Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर Submit पर क्लिक करें.
  • सबमिट करते ही WB Secondary Exam Result स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

WB Madhyamik Result Important Links

https://wbresults.nic.in/madhyamik/wbmpres23.htm

FAQs About WB Madhyamik Result 2023

Q. When Was WB Secondary Exam Result Released?

Ans. WB 10th Result Was Released on 19th May 2023.

Q. How to Check WB Secondary Exam Result 2023

Ans. Check WB 10th Result from wbresults.nic.in Website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *