Bihar STET Dummy Admit Card 2024 At bsebstet2024.com: बिहार एसटीईटी डमी एडमिट कार्ड यहां डायरेक्ट लिंक से निकालें

By | January 12, 2024

BSEB STET Dummy Admit Card 2024 Download: बीएसईबी द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET 2024) का डमी एडमिट कार्ड 12 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है. बिहार सेकंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का डमी एडमिट कार्ड (Bihar STET Dummy Admit Card 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- bsebstet2024.com पर अपलोड है. Bihar STET Dummy Admit Card Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना डमी एडमिट कार्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से डाउनलोड कर सकते है.

Bihar STET Dummy Admit Card 2024 Download Link

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा एसटीईटी परीक्षा के डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार हेतु अभ्यर्थियों को 12 से 17 जनवरी तक समय दिया गया है. यदि किसी अभ्यर्थी को अपने डमी एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि लगे तो, वह निर्धारित तिथि के बीच ऑनलाइन डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार सकते है. त्रुटि सुधार के लिए अभ्यर्थी को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद लेनी होगी.

डमी एडमिट कार्ड में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा करेक्शन करके अपनी कैटेगरी में परिवर्तन किया जाता है तो, उन्हें परिवर्तित कोटि (कैटेगरी) के लिए निर्धारित शुल्क की राशि भुगतान करनी होगी. यानी एससी, एसटी, दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी सुधार के दौरान अन्य कैटेगरी में चले जाते हैं तो, उन्हें उस कोटि (कैटेगरी) के लिए तय फीस की अंतर राशि एक पेपर के लिए 200 रुपए और दोनों पेपर के लिए 300 रुपए ऑनलाइन जमा करवानी होगी. अन्यथा एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (BSEB) द्वारा एसटीईटी परीक्षा (Bihar STET 2024) का आयोजन आगामी मार्च महीने में किया जाना प्रस्तावित है. बिहार एसटेट की यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जाएगी. सीटीईटी के लिए दो अलग-अलग पेपर होंगे, जिसमें पेपर-1 माध्यमिक स्तर के शिक्षक हेतु और पेपर-2 उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षक लिए होगा.

बिहार एसटेट के दोनों पेपर में टोटल 150 क्वेश्चन 1-1 मार्क्स के बहुविकल्पीय होंगे, जिसमें अभ्यर्थी के चयनित सब्जेक्ट से 100 क्वेश्चन होंगे और 50 क्वेश्चन शिक्षण कला एवं अन्य दक्षता के दिए जाएंगे. पेपर को हल करने के लिए 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा. एसटेट के इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

बिहार एसटेट 2024 के पेपर-1 (माध्यमिक) के लिए 16 विषय होंगे, जबकि पेपर-2 (उच्च माध्यमिक) हेतु 29 विषय रहेंगे. माध्यमिक शिक्षक (पेपर-1) हिंदी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला और नृत्य सब्जेक्ट होगा. वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षक (पेपर-2) के लिए हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीती शास्त्र, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि विज्ञान और संगीत सब्जेक्ट होंगे.

Bihar STET 2024 Passing Marks Category Wise: एसटीईटी परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 50 फीसदी अंक अर्जित करने होंगे. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 45.5% और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 42.5% अंक हासिल करने जरुरी है. इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला वर्ग के लिए 40 फीसदी अंक निर्धारित है.

Bihar STET Validity: बिहार सीटीईटी परीक्षा (Bihar Secondary Teacher Eligibility Test/STET 2024) के पासिंग सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन (Life Time) रहेगी. बिहार सीटेट क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थी आगामी शिक्षक भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

Bihar STET Dummy Admit Card 2024 Kaise Download Kare?

  • STET Dummy Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- bsebstet2024.com पर जाएं.
  • मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर अपनी आईडी Login करें.
  • उसके बाद Download STET Dummy Admit Card 2024 क्लिक कर दें.

Bihar STET Dummy Admit Card 2024 Important Dates

Online Application Start Date 14 December 2023
Application Last Date 02January 2024
Correction Date 08 to 10 January 2024
STET Dummy Admit Card 2024 Release Date 12 January 2024
Dummy Admit card 2024 Correction Date 12 to 17 January 2024

Bihar STET Dummy Admit Card 2024 Important Links

Official Website Click Here
STET Official Notification PDF Download
Dummy Admit Card Notice PDF Download
Dummy Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About BSEB STET Dummy Admit Card 2024

Q. Bihar STET 2024 Dummy Admit Card Kab Aayega?

Ans. बिहार एसटेट का डमी एडमिट कार्ड 12 जनवरी को रिलीज कर दिया है.

Q. Bihar STET Dummy Admit Card Kaise Download Kare?

Ans. बिहार एसटेट एग्जाम का डमी एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- bsebstet2024.com से डाउनलोड करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *