BSTC Admit Card 2024 Download for Rajasthan DElEd Exam: राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश पत्र यहां से निकालें

By | June 24, 2024

Rajasthan DElEd Admit Card 2024: प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा हेतु इस साल आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा (Rajasthan Pre DElEd Exam 2024) का प्रवेश पत्र 24 जून को शाम 7.00 बजे जारी कर दिया गया है. प्री डी.एल.एड. के प्रवेश पत्र (Rajasthan BSTC Admit Card 2024) वीएमओयू की ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2024.in पर अपलोड किए गए है. बीएसटीसी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया है. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से निकाल सकते है.

BSTC Admit Card 2024 Download Link

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा (VMOU) द्वारा दो वर्षीय डी.एल.एड. डिप्लोमा के लिए प्रवेश परीक्षा का (Rajasthan BSTC Exam 2024) का आयोजन 30 जून, रविवार को किया जाएगा. परीक्षा का समय दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक रखा गया है. इस बार राजस्थान प्री-डीएलएड एग्जाम हेतु कुल 6 लाख 45 हजार 454 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है. प्री-डीएलएड के जरिए राजस्थान की विभिन्न कॉलेजों में अभ्यर्थियों को करीब 26 हजार 600 सीटों पर दो वर्षीय बीएसटीसी कोर्स हेतु एडमिशन दिया जाएगा.

बीएसटीसी की यह प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट आधारित होगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का रहेगा. इस परीक्षा का प्रश्न पत्र ‘अ’, ‘ब’, ‘स’ और ‘द’ चार भागों में विभाजित होगा. इन चारों भागों में 50-50 प्रश्न दिए जाएंगे. भाग- ‘द’ के प्रश्न दो पार्ट में होंगे, फर्स्ट पार्ट में अंग्रेजी के 20 प्रश्न और सेकंड पार्ट में संस्कृत और हिंदी के 30-30 प्रश्न रहेंगे. सेकंड पार्ट के इन दोनों सब्जेक्ट में से परीक्षार्थी को चयनित किसी एक सब्जेक्ट के 30 प्रश्न हल करने होंगे. बीएसटीसी की इस परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.

Rajasthan BSTC Exam Pattern 2024

  • खंड- ‘अ’
    • विषय- Mental Ability (मानिसक योग्यता)
    • प्रश्न संख्या- 50
    • कुल अंक 150
  • खंड- ‘ब’
    • विषय- General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी)
    • प्रश्न संख्या- 50
    • कुल अंक 150
  • खंड- ‘स’
    • विषय- Teaching Aptitude (शिक्षण योग्यता)
    • प्रश्न संख्या- 50
    • कुल अंक 150
  • खंड- ‘द’
    • विषय- Language Ability (भाषा योग्यता)
      • Part-I
        • English (अंग्रेजी)
        • प्रश्न संख्या- 20
        • कुल अंक 60
      • Part-II
        • Sanskrit (संस्कृत)
        • प्रश्न संख्या- 30
        • कुल अंक 90
        • अथवा
      • Part-II
        • Hindi (हिंदी)
        • प्रश्न संख्या- 30
        • कुल अंक 90

Rajasthan BSTC 2024 Guidelines: परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश

  • परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटे पहले उपस्थित होना होगा, ताकि परीक्षार्थी की रिपोर्टिंग की जा सकें.
  • परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात किसी भी सूरत में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • यदि किसी परीक्षार्थी के पास प्रवेश पत्र नहीं होगा तो, उसे परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.
  • परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के अलावा अपनी पहचान हेतु एक वैद्य फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल कॉपी अपने पास रखना होगी. जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक पहचान पत्र.
  • परीक्षा में उत्तर पत्रक में गोले भरने हेतु परीक्षार्थी को अच्छी क्वालिटी का नीला बॉल पॉइन्ट पेन साथ रखना होगा.
  • परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी अपने पास मोबाइल, ब्लूटूथ जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं रख सकेगा. ऐसी कोई डिवाइस पाई जाने पर परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है.
  • परीक्षार्थी को अपने साथ प्रश्न पत्र पुस्तिका नहीं ले जाने दी जाएगी.
  • परीक्षा संपन्न होने पर उत्तर पत्रक और प्रश्न पत्र पुस्तिका परीक्षा कक्ष के वीक्षक को सौंप देनी है.

BSTC Admit Card 2024 Kaise Download Kare? (How to Download BSTC Admit Card 2024)

  1. Rajasthan BSTC Admit Card 2024 Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2024.in पर जाना होगा.
  2. होम पेज पर ‘Admit Card’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  3. उसके बाद ‘Verify you are Human‘ के आगे वाले कॉलम में क्लिक करें.
  4. अगले पेज में एप्लीकेशन/फॉर्म नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और दिशा-निर्देश वाले कॉलम में क्लिक करके ‘Proceed‘ पर क्लिक कर दें.
  5. Pre DElEd Admit Card 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  6. Print‘ पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

Rajasthan BSTC/Pre DElEd 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Form Start Date 11 May 2024
Online Application Form Last Date 04 June 2024
Application Form Correction Date 01 June to 05 June 2024
Exam Date 30 June 2024
Admit Card Release Date 24 June 2024

BSTC/Pre DElEd Admit Card 2023 Important Links

Important Links
BSTC 2024 Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Rajasthan Pre DElEd Admit Card 2024

Q. BSTC Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. Rajasthan BSTC Admit Card 24 जून को शाम 7.00 बजे रिलीज कर दिया गया है.

Q. Rajasthan BSTC Admit Card 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. BSTC Admit Card 2024 Official Website-predeledraj2024.in पर अपलोड किए गए हैं.

Q. BSTC Admit Card 2024 Kaise Nikale?

Ans. VMOU BSTC Admit Card 2024 यहां दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *