Rajasthan BSTC College Allotment Second List 2024: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा (VMOU) द्वारा दो वर्षीय बीएसटीसी कोर्स के लिए कॉलेज अलॉटमेंट की सेकंड लिस्ट (BSTC College Allotment 2nd List 2024) सोमवार, 26 अगस्त को कर दी गई है. बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट सेकंड लिस्ट (BSTC Pre DElEd College Allotment 2nd List 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2024.in पर अपलोड की गई है. सेकंड राउंड का कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी रोल नंबर, काउंसलिंग आई-डी और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते है.
BSTC College Allotment 2nd List 2024 Link
सेकंड राउंड में जिन अभ्यर्थियों को दो वर्षीय बीएसटीसी के लिए कॉलेज अलॉटमेंट किया गया है, उन्हें 26 अगस्त से 02 सितंबर के बीच कॉलेज एडमिशन फीस 13 हजार 555 रुपए ऑनलाइन जमा करवानी होगी. अभ्यर्थी कॉलेज एडमिशन की यह फीस ई-मित्र/नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से जमा करवा सकेंगे. वहीं अभ्यर्थी को आवंटित कॉलेज में स्वयं उपस्थित होकर 27 अगस्त से 03 सितंबर के मध्य रिपोर्टिंग करवानी अनिवार्य है. इसी अवधि में 03 सितंबर तक शिक्षण संस्थानों द्वारा अभ्यर्थी के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करके अभ्यर्थी के प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापित किया जाएगा. 27 अगस्त से 04 सितंबर के बीच संस्था द्वारा प्रमाणीकरण उपरांत अभ्यर्थियों को स्वयं के लॉग-इन से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करनी जरूरी है.
BSTC College Reporting Documents: आवंटित कॉलेज हेतु डॉक्यूमेंट्स–
बीएसटीसी के लिए जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित कर दिया गया हैं, उन्हें नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत रहेगी.
- 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की ओरिजिनल मार्कशीट की सॉफ्टकॉपी
- हस्तलिखित स्वघोषणा पत्र जिसका प्रारूप वीएमओयू की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है
- अभ्यर्थी की नवीन पासपोर्ट साइज फोटो
- वैध जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/MBC/EWS Etc.) यदि लागू हो तो
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- सब कैटेगरी प्रमाण पत्र (विधवा/तलाकशुदा/ परित्याक्ता/ दिव्यांगता/ रक्षाकर्मी/ पूर्व सैनिक) यदि लागू हो तो
BSTC Upward Movement 2nd Round 2024 Date
BSTC Upward Movement 2024 Date: अभ्यर्थी अपवर्ड मूवमेंट के लिए 04 और 05 सितंबर को अप्लाई कर सकेंगे. अपवर्ड मूवमेंट के लिए किसी प्रक्रार की अतिरिक्त फीस नहीं लगेगी. जिन अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में एडमिशन नहीं लेना है, वे अपवर्ड मूवमेंट में भाग लेकर अपनी कॉलेज बदलवा सकेंगे. अपवर्ड मूवमेंट के अभ्यर्थियों 08 सितंबर को दूसरी यानी नई कॉलेज आवंटित की जाएगी. अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात अभ्यर्थी को आवंटित कॉलेज में 09 सितंबर से 12 सितंबर के बीच रिपोर्टिंग करवानी होगी. इसी अवधि में 12 सितंबर तक अपवर्ड मूवमेंट के अभ्यर्थी का प्रवेश संस्था द्वारा अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापित किया जाएगा. वहीं शिक्षण संस्थानों द्वारा 09 सितंबर से 13 सितंबर के बीच अपवर्ड मूवमेंट के अभ्यर्थियों का प्रमाणीकरण करने उपरांत अभ्यर्थी को स्वयं के लॉग-इन से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करनी होगी.
BSTC College Allotment 2nd List 2024 Kaise Check Kare? (How to Check BSTC College Allotment 2nd List 2024)
- BSTC College Allotment Second List 2024 Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2024.in पर जाएं.
- होम पेज पर Allotment List (Second Round) के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज में Roll Number, Couselling ID,और Date Of Birth दर्ज करके ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
- Rajasthan BSTC College Allotment Letter आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
- BSTC College Allotment Letter 2024 Download के लिए Print के बटन को दबाएं.
BSTC College Allotment 3rd List 2024 Kab Aayegi?
BSTC 3rd List 2024 Release Date: वीएमओयू द्वारा थर्ड राउंड का कॉलेज अलॉटमेंट 16 सितंबर को किया जाएगा. तीसरी लिस्ट में जिन अभ्यर्थी को कॉलेज आवंटित होगा, उन्हें 17 सितंबर से 24 सितंबर के बीच ऑनलाइन कॉलेज एडमिशन फीस जमा करवानी होगी. थर्ड राउंड के अभ्यर्थियों को 18 सितंबर से 25 सितंबर के मध्य आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग करवानी जरूरी है.
BSTC Refund Form 2024 Date: प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत अभ्यर्थी फीस रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. फीस रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर से 15 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे. जिन अभ्यर्थियों को बीएसटीसी कोर्स के लिए कॉलेज आवंटित नहीं होगा या फिर ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें आवंटित कोलेज में एडमिशन नहीं लेना है, वे अभ्यर्थी बीएसटीसी हेतु जमा करवाई फीस पुन: प्राप्त कर सकेंगे. अंतिम तिथि के बाद 45 दिवस के भीतर अभ्यर्थी फीस रिफंड कर दी जाएगी.
Rajasthan BSTC College Allotment 2024 Important Dates
Important Dates | |
College Allotment 2nd List Release Date | 26 August 2024 |
2nd Round Upward Movement Date | 04 and 05 September 2024 |
2nd Round Upward Movement Result Release Date | 08 September 2024 |
College Allotment 3rd List Release Date | 16 September 2024 |
VMOU Pre DElEd College Allotment 2024 Important Links
Important Links | |
BSTC 2024 VMOU Official Website | Click Here |
BSTC College Allotment 2024 Schedule | PDF Download |
2nd College Allotment List | Click Here |
College Reporting Form Fill | Click Here |
Payment Status (For Reporting Form) | Click Here |
BSTC College List 2024 | PDF Download |
Telegram Channel | Join Now |