CISF HCM Written Exam 2023 Admit Card: यहां से डाउनलोड करें सीआईएसएफ एचसीएम 2019 भर्ती का एडमिट कार्ड

By | July 12, 2023

CISF HCM Admit Card 2023: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र आज 12 जुलाई 2023 को रिलीज कर दिया गया है. सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल का एडमिट कार्ड सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फाॅर्स की अधिकारिक वेबसाइट- cisfrectt.in पर अपलोड किया गया है. सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड स्वयं का नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि की मदद से डाउनलोड कर सकते है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हमने नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

CISF HCM Admit Card 2023 Direct Link

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल का एग्जाम 30 जुलाई से 6 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जाएगा. एग्जाम में फिजिकल टेस्ट के अंतर्गत क्वालीफाई हुए कैंडिडेट्स सम्मिलित होंगे. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप 100 प्रश्न की रहेगी. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का निर्धारित किया गया है. पेपर में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज, अर्थमेटिक और जनरल इंग्लिश या हिंदी के प्रश्न रहेंगे. पेपर को हल करने हेतु प्रत्येक उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

Subject No. of Questions No. of Marks
General Intelligence 25 25
General Knowledge 25 25
Arithmetic 25 25
General English or Hindi 25 25
Total 100 100

CISF HCM Vacancy 2019 Details

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फाॅर्स द्वारा हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल 2019 भर्ती के जरिए 429 पदों को भरा जाएगा. जिसमें मेल कैंडिडेट के लिए 328 पद आरक्षित है. वहीं फीमेल कैंडिडेट के लिए 37 और लिमिटेड डिपार्टमेंट के लिए 64 पद निर्धारित किए गए है. केटेगरी वाइज पदों में जनरल हेतु 222, ओबीसी हेतु 114, एससी हेतु 63 और एसटी हेतु 30 पद आरक्षित है.

Post Name General OBC SC ST
Direct Male 167 88 49 24
Direct Female 21 09 05 02
LDCE 34 17 09 04
Total 222 114 63 30
429

CISF HCM Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download CISF HCM Admit Card 2023)

  1. CISF Head Constable Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले- cisfrectt.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Login सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब Current Openings सेक्शन के HC- Ministerial 2019 विकल्प पर प्रेस करें.
  4. फिर स्वयं का नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और कैप्चा कोड भरकर Submit पर क्लिक करें.
  5. अगले पेज में Download Admit Card पर क्लिक करें.
  6. स्क्रीन पर CISF Head Constable Admit Card ओपन हो जाएगा.
  7. Print पर क्लिक करके CISF HC Ministerial Admit Card Download कर लें.

CISF HCM Written Exam Admit Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 21-01-2019
Application Last Date 25-02-2019
Physical Date 13 July to 05 August 2022
Physical Admit Card Release Date 18-06-2019
Written Exam Date 30 July to 6 August 2023
Written Exam Admit Card Release Date 12-07-2023

CISF HCM Written Exam Admit Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam Date Notice Click Here
Exam Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About CISF HCM Written Exam Admit Card 2023

Q. CISF Head Constable Ministerial Admit Card 2023 Kab Aayega?

Ans. CISF Head Constable Admit Card आज 12 जुलाई को जारी हो गया है.

Q. CISF Head Constable Admit Card Kaise Nikale?

Ans. CISF Head Constable Admit Card Download ऑफिसियल वेबसाइट- cisfrectt.in से करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *