CRPF Head Constable And ASI Steno Admit Card 2023 Download Link: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) द्वारा हेड कांस्टेबल और एएसआई स्टेनो पद हेतु आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र 18 फरवरी को जारी किए गए है. सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टरियल एडमिट कार्ड (CRPF HC Ministerial Admit Card 2023) एवं सीआरपीएफ एएसआई स्टेनो एडमिट कार्ड (CRPF ASI Steno Admit Card 2023) ऑफिसियल वेबसाइट- crpf.gov.in पर अपलोड है. हमने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इन दोनों पदों की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतु नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिए हैं. अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से CRPF HCM Admit Card और CRPF ASI Admit Card Download कर सकते है.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ओर से हेड कांस्टेबल और एएसआई भर्ती परीक्षा 22 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी. सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल और एएसआई स्टेनो का एग्जाम ऑनलाइन (CBT) मोड में करवाएगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न हल करने के लिए डेढ़ घंटे का समय मिलेगा. सभी प्रश्न एक-एक नंबर के होंगे. अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए प्रत्येक गलत आंसर का 1/4 नंबर काटा जाएगा.
जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए सीआरपीएफ में कुल 1458 रिक्त पदों को भरा जाएगा. जिसमें 143 पद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई स्टेनो) के लिए हैं. वहीं 1315 पद हेड कांस्टेबल (मिनिस्टरियल) हेतु रिक्त है. सीआरपीएफ में एएसआई स्टेनो का पे लेवल 29 हजार 200 से 92 हजार 300 रुपए रहेगा, जबकि हेड कांस्टेबल मिनिस्टरियल का पे लेवल-4 में 25 हजार 500 से 81 हजार 100 रुपए होगा.
CRPF HCM And ASI Steno Admit Card 2023 Kaise Download Kare
- CRPF Head Constable Ministerial और ASI Steno Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले सीआरपीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट- crpf.gov.in पर जाएं.
- उसके बाद होम पेज HCM & ASI Steno Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके ‘Login‘ करें.
- फिर अगले पेज में Download Admit Card पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
CRPF HCM And ASI Steno Recruitment Important Dates
CRPF HC Ministerial & ASI Steno Important Dates | |
Online Form Start Date | 4 January 2023 |
Online Form Last Date | 31 January 2023 |
Admit Card Release Date | 18 February 2023 |
Exam Date | 22 February to 28 February 2023 |
CRPF HCM And ASI Steno Recruitment Important Links
CRPF HC Ministerial & ASI Steno Important Links | |
CRPF Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
How to Download CRPF Admit Card 2023 | Watch Video |
Admit Card | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About CRPF HCM And ASI Steno Admit Card 2023
Ans. सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल एडमिट कार्ड और एएसआई एडमिट कार्ड 18 फरवरी को जारी कर दिया गया है.
Ans. सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल और एएसआई का एडमिट कार्ड ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से या फिर यहां बताए प्रोसेस के अनुसार डाउनलोड कर सकते है.
Ans. सीआरपीएफ की अधिकारिक वेबसाइट- crpf.gov.in है.