DGHS Admit Card 2023: स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General of Health Services) द्वारा 487 पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 दिसम्बर को जारी कर दिए गए है. फिलहाल 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी किये गए हैं. वहीं 17 और 18 दिसम्बर को होने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड कल जारी किये जा सकते हैं DGHS द्वारा भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- hlldghs.cbtexam.in पर अपलोड किये गए हैं. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन आईडी और डेट ऑफ बर्थ की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.
DGHS Admit Card 2023 Direct Link
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) द्वारा निकाली गई 487 पदों के लिए वैकेंसी का एग्जाम 16 दिसम्बर से आयोजित किया जाएगा. विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीखों का अधिकारिक ऐलान हो चुका है. डीजीएचएस के अनुसार परीक्षा का आयोजन दिसम्बर माह के दुसरे सप्ताह में किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, बंगलौर, मुंबई, लखनऊ, रांची, चंडीगढ़, गुवाहाटी और कोलकाता शहर में किया जाएगा.
DGHS Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download DGHS Admit Card 2023)
- DGHS Admit Card 2023 Download करने के लिए hlldghs.cbtexam.in वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर Admit Card विकल्प का चयन करें.
- अब Application ID, Password और Captcha Code भरकर Submit करें.
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर DGHS Vacancy Admit Card ओपन हो जाएगा.
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Print बटन पर क्लिक करें.
DGHS Various Posts Exam Pattern 2023
DGHS Exam 2023 ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में 240 अंको के 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type Questions) पूछे जाएंगे. प्रत्येक सवाल का सही जवाब देने पर 4 अंक दिए जाएंगे. जबकि गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग के तहत 1 अंक काट दिया जाएगा. परीक्षा की अवधि 1 घंटा (60 Minutes) निर्धारित है.
- Exam Mode : Online
- Exam Type : MCQ Type
- Total Questions : 60
- Total Marks : 240
- Marks Per Question : 4 Marks
- Negative Marking : 1 Mark
- Exam Duration : 1 Hour
DGHS Exam Date 2023 (DGHS Exam Kab Hoga)
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General of Health Services) द्वारा विभिन्न पदों पर निकाली गई भर्ती की परीक्षा के तारीखों अधिकारिक ऐलान हो गया है. भर्ती परीक्षा का आयोजन 16 से 18 दिसम्बर तक किया जाएगा. परीक्षा का मोड ऑनलाइन रहेगा. परीक्षा समाप्त होने के बाद दिसम्बर महीने के तीसरे सप्ताह में आंसर की जारी होगी एवं आंसर की पर आपत्तियां मांगी जाएगी. आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी एवं तीसरे सप्ताह के अंदर मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा.
DGHS Exam 2023 Important Dates
Important Dates | |
Online Application Start Date | 10 November 2023 |
Online Application Last Date | 30 November 2023 |
Fee Payment Last Date | 1 December 2023 |
Exam City Release Date | 11 December 2023 |
Admit Card Release Date | 3 Days Before Exam |
Exam Date | 16 December To 18 December 2023 |
Merit List (Result) Release Date | Third Week of December |
DV Date | Fourth Week of December |
DGHS Exam 2023 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Admit Card | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
FAQs About DGHS Exam 2023
Ans. DGHS Exam City Is Released On 11th December 2023.
Ans. Candidates Can Check Their Exam City From hlldghs.cbtexam.in Website.
Ans. DGHS Admit Card Will Be 3 Days Prior To Exam.
Ans. Download DGHS Various Post Admit Card From hlldghs.cbtexam.in Website.