IBPS CRP PO Score Card 2024 Prelims Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा सीआरपी पीओ प्रीलिम्स एग्जाम का स्कोर कार्ड 27 नवंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है. IBPS CRP-PO/MT-XIV प्रीलिम्स का स्कोर कार्ड (IBPS PO Prelims Score Card 2024) आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in पर अपलोड किए गए है. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां लिंक दे दिया गया है. कैंडिडेट अपना स्कोर कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते है.
👉 IBPS PO Prelims Score Card 2024 Download Link
आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी का प्रीलिम्स रिजल्ट 21 नवंबर को रिलीज हो गया था. पीओ भर्ती का प्रीलिम्स एग्जाम 19 और 20 और 30 अक्टूबर 2024 को ऑनलाइन सीबीटी मोड में लिया गया था. जिन अभ्यर्थियों ने प्रीलिम्स एग्जाम क्वालीफाई कर लिया है, वे अब 30 नवंबर को आयोजित होने वाले मेंस एग्जाम में भाग ले सकेंगे.
IBPS CRP PO Prelims Score Card 2024 Overview
Recruitment Organization | Institute of Banking Personnel Selection Board (IBPS) |
Recruitment Name | CRP-PO/MTs-XIV |
Recruitment of Post | Probationary Officer/Management Trainee |
Score Card | IBPS CRP-PO Prelims Exam 2024 |
Official Website | www.ibps.in |
IBPS PO Prelims Score Card 2024 Kab Aayega?
IBPS PO Score Card 2024 Release Date: आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के प्रीलिम्स का स्कोर कार्ड 27 नवंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है. IBPS CRP- PO Prelims Score Card 2024 Release होने के बाद यहां दिया लिंक एक्टिव हो चुका है.
IBPS PO Prelims Score Card 2024 Kaise Download Kare? (How to Download IBPS CRP PO Prelims Score Card 2024)
- IBPS PO Score Card 2024 Download करने के लिए आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर Recent Updates सेक्शन में Scores of Online Preliminary Examination for CRP-PO/MT-XIV के लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर, पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Login करें.
- स्क्रीन पर IBPS PO Score Card 2024 ओपन हो जाएगा.
- Print पर क्लिक करके CRP PO Result Download कर लें.
IBPS PO/MT Mains Exam Pattern 2024
आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी का मेंस एग्जाम 30 नवंबर को आयोजित किया जाना है. मेंस एग्जाम में दो अलग-अलग पेपर लिए जाएंगे. फर्स्ट पेपर दो खंड में विभाजित रहेगा, जिसमें खंड-क और खंड ख होगा. फर्स्ट पेपर में कुल 155 प्रश्न 200 अंकों के रहेंगे. खंड-क में 2-2 अंक के प्रश्न और खंड ख में 2-2 अंक के प्रश्न दिए जाएंगे. फर्स्ट पेपर हल करने के लिए अभ्यर्थियों को तीन घंटे का समय मिलेगा. वहीं सेकंड पेपर में पत्र लेखन और निबंध होगा, जिसमें 10 अंक का पत्र लेखन और 15 अंक का निबंध होगा. सेकंड पेपर के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा. आपको बता दें कि फर्स्ट पेपर में खंड-क और खंड ख में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट होंगे, जबकि सेकंड पेपर में पत्र लेखन और निबंध दोनों वर्णनात्मक होंगे. मेंस एग्जाम में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के निर्दिष्ट अंकों से एक चौथाई अथवा 1.25 अंक काटा जाएगा.
IBPS PO/MT Mains Admit Card 2024 Kab Release Hoga?
आईबीपीएस पीओ/एमटी मेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड 23 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है. IBPS PO Mains Admit Card 2024 Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से डाउनलोड कर सकते है.
👉 IBPS PO Mains Admit Card 2024 Download Link
IBPS CRP-PO/MT-XIV Vacancy 2024 Post Details Category Wise
आईबीपीएस सीआरपी पीओ/एमटी-14th भर्ती 2024 के अंतर्गत विभिन्न बैंकों में कुल 3 हजार 955 पद भरे जाएंगे, जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 1645 पद हैं. वहीं ईडब्ल्यूएस के 385, ओबीसी के 1049, एससी के 542 और एसटी के 294 पद आरक्षित है. इस भर्ती में बैंक ऑफ इंडिया के लिए 885 पद, कैनरा बैंक के लिए 750 पद, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लिए 1500 पद, इंडियन ओवरसीज बैंक के 260 पद, पंजाब नेशनल बैंक के 200 पद और पंजाब & सिंध बैंक के 360 पद है.
IBPS CRP PO/MT-XIV Recruitment 2024 Important Dates
Important Dates | |
Application Form Date | 01 August to 28 August 2024 |
Prelims Exam Date | 19, 20 and 30 October 2024 |
Prelims Result Release Date | 21 November 2024 |
Mains Admit Card Release Date | 23 November 2024 |
Mains Exam Date | 30 November 2024 |
Prelims Score Card Release Date | 27 November 2o24 |
IBPS CRP PO/MT Score Card 2024 Important Links
Important Links | |
IBPS Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Prelims Result | Click Here |
Prelims Score Card Download | Click Here |
Mains Exam Details PDF Download | Link-1 |
Link-2 | |
Mains Admit Card Download | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About IBPS PO Score Card 2024 Prelims Exam
Ans. IBPS PO Score Card 27 नवंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है.
Ans. IBPS PO Score Card 2024 Official Website– www.ibps.in पर रिलीज हुआ है.