JAC 8th Class Result 2025: झारखण्ड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट यहां से चेक करें

By | May 20, 2025

Jharkhand Board 8th Result 2025: झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) द्वारा 8वीं बोर्ड का रिजल्ट 20 मई को जारी कर दिया गया है. झारखंड बोर्ड आठवीं कक्षा का रिजल्ट (JAC 8th Result 2025) झारखंड अकादमिक काउंसिल की ऑफिसियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर अपलोड किया गया है. आठवीं कक्षा का रिजल्ट स्कूल प्रिंसिपल आईडी द्वारा चेक किया जा सकता है. रिजल्ट चेक करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड की आवश्यकता रहेगी. आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

JAC 8th Result 2025 Direct Link

झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा 2025 के लिए कुल 5,18,023 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 4,99,972 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में कुल 471,937 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. परीक्षा में कुल पास होने वाली लड़कियों की संख्या 2,43,,071 है, जिनका कुल पास प्रतिशत 94.49% दर्ज किया गया है. वहीं परीक्षा में कुल 2,42,700 लड़कों ने भाग लिया था, जिसमें से 2,28,381 लड़के परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं, जिनका पास प्रतिशत 94.29% रहा है.

JAC 8th Result 2025 Pass Percentage Overall

  • Total Students Registered: 5,18,023
  • Exam Appeared Total Students: 4,99,972
  • Exam Appeared Girls Students: 2,57,272
  • Exam Appeared Boys Students: 2,42,700
  • Total Students Passed: 471,937
  • Girls Passed: 2,43,,071
  • Boys Passed: 2,28,381
  • Boys Pass Percentage: 94.29%
  • Girls Pass Percentage: 94.49%

झारखंड बोर्ड (JAC) द्वारा 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 10 मार्च को आयोजित की गई थी. जैक 8वीं बोर्ड की परीक्षा दो शिफ्ट में संचालित हुई थी. फर्स्ट शिफ्ट में पेपर सुबह 9.45 से दोपहर 1.00 के बीच लिया गया, जबकि शिफ्ट का एग्जाम टाइम दोपहर 2.00 से शाम 5.15 बजे तक था. फर्स्ट शिफ्ट में पेपर 1 हिंदी, अंग्रेजी और अतिरिक्त भाषा विषय का एग्जाम था. वहीं सेकंड शिफ्ट में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी.

JAC 8th Result 2025 Kaise Check Kare? (How to Check JAC 8th Result 2025)

  1. Jharkhand Board 8th Class Result चेक के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Click Here for Jac Exam Results सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब 8th Class Result पर प्रेस करें.
  4. फिर For Principal Click Here to Login पर क्लिक करें.
  5. अगले पेज में यूजर नेम और पासवर्ड भरकर Sign In करें.
  6. यहां Download Marksheet पर क्लिक करें.
  7. स्क्रीन पर JAC 8th Result ओपन हो जाएगा.

JAC 8th Class Result 2025 Important Dates

Important Dates
Exam Date 10 March 2025
Result Release Date 20 May 2025

Jharkhand Board 8th Result 2025 Important Links

Important Links
JAC Result Official Website Click Here
JAC 8th Exam 2025 Time Table PDF Download
Class 8th Result 2025 Click Here
Class 9th Result 2025 Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About JAC 8th Result 2025

Q. Jharkhand Board 8th Result 2025 Kab Aayega?

Ans. Jharkhand Board 8th Class Result 20 मई को जारी हो गया है.

Q. Jharkhand Board 8th Result 2025 Official Website Kya Hai?

Ans. JAC 8th Result 2025 Official Website- jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर अपलोड किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *