JEE Main Session 1 Answer Key 2023: जेईई मेन सेशन 1 आंसर की यहां से डाउनलोड करें

By | February 2, 2023

JEE Main Session 1 Answer Key 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आज 2 फरवरी को सेशन 1 की जेईई मुख्य’ परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है. जेईई मेन की प्रोविजनल आंसर की (JEE Main Answer key 2023) एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in रिलीज हुई है. जेईई मेन की ऑफिसियल आंसर की डाउनलोड करने के हमने नीचे दो अलग-अलग डायरेक्ट लिंक दे दिए हैं. अभ्यर्थी लिंक-1 के जरिए एप्लीकेशन और पासवर्ड डालकर और लिंक-2 के जरिए एप्लीकेशन और डेट ऑफ बर्थ डालकर JEE Main Answer Key Download कर सकते है.

JEE Main 2023 Official Answer Key PDF Download Link
Link-1 Application Number And Password Wise
Link-2 Application Number And Date of Birth Wise

जेईई मेंस एग्जाम की ऑफिसियल आंसर की पर यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो, वे 2 फरवरी से 4 फरवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते है. एनटीए ने फिलहाल जेईई मेन 2023 की प्रोविजनल आंसर की रिलीज की है. फाइनल आंसर की अभ्यर्थियों की आपत्तियां लेने के बाद जारी होगी. एनटीए ने जेईई मेंस 2023 के पेपर-1 (B.E./B.Tech), पेपर 2A (B.Arch), पेपर 2B (B.Planning) के लिए आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है.

एनटीए द्वारा सेशन 1 के लिए जेईई की मुख्य परीक्षा 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी.फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक ली गई, जबकि सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित हुई थी.

JEE Main Answer Key Kaise Download Kare (How to Download JEE Mains Answer Key 2023)-

  • सबसे पहले एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर होम पेज पर ‘Candidate Activity’ सेक्शन में ‘JEE Main Session 1 (2023) – Answer Key Challenge’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अगले पेज में ‘Through Application Number and Password’ और ‘Through Application Number and Date of Birth’ दो ऑप्शन दिए हुए हैं. इनमें से किसी एक ऑप्शन का चयन करें.
  • पहले ऑप्शन ‘Through Application Number and Password’ का चयन करते हैं तो Application Number, Password और Security Pin (कैप्चा कोड) डालकर ‘Sign in‘ करें.
    और यदि दूसरे ऑप्शन ‘Through Application Number and Date of Birth’ का चयन करते हैं, तो Application Number और Date of Birth डालने के बाद Security Pin (कैप्चा कोड) दर्ज करके ‘Sign in’ करें.
  • Sign in करने के बाद ‘View Question Paper’ पर क्लिक करके Response Sheet डाउनलोड करें और ‘View/Challenge Answer Key’ पर क्लिक करके आंसर की भी डाउनलोड कर लें.
  • अब Response Sheet में आपके द्वारा दिए गए जवाब और उत्तर कुंजी में सही जवाब से मिलान करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *