Mahila Paryavekshak 15 Guna List 2024 PDF Download: राजस्थान महिला प्रयवेक्षक 15 गुना लिस्ट यहां से चेक करें

By | June 5, 2024

Rajasthan Mahila Supervisor 15 Guna List: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आज 5 जून को प्रयवेक्षक (महिला) भर्त्ती की मुख्य परीक्षा हेतु चयनित 15 गुना अभ्यर्थियों की सूची (Mahila Supervisor 15 Times List 2024) जारी कर दी गई है. आरएसएसबी द्वारा भर्ती की 15 गुना लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in और rssb.rajasthan.gov.in पर जारी की गई है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट से 15 गुना अभ्यर्थियों को चयन सूची डाउनलोड कर सकते है. हालांकि Rajasthan Mahila Paryavekshak 15 Guna List चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

Mahila Paryavekshak 15 Guna List 2024 Direct Link

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा प्रयवेक्षक के 209 पदों पर 21 फरवरी से 21 मार्च तक आवेदन मांगे गए थे. इस भर्ती में केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती थी. RSSB के अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार इस भर्ती में कुल 62 हजार महिला अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है. वहीं 15 गुना सूची में करीब 3500 अभ्यर्थियों को 13 जुलाई को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया है.

Mahila Prayavekshak 15 Guna List Kaise Check Kare (How To Check Mahila Supervisor 15 Guna List)

  • महिला सुपरवाइजर 15 गुना लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Latest News सेक्शन में ‘Women Supervisor : Roll no. List of Qualifying candidates for mains exam’ ऑप्शन का चयन करें.
  • अब Mahila Supervisor 15 Guna List PDF डाउनलोड हो जाएगी.
  • पीडीएफ में केवल मुख्य परीक्षा (Main Exam) के लिए चयनित अभ्यर्थियों के CET Exam Roll Number है.

Mahila Prayavekshak 15 Guna List Kab Aayegi

RSSB द्वारा आज 5 जून को महिला प्रयवेक्षक मुख्य परीक्षा हेतु सलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. विभाग आज शाम करीब 6 बजे महिला प्रयवेक्षक की 15 गुना लिस्ट जारी कर दी है. बता दे की आज आज केवल पर्यवेक्षक (महिला) की 15 गुना लिस्ट जारी की जाएगी. वहीं प्रयवेक्षक (महिला अधिकारिता विभाग) की 15 गुना लिस्ट जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

Mahila Prayavekshak Exam Kab Hoga (Mahila Supervisor Exam Date 2024)

RSSB ने इस बर्ष होने वाले सभी एग्जाम की तारीखों का ऐलान 11 मार्च को जारी नोटिफिकेशन में कर दिया था. नोटिफिकेशन के मुताबिक महिला प्रयवेक्षक (Women Supervisor) का एग्जाम 13 जुलाई को करवाया जाएगा.

  • Exam Date : 13 July 2024

Mahila Prayavekshak Recruitment 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 21 February 2024
Online Application Last Date 21 March 2024
15 Guna List Release Date 5 June 2024
Exam Date 13 July 2024

Mahila Prayavekshak Recruitment 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
15 Guna List Click Here
Telegram Channel Join Now

FAQs About Mahila Prayavekshak 15 Guna List 2024

Q. महिला प्रयवेक्षक 15 गुना सूची कब आएगी?

Ans. महिला प्रयवेक्षक 15 गुना सूची आज 5 जून को जारी कर दी गई है.

Q. महिला प्रयवेक्षक 15 गुना लिस्ट कैसे चेक करें?

Ans. महिला प्रयवेक्षक 15 गुना लिस्ट राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in से चेक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *