
MP Abkari Constable Admit Card 2023 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा आबकारी आरक्षक (Excise Constable) का एग्जाम 20 फरवरी से आयोजित किया जाएगा. Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB) ने Excise Constable Exam City जारी कर दी है. वहीं एडमिट कार्ड एग्जाम से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा. एग्जाम सिटी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट- peb.mp.gov.in पर रिलीज की गई हैं. उम्मीदवार अपनी एग्जाम सिटी एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की सहायता से चेक कर सकते हैं. हमनें MP Excise Constable Exam City Check करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया हैं.
MP Abkari Vibhag Constable Exam City 2023 Link
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल 20 फरवरी से आबकारी विभाग की आरक्षक भर्ती का एग्जाम आयोजित करवाएगा. इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु राज्य भर में एग्जाम सेंटर का गठन किया जाना सुनिश्चित किया गया हैं. परीक्षा में नकल रोकने हेतु प्रत्येक एग्जाम हॉल सीसीटीवी ;लगाने के निर्देश भर्ती बोर्ड ने दिए है. भर्ती परीक्षा में भाग लेने हेतु देश भर से 3.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा हैं.
MP Excise Constable Exam City 2023 Kaise Dekhe (How To Check MP Excise Constable Exam City 2023)
- MP Excise Constable Exam City चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- peb.mp.gov.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर Hindi या English को सेलेक्ट कर Admit Card of Excise Constable पर प्रेस करें.
- अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरकर ‘Search’ का बटन दबाएं.
- स्क्रीन पर एग्जाम सिटी ओपन हो जाएगी.
- ‘प्रिंट’ पर प्रेस करकें एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर लें.