MP Forest Guard Result 2023 At esb.mp.gov.in Direct Link एमपी फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट यहां से चेक करें

By | December 11, 2023

MP Forest Guard Result 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर आयोजित हुई वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक की सयुंक्त भर्ती परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर माह में जारी होना प्रस्तावित है. मध्य प्रदेश एंप्लॉय सिलेक्शन बोर्ड (MPESB) की इस कॉमन वैकेंसी का रिजल्ट एमपीईएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर अपलोड किया जाएगा. एमपी फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट समेत विभिन्न पदों की भर्ती के रिजल्ट चेक करने हेतु यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और आधार नंबर की मदद से चेक कर पाएंगे.

MP Forest Guard Result 2023 Direct Link (Available Soon)

एमपी एंप्लॉय सिलेक्शन बोर्ड ने प्रदेश में वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक की संयुक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 मई से 20 जून 2023 के बीच किया था. यह भर्ती परीक्षा ऑनलाइन (CBT) मोड में डबल शिफ्ट में करवाई गई. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा का समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक था, जबकि सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 तक आयोजित की गई.

परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के 1-1 मार्क्स के टोटल 100 प्रश्न पूछे गए, जिसमें सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के 20-20 प्रश्न थे. प्रश्न पत्र हल करने हेतु अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया गया.

एमपी फॉरेस्ट गार्ड चयन प्रक्रिया (MP Forest Guard Selection Process) तीन चरण में संपन्न होगी. प्रथम चरण की लिखित परीक्षा सीबीटी मोड में हो चुकी है. द्वितीय चरण में फिजिकल टेस्ट (MP Forest Guard Physical Test) होगा. फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थी तृतीय चरण में भाग लेंगे, जिसमें दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी. अंत में जिलेवार फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

इस भर्ती के जरिए कुल 2 हजार 145 पद भरे जानें हैं, जिसमें सबसे ज्यादा वनरक्षक के 1 हजार 772 पद भरे जाएंगे. वहीं क्षेत्र रक्षक के 140 पद, जेल प्रहरी के 200 पद और सहायक जेल अधीक्षक के 33 पदों पर भर्ती होनी है.

संयुक्त भर्ती के लिए कैटेगरी वाइज पद आरक्षित किए हुए हैं. इनमें वनरक्षक हेतु जनरल कैटेगरी के लिए 549 पद आरक्षित है. वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए 187, ओबीसी के लिए 426, एससी के लिए 237 और एसटी के लिए 373 पद रिजर्व किए हुए हैं.

इसी प्रकार क्षेत्र रक्षक की भर्ती में जनरल कैटेगरी के लिए 38 पद, ईडब्ल्यूएस हेतु 14, ओबीसी के 38, एससी के 22 और एसटी के 28 पद रिजर्व है. वहीं जेल प्रहरी में 67 पद जनरल के लिए, 07 पद ईडब्ल्यूएस के, 54 पद ओबीसी हेतु, 32 पद एससी के और 40 पद एसटी के लिए निर्धारित किए हुए है. इसके अलावा सहायक जेल अधीक्षक भर्ती में 9 पद जनरल कैटेगरी हेतु, 4 पद ईडब्ल्यूएस के, 14 पद ओबीसी हेतु, 02 पद एससी के और 04 पद एसटी के लिए आरक्षित है.

MP Forest Guard Vacancy 2023 Post Details

Category Forest Guard Kshetra Rakshak Jail Prahari Sahayak Jail Adhikshak
UR 549 38 67 09
EWS 187 14 07 04
OBC 426 38 54 14
SC 237 22 32 02
ST 373 28 40 04
Total Post 1772 140 200 33
Grand Total 2145 Post

MP Forest Guard Result 2023 कैसे चेक करें?

  • MP Forest Guard Result Check करने के लिए अएमपीईएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर ‘English’ या ‘Hindi’ का चयन करें.
  • फिर ‘Results’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • उसके बाद ‘Forest Guard Result 2023 Link‘ पर क्लिक करें.
  • अगले चरण में एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Search’ का बटन दबा दें.
  • MPESB Forest Guard Result 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • MP Forest Guard Result 2023 PDF Download करने के लिए ‘Print’ पर क्लिक करें.

MP Vanrakshak Result 2023 Important Dates

Online Application Date 25 January to 08 February 2023
Exam Date 25 May to 20 June 2023
Admit Card Release Date 18 May 2023
Answer Key Release Date 22 June 2023
Result Release Date Available Soon

MP Vanrakshak Result 2023 Important Links

Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Result Available Soon
Telegram Channel Join Now

Questions About MP Forest Guard Result 2023

Q. MP Forest Guard Result 2023 Kab Aayega?

Ans. एमपी वनरक्षक का रिजल्ट दिसंबर में रिलीज कर दिया जाएगा.

Q. MP Forest Guard Result 2023 Kaise Check Kare?

Ans. एमपी वनरक्षक रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in से चेक कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *