MP Police Constable 2023 Admit Card: मध्य प्रदेश एम्प्लोई सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) द्वारा पुलिस कांस्टेबल (MP Police Constable) भर्ती 2023 का प्रवेश पत्र (MP Police Admit Card) आज 7 अगस्त 2023 को जारी कर दिया गया है. प्रत्येक कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 दिन पहले डाउनलोड कर सकता है. वहीं कैंडिडेट्स को अपने एग्जाम सेंटर की सूचना एडमिट कार्ड में एग्जाम डेट से 2 दिन पहले मिलेगी. एडमिट कार्ड एमपीईएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर रिलीज किया गया है. हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे एमपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.
MP Police Constable Admit Card 2023 Direct Link
एमपी पुलिस कांस्टेबल की एग्जाम डेट सभी कैंडिडेट्स की 7 अगस्त को जारी हो गई है. वहीं एग्जाम सिटी परीक्षा से 7 दिन पूर्व देखने को मिलेगी. एग्जाम डेट और सिटी जिन उम्मीदवारों को देखनी है, वह नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते है.
MP Police Constable Exam Date & City 2023 Direct Link
एमपी पुलिस कांस्टेबल की एग्जाम डेट और सिटी एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ तथा आधार नंबर के जरिए उम्मीदवार देख सकते है. एग्जाम डेट और सिटी स्लिप में परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर, परीक्षा समय और पाली की जानकरी अंकित की गई है.
सूचना: कर्मचारी चयन बोर्ड ने फिलहाल पुलिस कांस्टेबल की एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट जारी की है. एग्जाम सेंटर की सूचना एग्जाम डेट से 2 दिन पहले एडमिट कार्ड में दी जाएगी. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 दिन पहले डाउनलोड कर पाएंगे.
पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा राज्य के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, सागर, सतना, खंडवा, सीधी, बालाघाट और रीवा में होगी. एग्जाम 12 अगस्त से 19 सितंबर 2023 से ऑनलाइन मोड में संचालित होगा. प्रत्येक दिन 2 पाली में एग्जाम का आयोजन होगा. प्रथम पाली का टाइम सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित किया गया है. वहीं दूसरी पाली का समय दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक रहेगा.
Event | 1st Shift | 2nd Shift |
परीक्षा समय | 9.30 AM to 11.30 AM | 2.30 PM to 4.30 PM |
रिपोर्टिंग टाइम | 7.30 AM to 8.30 AM | 12.30 PM to 1.30 PM |
महतवपूर्ण निर्देश पढने का समय | 9.20 AM to 9.30 AM | 2.30 PM to 2.30 PM |
एग्जाम में एमसीक्यू टाइप कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न सही हल करने के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा. गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटने का प्रावधान है. एग्जाम पेपर में सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान के 40 प्रश्न, बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि के 30 प्रश्न और विज्ञान एवं सरल अंक गणित के 30 प्रश्न सम्मिलित होंगे.
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत 7411 पदों को भरा जाएगा. इसमें कांस्टेबल जीडी के 7090 पद है, जबकि कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के 321 पद है. कांस्टेबल जीडी में जनरल हेतु 1915 पद, ईडब्ल्यूएस हेतु 709 पद, ओबीसी हेतु 1914 पद, एससी हेतु 1134 पद और एसटी हेतु 1418 पद आरक्षित है. वहीं कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर में जनरल के लिए 87 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 32 पद, ओबीसी के लिए 87 पद, एससी के लिए 51 पद और एसटी के लिए 64 पद आरक्षित है.
Category | Constable GD | Constable Radio Operator |
UR | 1915 | 87 |
EWS | 709 | 32 |
OBC | 1914 | 87 |
SC | 1134 | 51 |
ST | 1418 | 64 |
Total | 7090 | 321 |
7411 Post |
MP Police Constable Exam 2023 Guideline
- एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवार निर्धारित समय पर रिपोर्टिंग करेंगे. निर्धारित रिपोर्टिंग टाइम के पश्चात आने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में एंट्री नही दी जाएगी.
- एग्जाम दिवस के दिन सेंटर पर अभ्यर्थी का आधार इनेबल्ड बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा. बायोमेट्रिक सत्यापन नही होने पर कैंडिडेट को परीक्षा कक्ष में बैठने नहीं दिया जाएगा.
- बायोमेट्रिक के अलावा उम्मीदवारों को टी.ए.सी. के सेकंड भाग की प्रविष्टियों को भरकर लाना अनिवार्य है.
- अभ्यर्थी को केवल मूल फोटो युक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. पहचान पत्र में मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट इत्यादि में से कोई एक.
- परीक्षा के दौरान वीक्षक के समक्ष अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र में निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अंकित करना होगा.
- एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवार प्रवेश पत्र और एक मूल पहचान पत्र के अलावा साधारण पारदर्शी बॉल पॉइंट पेन, एक पासपोर्ट साइज फोटो, हैण्ड सेनिटाइजर और पानी की बोतल लेकर जा सकते है.
MP Police Constable Exam Date & City 2023 Kaise Check Kare (How To Check MP Police Constable Exam Date & City 2023)
- MP Police Exam Date & City चेक करने के लिए कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर हिंदी या इंग्लिश सेलेक्ट कर MP Police Constable Admit Card पर क्लिक करें.
- अगले पेज में एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Search पर प्रेस कर दें.
- स्क्रीन पर एमपी पुलिस एग्जाम डेट ओपन हो जाएगी. एग्जाम सिटी प्रत्येक उम्मीदवार को परीक्षा से 7 दिन पहले देखने को मिलेगी.
- एग्जाम डेट और सिटी की पीडीएफ उम्मीदवार Print पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.
MP Police Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download MP Police Admit Card 2023)
- MP Police Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर विजिट करें.
- फिर कैंडिडेट हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक का चयन कर आगे बढे.
- अब MP Police Constable Admit Card पर क्लिक कर दें.
- यहां आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालकर सर्च का बटन दबाएं.
- स्क्रीन पर MP Police Admit Card ओपन हो जाएगा.
- Print पर प्रेस करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
MP Police Admit Card 2023 Important Dates
Important Dates | |
Application Start Date | 26-06-2023 |
Application Last Date | 10-07-2023 |
Correction Date | 26 June to 15 July 2023 |
Exam Date | 12 August to 19 September 2023 |
Exam Date & City Release Date | 07-08-2023 |
Admit Card Release Date | 7 Days Before Exam |
MP Police Admit Card 2023 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Exam Date & City | Click Here |
Admit Card | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About MP Police Admit Card 2023
Ans. MP Police Exam Date & City आज 7 अगस्त 2023 को जारी हो गई है.
Ans. MP Police Admit Card परीक्षा से 7 दिन पहले आएगा.
Ans. एमपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड esb.mp.gov.in से डाउनलोड करें.