Navodaya Vidyalaya Admit Card 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा 6th क्लास के आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षा (JNV Class 6 Entrance Exam 2025) का प्रवेश पत्र ((JNV 6th Class Admit Card Entrance Exam) 13 दिसंबर को जारी कर दिया गया है. नवोदय विद्यालय क्लास 6 का एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट-www.navodaya.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते है.
👉 JNV 6th Class Admit Card 2025 Download Link
शैक्षिणक सत्र 2025-26 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. प्रथम चरण की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को और द्वितीय चरण की प्रवेश परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इन दोनों चरण की प्रवेश परीक्षा का समय सुबह 11.30 बजे दोपहर 1.30 बजे तक निर्धारित है. छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. नवोदय विद्यालयों की यह प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर आधारित होगी. प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए A, B, C और D चार विकल्प होंगे. छात्रों को इन चारों विकल्पों में से केवल एक सही विकल्प का चयन करना होगा. सही उत्तर के विकल्प/गोले को नीले-काले बॉल पॉइंट पेन से पूर्णतया भरना है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.25 अंक निर्धारित है. छात्र परीक्षा के प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले स्थान ग्रहण कर लें, अन्यथा परीक्षा से वंचित किया जा सकता है.
प्रथम चरण की 18 जनवरी को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा आंध्रप्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश (दिबांग घाटी और तवांग जिलों को छोड़कर), बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश (चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल, स्पीती और शिमला जिलों को छोड़कर), जम्मू और कश्मीर (केवल जम्मू-1, जम्मू-2 और सांबा के लिए), झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओड़िशा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलन्गाना, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग को छोड़कर), केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादर, नगर हवेली, दमन, दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुदुच्चेरी के लिए है.
वहीं द्वितीय चरण 12 अप्रैल को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा जम्मू और कश्मीर राज्य (जम्मू-1, जम्मू-2 और सांबा को छोड़कर), मेघालय, मिजोरम. नागालैण्ड, सिक्किम और अरुणाचल के दिबांग घाटी और तवांग जिलों में, हिमाचल प्रदेश के चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल, स्पीती और शिमला जिलों में, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह और कारगिल जिले के लिए.
Navodaya Vidyalaya 6th Class Entrance Exam Pattern 2025
JNV 6th Class Admit Card 2025 Kaise Download Kare? (How to Download JNV Admit Card Class 6)
- JNV 6th Class Entrance Exam Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट-www.navodaya.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर Click here to download the admit cards for class VI JNVST 2025 (Summer Bound) के लिंक पर क्लिक करना है.
- उसके बाद Candidate Corner में फिर Click here to download admit cards for Class VI JNVST 2025 (Summer Bound) के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज में Student Login के लिए Registration Number और Date Of Birth दर्ज करके Sign In पर क्लिक कर दें.
- Navodaya Vidyalaya 6th Class Admit Card 2025 स्र्किन पर ओपन हो जाएगा.
- Print के बटन पर प्रेस करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
JNV 6th Class Admission Exam 2025 Important Dates
Important Dates | |
JNV 6th Class Entrance Exam 2025 Application Form Date | 16 July to 07 October 2024 |
JNV 6th Class Entrance Test 2025 Date | 18 January and 12 April 2025 |
JNV 6th Class Admit Card Release Date | 13 December 2024 |
Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 Admit Card 2025 Important Links
Important Links | |
JNV Official Website | Click Here |
JNV 6th Class Entrance Exam 2025 Notification in Hindi | PDF Download |
JNV 6th Class Entrance Exam Admit Card Download | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About Navodaya Vidyalaya 6th Class Admission Exam Admit Card 2025
Ans. Navodaya Vidyalaya 6th Class Entrance Test Admit Card 13 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है.
Ans. Jawahar Navodaya Vidyalaya Official Website– www.navodaya.gov.in पर कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र अपलोड किए गए हैं.