NEET Result 2024 Download Score Card: नीट यूजी का रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें

By | June 5, 2024

NEET UG Score card 2024 Download: एनटीए द्वारा नीट यूजी रिजल्ट आज 04 जून को जारी कर दिया गया है. नीट का रिजल्ट (NEET UG Result 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- exams.nta.ac.in/NEET/ पर अपलोड किया गया है. NEE Score Card 2024 Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

NEE UG Score Card 2024 Download Link

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEE UG 2024) का आयोजन 05 मई, रविवार को ऑफलाइन ओएमआर शीट आधारित किया गया था. नीट यूजी का यह एग्जाम सभी जगह एक ही शिफ्ट में दोपहर 2.00 बजे शाम 5.20 बजे के बीच लिया जाएगा. इस बार नीट यूजी एग्जाम में 24 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. नीट 2024 का आयोजन कुल 571 शहरों शहरों में 4750 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया, जिसमें भारत के अलावा अन्य देशों के 14 शहर शामिल थे.

नीट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की गत 29 मई को रिलीज कर दी गई थी. ऑफिसियल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने हेतु एनटीए ने अभ्यर्थियों को 29 मई से 31 मई तक तीन दिन का समय भी दिया था. ऑनलाइन आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न और प्रति उत्तर की 200/- रुपए फीस निर्धारित थी. प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद एनटीए ने अब रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी 04 जून को जारी कर दी है.

NEET Result Kaise Check Kare? (How to Check NEET Result 2024)

  • NEET UG Result Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Latest News’ सेक्शन में ‘Click Here for Score Card’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद ‘Click here for NEET 2024 Score Card’ पर प्रेस करें.
  • अब एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर ‘Submit’ पर क्लिक कर दें.
  • NEET Exam Result 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • ‘Print’ के बटन पर क्लिक करके NEET UG Score card 2024 Download कर सकते है.

NEET 2024 Category Wise Counselling Cut Off

एनटीए ने नीट रिजल्ट के साथ काउंसलिंग के लिए कैटेगरी वाइज कट ऑफ जारी की है. नीट 2024 के लिए यह कट ऑफ नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC), डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) और नेशनल कमीशन ऑफ इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिकल (NCISM) द्वारा निर्धारित की गई है. रिजल्ट के बाद अब काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. NEET Counselling 2024 में सभी अभ्यर्थी जिन्होंने कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे आवेदन कर पाएंगे. काउंसलिंग आवेदन प्रक्रिया (Counselling Registration Process) समाप्त होने के बाद नेशनल मेडिकल द्वारा कैंडिडेट्स को अंको के अनुसार एमबीबीएस और बीडीएस के कॉलेज आवंटित किए जाएंगे.

Category Cut Off PercentileCut Off ScoreNo. of Candidates
UR/EWS50th Percentile720-16411,65,904
OBC40th Percentile163-1291,00,769
SC40th Percentile163-12934,326
ST40th Percentile163-12914,778

NEET UG 2024 Result Important Dates

Important Dates
Application Form Start 09 February 2024
Application Form Last Date 16 March 2024
Exam City Release Date 24 April 2024
Admit Card Release Date 01 May 2024
Exam Date 05 May 2024
Provisional Answer Key 2024 Release Date 29 May 2024
Answer Key 2024 Challenge Date 29 May to 31 May 2024
Final Answer Key 2024 Release Date 04 June 2024
Neet Result 2024 Release Date 04 June 2024

NEET UG Exam Result 2024 Important Links

Important Links
NEET UG Result 2024 Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
NEET UG Final Answer Key 2024 Download PDF Download
NEET 2024 Score Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About NEET UG 2024 Result

Q. NEET Result 2024 Kab Aayega?

Ans. NEET Exam Result 04 जून को जारी कर दिया गया है.

Q. NEET UG Result 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. NTA NEET Result 2024 Official Website- exams.nta.ac.in/NEET/ पर रिलीज किया गया है.

Q. NEET Score Card 2024 Download Kaise Kare?

Ans. NEET UG Score Card 2024 Download यहां दिए लिंक से करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *