NEET UG Answer Key 2023 Released: नीट आंसर की इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें

By | June 4, 2023

NEET Answer Key 2023: नीट यूजी आंसर की रिलीज होने का इंतजार खत्म हुआ. नीट यूजी एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों का एक ही सवाल था कि एग्जाम हो गया अब नीट आंसर की कब आएगी ? आपको जानकारी दें दें कि एनटीए द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेज्युएट की आंसर की (NEET UG Answer Key 2023) 04 जून को जारी कर दी गई है. ऑफिसियल आंसर की और रिस्पांस शीट एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर अपलोड है. NEET Answer Key और Response Sheet Download करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी NEET UG Answer Key डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

NEET Answer Key 2023 Direct Link

NEET UG Answer Key Challenge Date: एनटीए ने NEET UG Official Answer Key 2023 रिलीज करके अभ्यर्थियों को ऑफिसियल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 06 जून तक दो दिन का समय दिया है. जिन अभ्यर्थियों को ऑफिसियल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करवानी होगी, वे अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकते है. इसके लिए उन्हें प्रति प्रश्न और प्रति उत्तर की निर्धारित शुल्क 200/- रुपए जमा करवानी जरुरी है. अभ्यर्थियों की आपत्तियां दर्ज होने के बाद एटीए नीट एग्जाम की फाइनल आंसर की जारी करेगा.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी का एग्जाम एक मणिपुर राज्य को छोड़कर देश के सभी राज्यों में 07 मई 2023 को आयोजित करवा लिया था. मणिपुर में यह एग्जाम 03 और 05 जून को आयोजित किया गया. नीट का यह एग्जाम भारत के अलावा अन्य देशों के 14 शहरों में भी करवाया गया. इस साल कुल 20 लाख 87 हजार 449 अभ्यर्थियों ने नीट यूजी का एग्जाम दिया है.

नीट एग्जाम में कुल 720 अंकों का पेपर था. जिसमें Part-A और Part-B में 200 प्रश्न दिए गए. Part-A में फिजिक्स के 35 प्रश्न एवं केमिस्ट्री के 35 प्रश्न थे, जबकि बायोलॉजी के 70 प्रश्न पूछे गए. Part-A के सभी प्रश्नों के उत्तर देने अनिवार्य थे. वहीं Part-B में फिजिक्स और केमिस्ट्री के 15-15 प्रश्न में से 10-10 प्रश्न के उत्तर देने थे और बायोलॉजी के 30 प्रश्न में से 20 प्रश्न हल करने थे.

NEET Answer Key Kaise Dekhe? (How to Check NEET Answer Key 2023)

  • NEET Answer Key Download करने के लिए NTA की ऑफिसियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर ‘Candidate Activity‘ सेक्शन में NEET (UG) Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एप्लीकेशन नंबर, डेड ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालें.
  • उसके बाद ‘Download Answer Key’ पर क्लिक कर दें.
  • NEET Answer Key 2023 Download हो जाएगी.

NEET UG Exam 2023 Important Dates

Online Form Date 06 March to 13 April 2023
Exam Date 07 May & 03, 05 June 2023
Exam City Release Date 30 April 2023
Admit Card Release Date 04 May 2023
Answer Key Release Date 04 June 2023
Answer Key Challenge Date 04 to 06 June 2023

NEET UG Exam 2023 Important Links

Official Website Click Here
Official Notification Download PDF
Answer Key Download Link-1
Link-2
Answer key Notice PDF Download
Telegram Channel Click Here

FAQs NEET UG Answer Key 2023

Q. NEET Answer Key 2023 Release Date Kya Hai ?

Ans. नीट परीक्षा की उत्तर कुंजी 04 जून को रिलीज कर दी गई है.

Q. NEET UG Answer Key 2023 Kaise Download Kare ?

Ans. नीट परीक्षा की आंसर-की एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in से या फिर यहां दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *