NTA JEE Mains 2024 Session-1 Online Registration: सेशन-1 हेतु जेईई मेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन डिटेल्स चेक करें

By | November 5, 2023

JEE Mains 2024 Session-1 Online Registration Form Direct Link: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा JEE Mains Session 1 हेतु ऑनलाइन फॉर्म शुरू कर दिए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 30 नवंबर तक जेईई मेंस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म JEE Main की ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in से भर सकते है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हमने यहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का लिंक दे दिया है. साथ ही इस एग्जाम के लिए एज्युकेशन क्वालिफिकेशन, आयु सीमा, एग्जाम सिलेबस, एग्जाम डेट समेत संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा/Joint Entrance Examination (JEE Main) उन अभ्यर्थियों के लिए है, जोकि 12वीं या समकक्ष पास करने के बाद इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते है. जेईई मेंस में दो तरह के पेपर होते हैं. पेपर-1 (बी.ई./बी.टेक.) एनआईटी, आईआईआईटी, अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में तथा भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा वित्तपोषित/मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (बी.ई/बी.टेक) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. यह जेईई (एडवांस्ड) के लिए पात्रता परीक्षा भी है, जो आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. वहीं पेपर-2 देश में बी. आर्क और बी. प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.

जेईई की इस मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों को कुल 13 भाषाओं में प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जाते हैं, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलगु एवं उर्दू भाषा में प्रश्न पत्र शामिल होते हैं. यह परीक्षा एक साल में दो सत्र में आयोजित करवाई जाती है. जिसमें पहला सत्र जनवरी में और दूसरा सत्र अप्रैल माह में आयोजित किया जाता है.

प्रथम सत्र की जेईई मुख्य परीक्षा 24 जनवरी से 01 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑनलाइन (CBT) मोड में दो शिफ्ट में होंगी. फर्स्ट शिफ्ट का पेपर सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक लिया जाएगा, जबकि सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित होगी.

JEE Main 2024 Overview
Organization Board National Testing Agency (NTA)
Name Of Exam JEE Mains 2024
Application Last Date 30 November 2023
Application Mode Online
Fee Payment Mode Online
Exam Mode Computer Based Test(CBT)Mode
Official Website jeemain.nta.ac.in
Telegram Channel Join Now

JEE Mains 2024 Session-1 Important Dates

Online Application Form Start Date 01 November 2023
Online Application Form Last Date 30 November 2023
Exam Date 24 January to 01 February 2024
Exam City Release Date Second Week January 2024
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Answer Key Release Date First Week February 2024
Result Release Date 12 February 2024

JEE Mains 2024 Application Fee

Paper Category Male (Fee-Rupees) Female (Fee-Rupees)
Paper 1: B.E./B.Tech, Paper 2A B.Arch, Paper-2B: B.Planning General 1000/- 800/-
Gen-EWS/ OBC(NCL) 900/- 800/-
SC/ST/PwD 500/- 500/-
Paper Category Male (Fee-Rupees) Female (Fee-Rupees)
Paper 1: B.E./B.Tech and Paper 2A: B.Arch Paper 1 B.E./B.Tech and Paper 2B B.Planning Paper 1: B.E./B.Tech, Paper 2A: B.Arch and Paper 2B B.Planning Paper 2A: B.Arch and Paper 2B : B.Planning General/Gen-EWS/ OBC(NCL) 2000/- 1600/-
SC/ST/PwD 1000/- 1000/-

JEE Mains 2024 Education Qualification

जेईई मेंस सेशन 1 2024 का आवेदन फॉर्म विज्ञान (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित) वर्ग से 12वीं पास उम्मीदवार भर सकते है. उम्मीदवार के 12वीं में गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय अनिवार्य रूप से होने चाहिए.

  • Education Qualification: 12th Pass with Physics, Chemistry and Maths

JEE Mains Session I 2024: के लिए रजिस्ट्रेशन ऐसे करें-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर JEE (Main) 2024 Registration Open के लिंक को प्रेस करें.
  3. अगले पेज में रजिस्ट्रेशन करके ‘Login’ करें.
  4. अब बेसिक जानकारी को भरकर Next करें.
  5. फिर फोटो, सिग्नेचर इत्यादि स्कैन कर अपलोड करें.
  6. अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

JEE Mains 2024 Session-1 Important Links

JEE Main Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Short Notice In Hindi PDF Download
Short Notice In English PDF Download
JEE Main Syllabus 2024 PDF Download
Online Application Click Here

Questions About JEE Mains 2024 Session 1

Q. JEE Mains Session 1 Form Date Kya Hai?

Ans. JEE Mains Session 1 Form Date 1 नवंबर से 30 नवंबर 2023 है.

Q. JEE Mains Session 1 Exam Date 2024 Kya Hai?

Ans. JEE Mains Session 1 Exam Date 24 जनवरी से 1 फरवरी 2023 तय की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *