PTET 2 Year College Allotment List 2023 Out: दो वर्षीय पीटीईटी कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट यहां से चेक करें

By | July 30, 2023

Rajasthan 2 Year PTET Counselling Result 2023: दो वर्षीय पीटीईटी कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट आज 30 जुलाई को जारी कर दिया गया है. पीटीईटी कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट (2 Year PTET College Allotment List 2023) ऑफिसियल वेबसाइट- ptetggtu.com पर अपलोड की गई है. कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. कैंडिडेट्स रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी और डेट ऑफ बर्थ की मदद से कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते है.

2 Year PTET Counselling Result 2023 Check Link

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा, राजस्थान (GGTU) द्वारा आज 30 जुलाई को दो वर्षीय बीएड कोर्सेज के लिए कॉलेज आवंटित की फर्स्ट लिस्ट जारी की गई है. इससे पहले 28 जुलाई को चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए. बीएड और बीएसी. बीएड कोर्सेज के लिए कॉलेज आवंटन की फर्स्ट लिस्ट जारी कर दी गई थी.

कॉलेज अलॉटमेंट के बाद अब कैंडिडेट्स को कॉलेज एडमिशन हेतु 02 अगस्त तक 22000/- रुपए फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी. यदि किसी अभ्यर्थी को अपनी पसंद की कॉलेज अलॉटमेंट नहीं हुई है, तो वह अपवर्ड मूवमेंट के जरिए कॉलेज बदल सकता है. अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई से 04 अगस्त तक कर सकेंगे. अपवर्ड मूवमेंट की प्रकिया पूरी होने के पश्चात 08 अगस्त को कैंडिडेट्स को पसंद की कॉलेज अलॉटमेंट कर दी जाएगी. इसके बाद अभ्यर्थी 09 अगस्त से 12 अगस्त के बीच आवंटित कॉलेज में अपनी रिपोर्टिंग करवा सकेंगे.

नोट: कॉलेज अलॉटमेंट की फर्स्ट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम नहीं है, तो ऐसे अभ्यर्थियों का नाम सेकंड या फिर थर्ड लिस्ट में दिया जाएगा. अभी कॉलेज अलॉटमेंट की सेकंड और थर्ड लिस्ट जारी होनी शेष है.

जीजीटीयू ने राज्य में चार वर्षीय संयुक्त बीए. बीएड और बीएसी. बीएड और दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम हेतु पीटेट परीक्षा (PTET 2023) का आयोजन 21 मई को किया था. परीक्षा का समय सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे बीच निर्धारित किया था. इस साल पीटेट परीक्षा के लिए 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 4 लाख 18 हजार 36 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. पीटीईटी का रिजल्ट 22 जून को जारी होने के बाद 25 जून से 17 जुलाई तक काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया. ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की 5000/- रुपए फीस तय की गई थी.

PTET College Allotment Letar Kaise Download Kare? (How to Download PTET College Allotment Letar 2023)

  • PTET College Allotment List Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- ptetggtu.com पर जाएं.
  • होम पेज पर B.Ed. 2 Year Course का ऑप्शन सिलेक्ट करें
  • उसके बाद Print Allotment Letter पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी, डेट ऑफ बर्थ डालकर पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करके ‘Login’ करें.
  • अब Print Allotment Letter पर क्लिक कर दें.
  • PTET College Allotment Letter स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे Click Here to Print पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

PTET Counselling Result 2023 Important Dates

Important Dates
Counselling Registration And Fee Submission Date 25 June to 17 July 2023
College Choice Filling Date 04 July to 20 July 2023
2 Year PTET College Allotment Release Date 30 July 2023
4 Year PTET College Allotment Release Date 28 July 2023
First Counselling Admission Fee Submission Date 28 July 2023
Reporting in College After Counselling 29 July to 03 August 2023
Apply for Upward Movement After College Reporting 30 July to 04 August 2023
Collge Allotment After Upward Movement: 08 August 2023
Reporting in College After Upward Movement and Waiting Students 09 August to 12 09 August 2023

PTET Counselling Result 2023 Important Links

Important Links
PTET Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Counselling Schedule PDF Download
2 Year PTET College Allotment List Check Click Here
4 Year PTET College Allotment List Check Click Here
Telegram Channel Join Now

FAQs PTET 2 Year College Allotment List 2023

Q. PTET College Allotment List 2023 Kab Jari Hogi?

Ans. दो वर्षीय बीएड कोर्सेज के लिए कॉलेज आवंटित की फर्स्ट लिस्ट आज 30 जुलाई को जारी कर दी गई है.

Q. PTET College Allotment List Kaise Check Kare?

Ans. पीटीईटी कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट- ptetggtu.com से चेक कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *