
PSEB 10th Result 2025: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा 10th क्लास का रिजल्ट 16 मई को दोपहर 3.30 बजे जारी कर दिया गया है. पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Punjab Matric Result 2025) पीएसईबी की ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in पर अपलोड किया गया है. रिजल्ट PSEB 10th Result Check करने के लिए लिंक नीचे दे दिया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट रोल नंबर से चेक कर सकते है.
पंजाब बोर्ड ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा (PSEB 10th Board Exam) का आयोजन 10 मार्च से 04 अप्रैल तक किया था. परीक्षा का समय सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक रखा गया था. गत साल पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 97.54 फीसदी दर्ज किया गया था. 10वीं में 98.46% छात्राएं और 96.73% छात्र पास हुए. 10th क्लास एग्जाम में कुल 02 लाख 81 हजार 327 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से 02 लाख 74 हजार 400 छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास हुए. वहीं 6 हजार 171 छात्र-छात्राओं को सप्लीमेंट्री दी गई. परीक्षा में 653 छात्रों को फेल किया गया और 103 छात्रों का रिजल्ट रोका गया था.
PSEB 10th Class Result 2025 Passing Marks
पंजाब बोर्ड 10th एग्जाम में यदि कोई छात्र एक या दो विषय में 33% से कम अंक हासिल करता है, तो उन्हें दुबारा सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी. वहीं जो छात्र तीन या इससे अधिक विषय में 33 फीसदी से कम अंक प्राप्त करता है, तो ऐसे छात्र को बोर्ड द्वारा अनुत्तीर्ण माना जाता है.
Punjab10th Board Result 2025 Overview
Board Name | Punjab School Education Board (PSEB) |
Exam Name | Matriculation (X) Annual Examination 2025 |
Result Name | Matriculation Examination Result March 2025 |
Result Mode | Online |
Official Website | pseb.ac.in |
PSEB 10th Result 2025 Kaise Check Kare? (How to Check PSEB 10th Result 2025)
- Punjab Board Class 10th Result चेक करने के लिए pseb.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर Results सेक्शन को सिलेक्ट करें. ‘
- उसके बाद अगले पेज में ‘Matriculation Examination Result March 2025‘ के लिंक पर क्लिक करें.
- अब Roll Number या Name डालकर ‘Find Result‘ का बटन दबा दें.
- Punjab Board 10th Result 2025 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
- Print के बटन को प्रेस करके PSEB 10th Class Marksheet Download कर सकते है.
Punjab Board 10th Result 2025 Important Dates
Important Dates | |
Exam Date | 10 March to 04 April 2025 |
Result Date | 16 May 2025 |
PSEB 10th Result 2025 Important Links
Important Links | |
Punjab Board Official Website | Click Here |
10th Cass Result 2025 PSEB | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Question About Punjab Board Matric Result 2025 (PSEB Class 10th Result 2025)
Ans. Punjab 10th Class Result 16 मई को रिलीज कर दिया गया है.
Ans. Punjab 10th Class Result 2025 Official Website से या फिर यहां दिए लिंक से चेक कर सकते है.
Ans. PSEB 10th Result 2025 Official Website – pseb.ac.in पर अपलोड किया गया है.