Punjab Board 5th Class Result 2025: पंजाब बोर्ड 5वीं का रिजल्ट यहां से चेक करें

By | April 9, 2025

Punjab Board 5th Class Result 2025: पंजाब बोर्ड 5वीं का रिजल्ट 08 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. Punjab Board 5th Result 2025 Official Website-pseb.ac.in पर अपलोड किया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए हमने नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट रोल नंबर या नाम से चेक कर सकते हैं.

👉 PSEB 5th Result 2025 Direct LinkAvailable Soon

पंजाब पांचवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 2 लाख 99 हजार 204 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इस बार 5वीं बोर्ड का रिजल्ट 99.54% दर्ज हुआ है. सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 99.56% और प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत 99.50% रहा. पंजाब बोर्ड द्वारा 5वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 07 मार्च से 13 मार्च के बीच आयोजित करवाई गई थीं. इस बार पंजाब बोर्ड 5वीं की वार्षिक परीक्षा में कुल 3 लाख 575 छात्र शामिल हुए, जिसमें सरकारी स्कूलों के 1 लाख 95 हजार 582 और प्राइवेट स्कूलों के 1 लाख 4 हजार 993 छात्र-छात्राएं थे.

विवरणसरकारी स्कूलप्राइवेट स्कूलकुल
टोटल स्टूडेंट्स1,95,5821,04,9933,00,575
पास स्टूडेंट्स1,94,7401,04,4642,99,204
पास प्रतिशत99.56%99.50%99.54%

PSEB 5th Result 2025 Kaise Check Kare? (How to Check PSEB 5th Class Result 2025)

  1. पंजाब बोर्ड 5th क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in पर जाना होगा.
  2. फिर होम पेज पर ‘Results‘ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  3. उसके बाद अगले पेज में ‘Primary Examination Result March 2025‘ के लिंक पर क्लिक करें.
  4. अब अभ्यर्थी अपना रोल नंबर या फिर नाम दर्ज करके ‘Find Results‘ पर क्लिक कर दें.
  5. Punjab Board Class 5th Result ओपन हो जाएगा. ई-मार्कशीट प्रिंट करने के लिए Print का बटन दबाकर प्रिंटआउट निकाल सकते है.

Punjab Board 5th Class Result 2025 Important Dates

Important Dates
Exam Date 07 March to 13 March 2025
Result Release Date 08 April 2025

PSEB 5th Class Result 2025 Important Links

Important Links
PSEB Official Website Click Here
Result Check Available Soon
Telegram Channel Join Now

Questions About Punjab Board 5th Result 2025

Q. Punjab Board 5th Result 2025 Kab Aayega?

Ans. Punjab 5th Class Result 08 अप्रैल को जारी कर दिया गया है.

Q. PSEB 5th Class Result 2025 Official Website Kya Hai?

Ans. Punjab Board 5th Class Result 2025 Official Website-pseb.ac.in पर अपलोड किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *